33 % DAपदोन्नति के बाद कितना वेतन मिलेगा – How much salary will I get after promotion? के साथ शिक्षकों के वेतन की जानकारी : राज्य के शासकीय कर्मचारियों को अभी वर्तमान में सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन मिल रहा है। सातवें वेतन आयोग द्वारा सरकारी नौकरी में न्यूनतम मूलवेतन 18 हजार निर्धारित किया है। साथ ही प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों के लिए वेतन लेबल दिया गया है। यहाँ पर शिक्षकों के वेतन की गणना की जानकारी बताया गया है .
दोस्तों आज के लेख में शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले है। जैसे कि आपको मालूम होगा कि स्कूल शिक्षा विभाग में एल बी संवर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है और बहुत जल्दी पदोन्नति के पश्चात पदस्थापना जरी कर दिया जाएगा .
वेतन के बारे में जानना सभी कर्मचारियों के लिए अति आवश्यक होता है .जैसे -वेतन कितना मिलता है ? मूलवेतन कितना है ? महंगाई भत्ता कितना मिलता है ? वेतन वृध्धि क्या है और कितना होता है ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक और पूरा पढ़ें।
सहायक शिक्षक (LB) का मूल वेतन
सहायक शिक्षकों का न्यूनतम मूलवेतन 25300 रूपये है .और अधिकतम 44600 रूपये और ग्रेड पे 2400/- है . नीचे आपको सहायक शिक्षकों के सभी मूलवेतन बताया जा रहा है -जो इस प्रकार है –
मूलवेतन-25300/-,26100/-,26900/-,27700/-,28500/-,29400/-,30300/-,31200/-,32100/-,33100/-,34100/-,35100/-,36200/-,37300/-,38400/-,39600/-,40800/-,42000/-,43300/-,44600/-
शिक्षक (LB) का मूल वेतन
शिक्षक एल बी (UDT) का न्यूनतम मूलवेतन 35400/- और अधिकतम 62200/- एवं ग्रेड पे 4200/- है . नीचे आपको शिक्षक एल के सभी मूलवेतन बताया गया है ,जो सातवें वेतन मान के अनुसार है ,इस प्रकार है –
मूलवेतन-35400/-,36500/-,37600/-38700/-39900/-,41100/-,42300/-,43600/-,44900/-,46200/-,47600/-,49000/-,50500/-,52000/-,53600/-,55200/-,56900/-,58600/-,60400/-,62200/-
व्याख्याता (LB) का मूल वेतन
व्याख्याता एल बी का न्यूनतम मूलवेतन 38100/- अधिकतम 66600/- एवं ग्रेड पे 4300/- है .नीचे आपको व्याख्याता एल बी के सभी मूलवेतन बताया गयाहै ,जो सातवें वेतनमान के अनुसार है ,इस प्रकार है –
38100/-,39200/-,40400/-,41600/-,42800/-,44100/-,45400/-,46800/-,48200/-,49600/-,51100/-,52600/-,54200/-,55800/-,57500/-,59200/-,61000/-,62800/-,64700/-,66600/-
प्रमोशन के बाद वेतन की गणना देखें
छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभी वर्तमान में शिक्षक एल बी और सहायक शिक्षक एल बी की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ,शिक्षक एल बी और प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद में करने का निर्णय लिया गया है ,और इसी के अनुसार प्रक्रिया चल रही है। पदोन्नति के बाद शिक्षकों के वेतनमान में परिवर्तन हो जायेगा।
तो चलिए दोस्तों आपको बताते है कि पदोन्नति होने के बाद वेतन कितना मिलेगा .वेतन में वृध्धि कितना होगा ,पूरी गणना विस्तार से देखें –
स.शि.(LB) से शिक्षक (LB) और प्र .पा . प्राथमिक शाला में पदोन्नति पर वेतन गणना देखें
साथियों आपको बता दें कि प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक और शिक्षक एल बी के पद में होगा . तो चलिए आपको बताते है सहायक शिक्षकों के पदोन्नति होने पर मिलने वाले वेतन में कितना वृध्धि होगा। 33% डीए के साथ वेतन गणना देखें।
जैसे किसी सहायक शिक्षक का वर्तमान में मूलवेतन 33100/- है और इनका पदोन्नति शिक्षक एल बी में या प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पद में होता है तो मूलवेतन 35400/- होगा .अब मूलवेतन 35400/- के आधार पर वेतन की गणना देखें –
इस प्रकार एक सहायक शिक्षक जिसका अभी मूलवेतन 33100/- है ,यदि वह शिक्षक एल बी या प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक में पदोन्नति प्राप्त करता है तो उसे प्राप्त होने वाले वेतन में 2951/-रूपये की वृध्धि होगी .
शिक्षक (LB) से प्र .पा . पूर्व माध्यमिक शाला में पदोन्नति पर वेतन गणना देखें
साथियों आपको बता दें कि पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक एल बी की पदोन्नति पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के पद में होगा . तो चलिए आपको बताते है शिक्षक एल बी के पदोन्नति होने पर मिलने वाले वेतन में कितना वृध्धि होगा .
जैसे किसी शिक्षक एल बी का वर्तमान में मूलवेतन 39900/- है और इनका पदोन्नति प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद में होता है तो मूलवेतन 40400 /- होगा .अब मूलवेतन 40400/- के आधार पर वेतन की गणना देखें –
इस प्रकार एक शिक्षक एल बी जिसका अभी मूलवेतन 39900/- है ,यदि वह पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक पद में पदोन्नति प्राप्त करता है तो उसे प्राप्त होने वाले वेतन में 529 /-रूपये की वृध्धि होगी .
Mai abhi 44900 ke basic pay scale me hoo. LB se H. M . Pramotion pr scale ki gadna kaise karenge bataiye.
Kis aadhar par nya scale fit karte hai
Hero bike ka loan कैसे देखे
Honda bike ka emi kaise dekhe