400 से अधिक पदों में भर्ती – वेतन 10 हजार से 30 हजार तक | 10 वीं पास भी कर सकते है आवेदन

400 से अधिक पदों में भर्ती : रायपुर में 3 दिनों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर कंपनी में अलग-अलग 400 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक सैलरी का भुगतान किया जाएगा।

दरअसल, सड्डू स्थित आईटीआई में 15 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। वही 16 और 17 जनवरी को रोजगार कार्यालय में जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमैंट कैंप जिसके 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन, एमबीए पास कर चुके अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

सोमवार सुबह 9 बजे से प्लेसमैंट कैंप का आयोजन

सोमवार सुबह 9 बजे से सड्डू के शासकीय आई.टी.आई प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में प्राइवेट सेक्टर की जिंदल इस्पात मंदिर हसौद रायपुर, डाइकिन ए.सी. रायपुर, वोल्टास्ए.सी. रायपुर, टाटा लार्डस ए.सी. रायपुर, कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन खोरपा रायपुर, रजत एक्यूपमेन्ट भनपुरी रायपुर कंपनी में पैलेसमेंट होगा।

आई.टी.आई के प्रिंसिपल ने बताया कि इस कैम्प का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। कैम्प में जिले के आई.टी.आई. पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ सोमवार को संस्था में पहुंच सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई सड्डू रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।

16 जनवरी को 300 से अधिक पदों के लिए जॉब फेयर

16 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित होगा। इस जॉब फेयर में अलग-अगल कंपनी में सेल्स रिप्रसेंटेटिव, सेल्स कॉर्डिनेटर, RO, ARO, MBA, MA, डिजिटल मार्केटिंग, टैली कॉलर, डायरेक्ट सेल्स, पर्चेस, कस्टमर सर्विस, नेटवर्क असिस्टेंट, कॉर्डीनेटर, फिल्ड वर्कर, ट्रेफिक एनालिस्ट, हैवी एवं लाईट वाहन चालक जैसे 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी।

इसके लिए योग्यता 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन, बी.एस.सी. एवं एम.बी.ए. पास भाग ले सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता के अनुभवी, गैर अनुभवी आवेदकों की भर्ती 10 हजार 20 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी। इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य और इच्छुक आवेदक को अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड, डॉक्यूमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रतियों के साथ आना होगा।

17 जनवरी को 90 से अधिक पदों पर भर्ती

17 जनवरी को रोजगार कार्यालय 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। इस जॉब फेयर के डिलीवरी ब्वाय, स्टॉफ नर्स, एच.आर. एक्सीक्यूटीव, मार्केटिंग, बैक ऑफिस, एकाउंटेंट, सी.ए., स्टोर कीपर, ग्राफिक्स डिजाइनर जैसे 90 से अधिक पदों पर भर्ती होगी।

इसके लिए योग्यता 10वीं से स्नातक, बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम., एम.बी.ए., टेली एवं सी.ए. पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। योग्यता के अनुसार 10 हजार से 30 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतनमान का भुगतान किया जाएगा।

Leave a Comment