इंक्रीमेंट जुड़ने के बाद शिक्षकों को मिलने वाली वेतन और कटौती की पूरी जानकारी -42% DA के साथ | Increment Added In Teachers Salary – How To Calculate

वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) की पूरी जानकारी देखें – Increment 2023 : राज्य शासन के कर्मचारियों के वेतन में प्रतिवर्ष वेतन वृद्धि जोड़ी जाती है ,ये वेतन वृद्धि वर्ष में एक बार जुड़ती है। इससे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होती है। इस वर्ष भी  शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के वेतन में इंक्रीमेंट जुड़ेगा। आपका वेतन वृद्धि कब और कितना जुड़ेगा ,जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

शिक्षकों के वेतन वृद्धि की बात  करें तो  शिक्षकों की वेतन वृद्धि जुलाई  2023 के वेतन में जोड़ी जाएगी । और जिनकी नियुक्ति जुलाई के पहले हुआ है उनका वेतन वृद्धि जनवरी 2024 में लगेगा। चलिए आपको वेतन वृद्धि होने से आपके वेतन में कितनी बढ़ोत्तरी होगी और वेतन से कटौती कितनी होगी इसकी पूरी जानकारी बताते है।

सहायक शिक्षक(LB)की वेतन वृद्धि और वेतन Astt. Teacher (LB) Increment And Salary 

सहायक शिक्षकों की वेतन की बात करें तो न्यूनतम मूल वेतन 25300 है। वेतन वृद्धि के बाद इस वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाती है। संविलियन के बाद शिक्षक एल बी संवर्ग का वेतन निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार है – मूलवेतन  25300 ,26100,26900,27700,29400,30300,31200,32100,33100,34100 ,35100 ,,,,

ये भी पढ़ें  – सहायक शिक्षक से शिक्षक पद में पदोन्नति आदेश -संभागवार लिस्ट देखें  

मूलवेतन के आधार पर वेतन वृद्धि कितना होगा इसे जानने के लिए हम किसी एक वेतन का चयन करेंगे। चलिए उदाहरण  मूलवेतन 32100 को लेते है। इस वेतन पर वेतन वृद्धि होने से कितना वेतन बनेगा।

मूलवेतन 32100 में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 33100 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन  वेतन की गणना इस प्रकार होगी –

33100  का 42 % DA = 13902 /-

गृह भाड़ा (HRA) =1986/-

मेडिकल भत्ता (Medi. All) = 200

अन्य भत्ता (Otr All)= 600 

इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 33100+13902+903+200+600 = 49788/-

वेतन से कटौती 

GIS – 300, 

GPF/DPF (12% Of Basic) -3972

कुल कटौती = 4472

कुल प्राप्त वेतन – 49788-4272 = 45516/-

इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है।

सहायक शिक्षक 38 % DA के साथ वेतन चार्ट डाउनलोड करें 

शिक्षक (LB) की वेतन वृद्धि और वेतन देखें-Teacher (LB) Increment And Salary 

शिक्षक एल बी का मूल वेतन को संविलियन के बाद निर्धारित किया गया है वह इस प्रकार है – 35400,36500,37600,38700,39900,41100,42300,43600,44900,… इसी प्रकार आगे की मूलवेतन वेतन वृद्धि के साथ बढ़ती जाएगी।

शिक्षक एल बी के मूलवेतन 41100 में वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) जुड़ने पर वेतन में होने वाले वृद्धि और कटौती की गणना आपको नीचे बताया गया है।

मूलवेतन 41100  में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 42300 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन  वेतन की गणना इस प्रकार होगी –

42300  का 42 % DA = 17762/-

गृह भाड़ा (HRA) =2466/-

मेडिकल भत्ता (Medi. All) = 200

अन्य भत्ता (Otr All)= 600 

इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 42300+17762+2466+200+600 = 63404/-

वेतन से कटौती 

GIS – 300, 

GPF/DPF(12% Of Basic) -5076

कुल कटौती = 5376

कुल प्राप्त वेतन – 63404- 5376 = 58028/-

इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है।

 शिक्षक 38 % DA के साथ वेतन चार्ट डाउनलोड करें 

व्याख्याता (LB) की वेतन वृद्धि और वेतन – Lecturer (LB) Increment And Salary 

व्याख्याता  एल बी का मूल वेतन को संविलियन के बाद निर्धारित किया गया है वह इस प्रकार है – 38100,39200,40400,41600,42800,44100,45400,46800,48200,…,… इसी प्रकार आगे की मूलवेतन वेतन वृद्धि के साथ बढ़ती जाएगी।

मूलवेतन 44100 में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 45400 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन  वेतन की गणना इस प्रकार होगी –

45400  का 42 % DA = 19068/-

गृह भाड़ा (HRA) = 2724/-

मेडिकल भत्ता (Medi. All) = Not Allow

अन्य भत्ता (Otr All)= 600 

इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 45400+19068+2724+600 = 67792/-

वेतन से कटौती 

GIS – 360, 

GPF/DPF (12% Of Basic) – 5448

कुल कटौती = 5748

कुल प्राप्त वेतन -67792-5748= 61984/-

इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है। आपको बता दें कि  42% महंगाई भत्ता जुलाई 2023 के वेतन में जोड़कर दिया जायेगा।

व्याख्याता  38 % DA के साथ वेतन चार्ट डाउनलोड करें 

ये भी पढ़ें पदोन्नति के बाद कितना वेतन मिलेगा – पूरी गणना देखें  

आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Chanel से भी जुड़ सकते है। Join लिंक नीचे दिया गया है।

Join Whatsapp Group 

Join Telegram Channel 

आज के आर्टिकल में शिक्षकों  के वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) की पूरी जानकारी गणना सहित बताया गया है। वेतनवृद्धि जुड़ने के बाद शिक्षकों को मिलने वाली वेतन और कटौती की पूरी जानकारी – Increment Added In Teachers Salary – How To Calculateउम्मीद करते है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

इंक्रीमेंट सम्बन्धी किसी भी अन्य जानकारी के लिए या अपने वेतन की गणना सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर सेंड कर सकते है। बहुत जल्द ही आपके प्रश्नों का जवाब दिया जायेगा। धन्यवाद

ये महत्वपूर्ण जानकारी भी पढ़ें 

13 thoughts on “इंक्रीमेंट जुड़ने के बाद शिक्षकों को मिलने वाली वेतन और कटौती की पूरी जानकारी -42% DA के साथ | Increment Added In Teachers Salary – How To Calculate”

  1. सर मै व्याख्याता lb इस जुलाई में इंक्रीमेंट लगा मूल वेतन 39200 में बाकी सभी गणना ठीक हुआ है पर मुझे एचआरए ₹952 मिल रहा है क्योंकि मैं 8 वर्ष पूरा करने के बाद संविलियन हुआ है तो hra 1000 से ऊपर होना चाहिए पर हमारे यहां के बाबू 9300 रू का ही 7 परसेंट ले रहे हैं जबकि मेरा 10230 का 7 परसेंट लेना चाहिए ।

    तो मैं जानना चाहता हूं कि क्या मुझे एचआरए सही मिल रहा है या नहीं

    Reply
  2. नहीं सर , अभी वर्तमान में जो HRA दिया जा रहा है वह छठवें वेतन के आधार पर है .यदि सातवें वेतन के मूलवेतन पर दिया जता तो बढ़ता .

    Reply
  3. TILESH SAHU जी वेतन वृध्धि के बारे में आर्टिकल में बताया गया है .और HRA की गणना संविलियन के समय जो छठवां वेतन का मूलवेतन था उसके अनुसार किया गया है ,जो फिक्स है . वेतन वृध्धि के साथ HRA अभी फिलहाल नहीं बढ़ता है .

    Reply

Leave a Comment