वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) की पूरी जानकारी देखें – Increment 2023 : राज्य शासन के कर्मचारियों के वेतन में प्रतिवर्ष वेतन वृद्धि जोड़ी जाती है ,ये वेतन वृद्धि वर्ष में एक बार जुड़ती है। इससे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होती है। इस वर्ष भी शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के वेतन में इंक्रीमेंट जुड़ेगा। आपका वेतन वृद्धि कब और कितना जुड़ेगा ,जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
शिक्षकों के वेतन वृद्धि की बात करें तो शिक्षकों की वेतन वृद्धि जुलाई 2023 के वेतन में जोड़ी गयी थी अब अगला इंक्रीमेंट जुलाई 2024 में जोड़ी जाएगी । चलिए आपको वेतन वृद्धि होने से आपके वेतन में कितनी बढ़ोत्तरी होगी और वेतन से कटौती कितनी होगी साथ ही केंद्र के समान 46 % डीए मिलने पर कितना वेतन बढ़ेगा इसकी पूरी जानकारी बताते है।
सहायक शिक्षक(LB)की वेतन वृद्धि और वेतन Astt. Teacher (LB) Increment And Salary
सहायक शिक्षकों की वेतन की बात करें तो न्यूनतम मूल वेतन 25300 है। वेतन वृद्धि के बाद इस वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाती है। संविलियन के बाद शिक्षक एल बी संवर्ग का वेतन निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार है – मूलवेतन 25300 ,26100,26900,27700,29400,30300,31200,32100,33100,34100 ,35100 ,,,,
ये भी पढ़ें – सहायक शिक्षक से शिक्षक पद में पदोन्नति आदेश -संभागवार लिस्ट देखें
मूलवेतन के आधार पर वेतन वृद्धि कितना होगा इसे जानने के लिए हम किसी एक वेतन का चयन करेंगे। चलिए उदाहरण मूलवेतन 32100 को लेते है। इस वेतन पर वेतन वृद्धि होने से कितना वेतन बनेगा।
मूलवेतन 32100 में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 33100 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन वेतन की गणना इस प्रकार होगी –
33100 का 46 % DA = 15226/-
गृह भाड़ा (HRA) =1986/-
मेडिकल भत्ता (Medi. All) = 200
अन्य भत्ता (Otr All)= 600
इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 33100+15226+1986+200+600 = 51112/-
वेतन से कटौती
GIS – 300,
GPF/DPF (12% Of Basic) -3972
कुल कटौती = 4472
कुल प्राप्त वेतन – 51112-4272 = 46840/-
इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है।
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र के समान DA
छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को अब केंद्र समान महंगाई भत्ता मिलेगा ,इसके लिए निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिल गयी है और जल्द ही 4% DA का आदेश जारी हो जायेगा। अभी राज्य कर्मचारियों को 42 % DA मिल रहा रहा है। 4 % वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 46 % हो जायेगा।
46% DA होने पर सहायक शिक्षकों की वेतन में बढ़ोतरी देखें
शिक्षक (LB) की वेतन वृद्धि और वेतन देखें-Teacher (LB) Increment And Salary
शिक्षक एल बी का मूल वेतन को संविलियन के बाद निर्धारित किया गया है वह इस प्रकार है – 35400,36500,37600,38700,39900,41100,42300,43600,44900,… इसी प्रकार आगे की मूलवेतन वेतन वृद्धि के साथ बढ़ती जाएगी।
शिक्षक एल बी के मूलवेतन 41100 में वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) जुड़ने पर वेतन में होने वाले वृद्धि और कटौती की गणना आपको नीचे बताया गया है।
मूलवेतन 41100 में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 42300 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन वेतन की गणना इस प्रकार होगी –
42300 का 46 % DA = 19458/-
गृह भाड़ा (HRA) =2538/-
मेडिकल भत्ता (Medi. All) = 200
अन्य भत्ता (Otr All)= 600
इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 42300+19458+2538+200+600 = 65096/-
वेतन से कटौती
GIS – 300,
GPF/DPF(12% Of Basic) -5076
कुल कटौती = 5376
कुल प्राप्त वेतन – 65096- 5376 = 59720/-
इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है।
46% DA होने पर शिक्षक की वेतन में बढ़ोतरी देखें
व्याख्याता (LB) की वेतन वृद्धि और वेतन – Lecturer (LB) Increment And Salary
व्याख्याता एल बी का मूल वेतन को संविलियन के बाद निर्धारित किया गया है वह इस प्रकार है – 38100,39200,40400,41600,42800,44100,45400,46800,48200,…,… इसी प्रकार आगे की मूलवेतन वेतन वृद्धि के साथ बढ़ती जाएगी।
मूलवेतन 44100 में इंक्रीमेंट जुड़ने पर अगला मूलवेतन 45400 हो जायेगा। अब इस नए मूलवेतन वेतन की गणना इस प्रकार होगी –
45400 का 46 % DA = 20884/-
गृह भाड़ा (HRA) = 2724/-
मेडिकल भत्ता (Medi. All) = Not Allow
अन्य भत्ता (Otr All)= 600
इंक्रीमेंट के बाद कुल वेतन – 45400+20884+2724+600 = 69608/-
वेतन से कटौती
GIS – 360,
GPF/DPF (12% Of Basic) – 5448
कुल कटौती = 5748
कुल प्राप्त वेतन -69608-5748= 63860/-
46% DA होने पर व्याख्याता की वेतन में बढ़ोतरी देखें
इसी प्रकार आप अन्य मूल वेतन जो आपके लिए लागू होता है ,उसकी वेतन वृद्धि और वेतन की गणना कर सकते है। आपको बता दें कि 46% महंगाई भत्ता आदेश आने के बाद जुलाई 2023 से दिया जायेगा। इसका आदेश पृथक से जारी किया जायेगा।
ये भी पढ़ें – पदोन्नति के बाद कितना वेतन मिलेगा – पूरी गणना देखें
आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Chanel से भी जुड़ सकते है। Join लिंक नीचे दिया गया है।
आज के आर्टिकल में शिक्षकों के वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) की पूरी जानकारी गणना सहित बताया गया है। वेतनवृद्धि जुड़ने के बाद शिक्षकों को मिलने वाली वेतन और कटौती की पूरी जानकारी – Increment Added In Teachers Salary – How To Calculateउम्मीद करते है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
इंक्रीमेंट सम्बन्धी किसी भी अन्य जानकारी के लिए या अपने वेतन की गणना सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर सेंड कर सकते है। बहुत जल्द ही आपके प्रश्नों का जवाब दिया जायेगा। धन्यवाद
ये महत्वपूर्ण जानकारी भी पढ़ें
मई 2023 में पदोन्नत हुए शिक्षकों का वेतन बृद्धि कब लगेगा ,सर कृपया मार्गदर्शन करें।
मई 2023 में पदोन्नत हुए शिक्षकों का वेतन वृद्धि जुलाई 2024 में लगेगा।