विभागीय बीएड एमएड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Departmental BEd. MEd.Online Form 2024

Departmental BEd. MEd.Online Form , Departmental BEd ke liye aavedan kaise karen,Vibhagiya BEd MEd online form .विभागीय बी.एड. के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी प्राप्त करें | How To Apply Departmental B.ed Form Online :  


Hello फ्रेंड्स नमस्कार onlinebharo.com में आपका स्वागत है। आज का पोस्ट उन सभी शिक्षक साथियों के लिए महत्वपूर्ण है जो शासकीय स्कूल में पदस्थ है। फ्रेंड्स आज आपको विभागीय बीएड की ऑनलाइन आवेदन के बारे में बताने वाले है। यहाँ आपको ऑनलाइन  आवेदन करने के सभी स्टेप विस्तार से बताया गया है। पूरी जानकारी के लिए अंत तक जरूर पढ़ें।

विभागीय BEd के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आर्टिकल विभागीय BEd ,MEd के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
विभाग शिक्षा विभाग छग शासन
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि 01 . 08 . 2024
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 07 . 08 . 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट scert.cg.gov.in
विभागीय विज्ञापन Click For Download
होम पेज के लिए यहाँ क्लिक करें

राज्य के शासकीय स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए शासन द्वारा विभागीय बीएड के लिए आवेदन मंगाए जाते है इस क्रम में बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको  SCERT के वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय बहुत सावधानी के साथ फार्म भरना है यदि कोई भी गलत जानकारी अपलोड हो गया तो आपका फार्म निरस्त हो जायेगा।

आपको फार्म भरने के सभी स्टेप की  अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। आपको आज  के इस  आर्टिकल में विभागीय बीएड के लिए फार्म भरने के सारे स्टेप बताया जायेगा जिससे आप  बिना किसी गलती से फार्म आसानी से भर सकते है।  इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ सामान्य जानकारी होनी  चाहिए ; जैसे

  • फार्म भरने के प्रारंभिक और अंतिम तिथि
  • फार्म के किये आवश्यक दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फोटो का साइज और फार्मेट
  • स्केन किया हुआ  डाकुमेंट आदि

 तो चलिए दोस्तों बताते है आप विभागीय बीएड के लिए आनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है। 

विभागीय बीएड-एमएड ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

STEP 1 सबसे पहले आपको SCERT के वेबसाइट 👉 http://scert.cg.gov.in/  में जाना है।  इस लिंक से आप सीधे SCERT के मेन पेज में जा सकते है।

STEP 2 अब आपको SCERT के मेन पेज में लेफ्ट साइड में जाना है वहा से आपको दिए गए विकल्प का चयन करना है। आपके मदद के लिए  स्क्रीन शॉट नीचे दिया गया है।

STEP 3 अब आपके सामने एक नया  पेज खुलेगा जिसमे आप Apply Online for B.Ed. Departmental  2023-25  को सलेक्ट कीजिये।आप इस पेज से विभागीय विज्ञापन भी डाउनलोड कर सकते है। 

ये आर्टिकल भी जरूर पढ़ें

नवोदय विद्यालय रिजल्ट जारी -यहाँ से देखें चयन सूचि

छग शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) e-Certificate यहाँ से डाउनलोड करेँ

STEP 4 जैसे ही आप स्टेप 3 में बताये अनुसार Apply Online For B.Ed.Departmental 2023-25 पर टैप  करेंगे नए पेज में कई विकल्प दिए  गए है यहाँ आपको  APPLY FOR BED 2023  का चयन करना है।जैसा की नीचे चित्र में समझाया गया है।

STEP 5 जब आप APPLY FOR BED 2023  को क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे महत्वपूर्ण निर्देश लिखा हुआ रहेगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक पढ़ लेना है और इसी पेज में आप अपने जाति  वर्ग का भी चयन करना है साथ ही स्नातक या स्नातकोत्तर का प्रतिशत  दिए गए जगह में भर दीजिये और इस पेज से ही आप अनापत्ति प्रमाणपत्र भी डाऊनलोड कर सकते है। और ये सब कर लेने के बाद COUNTINUE पर क्लिक कर दीजिये।

STEP 6 अनापत्ति प्रमाण पत्र आपको अपने विभागीय अधिकारी जैसे BEO DEO या CEO से एक अनापत्ति प्रमाण  पत्र जारी कराना है जिसका फार्मेट निचे दिया जा रहा है इसमें आप अपना सामान्य जानकारी भरकर विगगीय अधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर उस फार्म का स्कैन करके रख लीजिये आगे ऐसे अपलोड करना पड़ेगा।

STEP 7 इस स्टेप में आपके सामने आवेदन फार्म ओपन हो जायेगा जिसमे 5 पद है। इस आवेदन फार्म में जब आप एक पेज की जानकारी सफलता पूर्वक भर लेते है तो ही अगला पेज खुलेगा।

STEP 8 PERSONAL यहाँ आपको अपना पर्सनल जानकारी भरना है और जो अनापत्ति प्रमाणपत्र की स्कैन करके अपलोड भी करना है।  ध्यान रखे फोटो जो आप स्कैन किये है वह JPG/JPEG फार्मेट में हो और उसका साइज अधिकतम 1 MB  होनी चाहिए ।

👉फोटो या डाकुमेंट की साइज को काम करने के आसान तरीके ये है। 


इसके आगे आपको इसी पेज में लॉगिन जानकारी भी भरना है जिसमे आप पासवर्ड डालकर सिक्युरिटी प्रश्न सलेक्ट करके उसका आंसर भी भर देना है फिर दिए गए कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भर कर  REGESTER बटन पर क्लिक कर दीजिये।जिससे आपको नया पेज मिलेगा जिसमे NEXT को क्लिक करना है। 

STEP 9 INSTITUTION फार्म के इस भाग में आपको अपने संस्था एवं नियुक्ति की जानकारी देना है और पूरा जानकारी भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है।

STEP 10 EDUCATIONAL इस भाग में आपको अपने एडुकेशन की जानकारी भरना है जैसे डिग्री ,युनिवर्सिटी ,पूर्णांक प्राप्तांक और उत्तीर्ण वर्ष ,ये सब भरने के बाद SAVE बटन को क्लिक कर दीजिये जिससे आपका यहाँ तक डाटा SAVE हो जायेगा।

STEP 11PHOTO यहाँ पर आपको अपना नया पासपोर्ट साइज का फोटो स्कैन करके अपलोड करना है जिसकी साइज 80 KB से ज्यादा न हो।फाइल सलेक्ट करने के बाद  UPLODE बटन को क्लिक कर देना है।

STEP 12 PREVEW अब आपका फार्म पूरा भर गया होगा और  आपका पूरा  विवरण जो आप भरे है वह दिखाई देगा जिसे आप सावधानी पूर्वक चेक कर ले और CONFIRMSUBMITAPPLICATION को क्लिक करें।

जिससे आपको फार्म का प्रिव्यू दिखाई देगा जिसे आप प्रिंट आउट करके संबधित महाविद्यालय में सम्पूर्ण जानकारी के साथ जमा कर सकते है। इस प्रकार आपका फार्म सफलतापूर्वक अपलोड और ऑनलाइन हो जायेगा।


यहाँ से भरें ऑनलाइन बीएड फार्म 👉 Start Online Form B.Ed  

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको विभागीय बीएड 2023-25 का ऑनलाइन फार्म भरने के सभी स्टेप विस्तार पूर्वक बताया गया है उम्मीद  इससे काफी मदद मिलेगी। आप अन्य ऑनलाइन संबधी जानकारी के लिए इस लिंक www.onlinebharo.com पर जाकर देख सकते है।

निष्कर्ष :- आज के आर्टिकल में विभागीय बीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के सभी स्टेप की जानकारी बताया गया है। फ्रेंड्स जैसे की आपको पता ही होगा यदि आप स्वयं के खर्च पर बीएड या डीएड करते है तो आपको लगभग 2 लाख या इससे ज्यादा भी खर्च हो सकता है। 

यदि आपका चयन विभागीय बीएड के लिए हो जाता है तो आपको खर्च कम आएगा । चयन होने के बाद आपको नियमित कालेज जाना होता है। स्कूल जाने की आवश्यकता भी नहीं  और आपको पूरा वेतन भी मिलता रहेगा। 


तो  फ्रेंड्स ये महत्वपूर्ण जानकारी निश्चित ही आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। आप ये जानकारी अन्य लोगों में भी शेयर करके उनकी मदद करें।। धन्यवाद।।

ये आर्टिकल भी पढ़ें

शिक्षकों के वेतनमान और ग्रेड पे की जानकारी देखें

इंक्रीमेंट जुड़ने के बाद वेतन की गणना ऐसे करें

Leave a Comment