cgpsc Recruitment online form 2023

cgpsc Recruitment online form 2023| सीजी पीएससी 2023 के लिए फार्म कैसे भरें : छग लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिए है। जो वेतन लेवल 7 से वेतन लेवल 12 के अंतर्गत नियुक्त किये जायेंगे। cgpsc 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी आज के आर्टिकल में बताया गया है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौक़ा है। यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा और psc की तयारी कर रहे है तो ये जानकारी बहुत उपयोगी होने वाला है। क्योंकि राज्य शासन ने PSC के माध्यम से 17 विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए है।

CGPSC 2023 परीक्षा / आवेदन की जानकारी

संस्था का नाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
परीक्षा का नाम राज्य सेवा परीक्षा 2023
कुल पदों की संख्या 242
योग्यता ग्रेजुएट (स्नातक)
राज्य छत्तीसगढ़
PSC 2023 अधिसूचना विज्ञापन डाउनलोड
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 01/12/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30/12/2023
प्रारंभिक परीक्षा तिथि 11 /02/2023
मुख्य परीक्षा संभावित तिथि 13 से 16 जून 2024
आधिकारिक वेब साइट psc.cg.gov.in

CGPSC 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

छग लोकसेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार PSC 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 01 दिसंबर 2023 है। अतः आप इस तिथि से प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप का फॉलो करें –

  • सबसे पहले छग लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेब साइट psc.cg.gov.in पर विजिट करें ।
  • अपना पंजीयन करें।
  • जिसके लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करें।
  • फार्म में पूछे गए सभी जानकारी भरें।
  • भरे हुए आवेदन का प्रिंट करके रखें।

CGPSC 2023 – पदों का विवरण और वेतनमान

राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए लोक सेवा आयोग ने कुल 242 पदों की अधिसूचना जारी की है। जिसमे सबसे अधिक सहकारी निरीक्षक के 44 पद है। कौन से पद के लिए कितनी रिक्तियां निर्धारित है और उनका वेतन मैट्रिक क्या है -यहाँ देखें –

स.क्र.पद तथा विभाग का नाम कुल पद वेतन मैट्रिक्स
1 राज्य प्रशासनिक सेवा
उपजिलाध्यक्ष
सामान्य प्रशासन विभाग
08 56100 (Level -12)
2छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी
वित्त विभाग
06 56100 (Level -12)
3खाद्य अधिकारी /सहायक संचालक
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता
संरक्षण विभाग
03 56100 (Level -12)
4जिला आबकारी अधिकारी
वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग
11 56100 (Level -12)
5सहायक संचालक / जिला महिला एवं
बाल विकास अधिकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग
06 56100 (Level -12)
6जिला पंजीयक
वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग
01 56100 (Level -12)
7राज्य कर सहायक आयुक्त
वाणिज्यिक कर विभाग
06 56100 (Level -12)
8अधीक्षक जिला जेल
गृह (जेल) विभाग
06 56100 (Level -12)
9सहायक संचालक आदिम जाति तथा
अनुसूचित जाति विकास विभाग
06 56100 (Level -12)
10सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग 14 56100 (Level -12)
11 जिला सेनानी गृह विभग 11 56100 (Level -12)
12 मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत
10 38100 (Level -9)
13 बाल विकास परियोजना अधिकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग
07 38100 (Level -9)
14 छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी
वित्त विभग
23 38100 (Level -9)
15 नायब तहसीलदार
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
42 35400 (Level -8)
16 राज्य कर निरीक्षक
वाणिज्यिक कर विभाग
34 28700 (Level -7)
17 सहकारी निरीक्षक /सहकारिता
विस्तार अधिकारी
सहकारिता विभाग
44 28700 (Level -7)
कुल योग 242
CGPSC 2023 Details

डाउनलोड cgpsc विभागीय विज्ञापन और निर्देश

Download Link

CGPSC 2023 परीक्षा केंद्र – (प्रारंभिक परीक्षा)

सीजी पीएससी 2023 के प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 28 जिलों में परीक्षा आयोजित किये जायेंगे ,जिनके नाम इस प्रकार है –

1-अंबिकापुर ,2-बैकुंठपुर ,3-बलौदाबाजार ,

4-बिलासपुर ,5-दंतेवाड़ा ,6-धमतरी

7-दुर्ग -भिलाई ,8-जगदलपुर ,9-जांजगीर -चाम्पा

10-जशपुर ,11-कांकेर ,12-कवर्धा ,

13-कोरबा ,14-महासमुंद ,15-नारायणपुर

16-रायगढ़ ,17-रायपुर ,18-राजनांदगाव

19-बलरामपुर ,20-सूरजपुर ,21-मुंगेली

22-गरियाबंद ,23-कोंडागांव ,24-बीजापुर

25-सुकमा ,26-बेमेतरा ,27-बालोद

28-गौरेला -पेंड्रा -मरवाही।

CGPSC 2023 परीक्षा केंद्र – (मुख्य परीक्षा)

सीजी पीएससी 2023 के मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3 जिलों में परीक्षा आयोजित किये जायेंगे ,जिनके नाम इस प्रकार है –

1 . अंबिकापुर

2. बिलासपुर

3. दुर्ग -भिलाई

आज के आर्टिकल में CGPSC Apply Online Form 2022| सीजी पीएससी के लिए फार्म कैसे भरें की पूरी जानकारी दिया गया है। उम्मीद करते है ये जानकारी छग के युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। ऐसे ही नए सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए Onlinebharo.com में नियमित विजिट करें।

ये आर्टिकल भी पढ़ें

46% डीए के साथ वेतन गणना देखें

Leave a Comment