Digital Voter ID Card कैसे डाउनलोड करें : Download digital voter id card , voter id card download online,इलेक्शन कमीशन की तरफ से फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का सुविधा शुरू की गई है। ऐसे में यूजर्स को साथ में फिजिकल वोटर आईडी कार्ड लेकर नहीं चलना होगा।
दरअसल वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल ऑफिशियल प्रूफ के तौर पर किया जाता है। ऐसे में इसे फिजिकल फॉर्म में लेकर साथ चलना होता है। लेकिन जल्द ही इससे छुटकारा मिलने जा रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है?
बता दें कि डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करके फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद इसे Digital lockers जैसे Dagilocker में सेव कर पाएंगे।
Digital Voter Id Download करने के लिए क्या करना होगा?
डिजिटल वोटर आईडी के लिए मोबाइल नंबर का वोटर आईडी कार्ड से लिंक होना जरूरी है। ऐसे में यूजर्स को सबसे पहले KYC अपडेट करना होगा। फिर ई-वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
ये है पूरा प्रॉसेस-Download Digital Voter Id
Step 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर जाएँ ।
ये भी पढ़ें – डाकमतपत्र के लिए प्रारूप 12 कैसे भरें -Download Form-12
Step 2: इसके बाद Download e EPIC Card ऑप्शन पर क्लिक करें । जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
Step 3: Download e EPIC बटन वेबपेज के टॉप पर उपलब्ध होगा।
Step 4: इसके बाद अब लॉगिन डिटेल आएगा उसमे मांगी गयी सभी जानकारी भरें।
Step 5: यदि आपका मोबाइल नंबर एलेक्ट्रॉल पोर्टल में रजिस्टर नहीं है, तो सबसे पहले खुद के मोबाइल नंबर को फार्म 8 भरकर ऑनलाइन रजिस्टर्ड करना होगा।
Step 6: इसके बाद पोर्टल पर Download eEPIC ऑप्शन पर टैप करना होगा।
Step 7: इसके बाद वोटर आईडी कार्ड का 10 डिजिट यूनिक EPIC नंबर दर्ज करके राज्य का चयन करें और SEARCH बटन पर क्लिक करें।
Step 8: आपका डिटेल को वेरिफाई किया जाएगा। और फिर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड ( digital voter id card) डिस्प्ले होगा।
Step 9: फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करना होगा।
Step 10: इसके बाद डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे।
Digital Voter ID Card डाउनलोड के लिए महत्वपूर्ण लिंक
वेब साइट लिंक – Click Here
राष्ट्रिय मतदाता पोर्टल – Click Here
लॉगिन पेज – Click Here
आर्टिकल होम पेज – Click Here
इस प्रकार ऊपर बताये गए स्टेप का फॉलो करके अपना मतदाता परिचय पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड किये गए इपिक में भाग संख्या और क्रम संख्या भी देख सकते है।
आज के आर्टिकल में Digital Voter ID Card कैसे डाउनलोड करें की पूरी जानकारी दिया गया है। उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेब साइट www.onlinebharo.com पर विजिट करें।
Want to Epic
sure.. you can find by process