वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) की पूरी जानकारी देखें – Increment 2023 : राज्य शासन के कर्मचारियों के वेतन में प्रतिवर्ष वेतन वृद्धि जोड़ी जाती है ,ये वेतन वृद्धि वर्ष में एक बार जुड़ती है। इससे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होती है। इस वर्ष भी शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के वेतन में इंक्रीमेंट जुड़ेगा। आपका वेतन वृद्धि कब और कितना जुड़ेगा ,जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
शिक्षकों के वेतन वृद्धि की बात करें तो शिक्षकों की वेतन वृद्धि जुलाई 2023 के वेतन में जोड़ी जाएगी । और जिनकी नियुक्ति जुलाई के पहले हुआ है उनका वेतन वृद्धि जनवरी 2024 में लगेगा। चलिए आपको वेतन वृद्धि होने से आपके वेतन में कितनी बढ़ोत्तरी होगी और वेतन से कटौती कितनी होगी इसकी पूरी जानकारी बताते है।
सहायक शिक्षक(LB)की वेतन वृद्धि और वेतन Astt. Teacher (LB) Increment And Salary
सहायक शिक्षकों की वेतन की बात करें तो न्यूनतम मूल वेतन 25300 है। वेतन वृद्धि के बाद इस वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाती है। संविलियन के बाद शिक्षक एल बी संवर्ग का वेतन निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार है – मूलवेतन 25300 ,26100,26900,27700,29400,30300,31200,32100,33100,34100 ,35100 ,,,,
ये भी पढ़ें – सहायक शिक्षक से शिक्षक पद में पदोन्नति आदेश -संभागवार लिस्ट देखें
मूलवेतन के आधार पर वेतन वृद्धि कितना होगा इसे जानने के लिए हम किसी एक वेतन का चयन करेंगे। चलिए उदाहरण मूलवेतन 32100 को लेते है। इस वेतन पर वेतन वृद्धि होने से कितना वेतन बनेगा।
मूलवेतन 32100 में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 33100 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन वेतन की गणना इस प्रकार होगी –
33100 का 42 % DA = 13902 /-
गृह भाड़ा (HRA) =1986/-
मेडिकल भत्ता (Medi. All) = 200
अन्य भत्ता (Otr All)= 600
इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 33100+13902+903+200+600 = 49788/-
वेतन से कटौती
GIS – 300,
GPF/DPF (12% Of Basic) -3972
कुल कटौती = 4472
कुल प्राप्त वेतन – 49788-4272 = 45516/-
इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है।
सहायक शिक्षक 38 % DA के साथ वेतन चार्ट डाउनलोड करें
शिक्षक (LB) की वेतन वृद्धि और वेतन देखें-Teacher (LB) Increment And Salary
शिक्षक एल बी का मूल वेतन को संविलियन के बाद निर्धारित किया गया है वह इस प्रकार है – 35400,36500,37600,38700,39900,41100,42300,43600,44900,… इसी प्रकार आगे की मूलवेतन वेतन वृद्धि के साथ बढ़ती जाएगी।
शिक्षक एल बी के मूलवेतन 41100 में वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) जुड़ने पर वेतन में होने वाले वृद्धि और कटौती की गणना आपको नीचे बताया गया है।
मूलवेतन 41100 में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 42300 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन वेतन की गणना इस प्रकार होगी –
42300 का 42 % DA = 17762/-
गृह भाड़ा (HRA) =2466/-
मेडिकल भत्ता (Medi. All) = 200
अन्य भत्ता (Otr All)= 600
इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 42300+17762+2466+200+600 = 63404/-
वेतन से कटौती
GIS – 300,
GPF/DPF(12% Of Basic) -5076
कुल कटौती = 5376
कुल प्राप्त वेतन – 63404- 5376 = 58028/-
इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है।
शिक्षक 38 % DA के साथ वेतन चार्ट डाउनलोड करें
व्याख्याता (LB) की वेतन वृद्धि और वेतन – Lecturer (LB) Increment And Salary
व्याख्याता एल बी का मूल वेतन को संविलियन के बाद निर्धारित किया गया है वह इस प्रकार है – 38100,39200,40400,41600,42800,44100,45400,46800,48200,…,… इसी प्रकार आगे की मूलवेतन वेतन वृद्धि के साथ बढ़ती जाएगी।
मूलवेतन 44100 में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 45400 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन वेतन की गणना इस प्रकार होगी –
45400 का 42 % DA = 19068/-
गृह भाड़ा (HRA) = 2724/-
मेडिकल भत्ता (Medi. All) = Not Allow
अन्य भत्ता (Otr All)= 600
इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 45400+19068+2724+600 = 67792/-
वेतन से कटौती
GIS – 360,
GPF/DPF (12% Of Basic) – 5448
कुल कटौती = 5748
कुल प्राप्त वेतन -67792-5748= 61984/-
इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है। आपको बता दें कि 42% महंगाई भत्ता जुलाई 2023 के वेतन में जोड़कर दिया जायेगा।
व्याख्याता 38 % DA के साथ वेतन चार्ट डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें – पदोन्नति के बाद कितना वेतन मिलेगा – पूरी गणना देखें
आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Chanel से भी जुड़ सकते है। Join लिंक नीचे दिया गया है।
आज के आर्टिकल में शिक्षकों के वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) की पूरी जानकारी गणना सहित बताया गया है। वेतनवृद्धि जुड़ने के बाद शिक्षकों को मिलने वाली वेतन और कटौती की पूरी जानकारी – Increment Added In Teachers Salary – How To Calculateउम्मीद करते है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
इंक्रीमेंट सम्बन्धी किसी भी अन्य जानकारी के लिए या अपने वेतन की गणना सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर सेंड कर सकते है। बहुत जल्द ही आपके प्रश्नों का जवाब दिया जायेगा। धन्यवाद
ये महत्वपूर्ण जानकारी भी पढ़ें
सर मै व्याख्याता lb इस जुलाई में इंक्रीमेंट लगा मूल वेतन 39200 में बाकी सभी गणना ठीक हुआ है पर मुझे एचआरए ₹952 मिल रहा है क्योंकि मैं 8 वर्ष पूरा करने के बाद संविलियन हुआ है तो hra 1000 से ऊपर होना चाहिए पर हमारे यहां के बाबू 9300 रू का ही 7 परसेंट ले रहे हैं जबकि मेरा 10230 का 7 परसेंट लेना चाहिए ।
तो मैं जानना चाहता हूं कि क्या मुझे एचआरए सही मिल रहा है या नहीं
State government me hra badhta hai ki nahi increment badhne per kripya bataen.
छग में सभी कर्मचारियों को छठवां वेतन के आधार पर ही HRA दिया जा रहा है सर .
नहीं सर , अभी वर्तमान में जो HRA दिया जा रहा है वह छठवें वेतन के आधार पर है .यदि सातवें वेतन के मूलवेतन पर दिया जता तो बढ़ता .
वेतन-वृद्धि और HRA की गणना भी बताये होते तो अच्छा रहता
TILESH SAHU जी वेतन वृध्धि के बारे में आर्टिकल में बताया गया है .और HRA की गणना संविलियन के समय जो छठवां वेतन का मूलवेतन था उसके अनुसार किया गया है ,जो फिक्स है . वेतन वृध्धि के साथ HRA अभी फिलहाल नहीं बढ़ता है .
धन्यवाद सर
Hra calculation ka explain kare.
Hra 1017 milna chahiye
Jb 2018 m hamara samviliyan huaa to basic m ek enkriment joda gya tha kya
Instagram Username change कैसे करे
paypal से paytm में paise कैसे transfer करे
Fiverr से पैसा कैसे निकाले
7% of 6th pay basic
add kiya gaya tha