शिक्षकों के वेतनमान और ग्रेड पे की जानकारी देखें |Check the pay scale and grade pay of teachers

शिक्षकों के वेतन की जानकारी आज के लेख में बताया गया है . शिक्षा  विभाग में शिक्षकों के अलग अलग वर्ग है जिसमे व्याख्यता ,शिक्षक और सहायक शिक्षक मुख्य तीन वर्ग है जो अध्ययन अध्यापन के आधार है . इन तीनों वर्गों को बच्चों के अलग अलग स्तर के आधार पर नियुक्त किया जाता है ,जाने के लिए पूरा पढ़ें .

ये भी पढ़ें – सहायक शिक्षकों का वेतन निर्धारण कैसे हुआ – वेतन विसंगति कैसे हुई ? कितना वेतन मिलना चाहिए सहायक शिक्षकों को ?

साथियों जैसे कि आप सभी इस बात से विदित है कि स्कूली शिक्षा को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है – प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक और माध्यमिक या हाई हायर सेकेंडरी स्कूल . इन स्कूलों में अलग अलग वर्ग के शिक्षक पदस्थ किये जाते है .देखिये किस वर्ग के शिक्षक कौन से स्कूल में पढ़ाते है –

सहायक शिक्षक – ये प्राथमिक स्कूल में पदस्थ होते है ,और कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को पढ़ाते है .

शिक्षक – ये उच्च प्राथमिक स्कूल में पदस्थ होते है ,और कक्षा 6 से 8 तक बच्चों को पढ़ाते है .

व्याख्याता – ये हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ होते है और कक्षा 9 वी से 12 वीं तक बच्चों को पढ़ाते है .

शिक्षकों के वेतनमान – वेतन बैंड और ग्रेड पे 

उपर बताये गए तीनों प्रकार के शिक्षकों का वेतनमान अलग अलग होता है ,उनका वेतन बैंड और ग्रेड पे भी अलग अलग होता है .चलिए दोस्तों आपको व्याख्याता ,शिक्षक और सहायक शिक्षकों के वेतनमान ,वेतन बैंड और ग्रेड पे की गणना बताते है .

शिक्षकों का वेतन अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है .चलिए आपको राजस्थान ,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के शिक्षकों की वेतनमान ,ग्रेड पे और वेतन बैंड के बारे में बताते है .

राजस्थान के शिक्षक का वेतन बैंड एंड ग्रेड पे 

  वर्ग 1 (व्याख्याता) : 9300-34800-4800

  वर्ग 2 (शिक्षक). : 9300-34800-4200

  वर्ग 3 (सहायक शिक्षक) : 9300-34000-3600

 मध्यप्रदेश के शिक्षक का वेतन बैंड एंड ग्रेड पे 

  वर्ग 1 (व्याख्याता) : 9300-34800-4800

  वर्ग 2. (शिक्षक) : 9300-34800-4200

  वर्ग 3 (सहायक शिक्षक) : 9300-34000-3600

 छत्तीसगढ़ के शिक्षक का वेतन बैंड एंड ग्रेड पे 

  वर्ग 1 (व्याख्याता) : 9300-34800-4300

  वर्ग 2. (शिक्षक) : 9300-34800-4200

  वर्ग 3 (सहायक शिक्षक) : 5200-20200-2400

मध्यप्रदेश और राजस्थान राज्य का वेतन बैंड और ग्रेड पे तो लगभग एकसमान है मगर छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षको के मूल वेतन और ग्रेड पे में बहुत ज्यादा अंतर  देखने को मिलता है . यहीं वेतन विसंगति का मुख्य कारण है .

वेतन गणना कैसे करें – Salary Calculator

छग में शिक्षकों की वेतन निर्धारण और वेतन की गणना की पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक में जाकर प्राप्त कर सकते है . छग में शिक्षाकर्मियों का संविलियन अब शिक्षा विभाग में हो चूका है ,फिर भी आप संविलियन के पहले के वेतन की गणना यहाँ से देख सकते है .

Leave a Comment