cg kisan app download |CG Kisan Tokan Tunhar Hath Mobile App 2023 – छग किसान टोकन एप्प डाउनलोड और पंजीयन कैसे करें


CG Kisan Token Tunhar Hath App 2023 छत्तीसगढ़ किसान टोकन एप्प डाउनलोड – छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा Token Tunhar Hath Mobile App लांच किया है। किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप (Kisan Token Tunhar Hath Mobile App) के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान मंडी में धान बेचने के लिए घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से टोकन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपके पास भी खेती है और उसमे धान की पैदावार होती है तो आप भी जरूर धान बेचने के लिए मंडी जाते होंगे। यदि हाँ तो आप भी CG Kisan Token Tohar Hath KMS 23-24 App Download करके विस्तृत जानकारी प्राप्त करना सकते है। आज के इस लेख में टोकन तुंहर हाथ मोबाइल ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया हैं। CG Kisan Token App को छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की सहायता के लिए लांच किया है।

किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप क्या है? Kisan Tokan Tunhar Hath Mobile App


छत्तीसगढ़ के किसानों की सहूलियत के लिए यहाँ की सरकार डिजिटल इंडिया को साकार कर रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान टोकन एप्प लांच किया है। Chhattisgarh Kisan Token App के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की सभी किसान मंडी में धान बेचने के लिए घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से टोकन प्राप्त कर अपने नजदीकी मंडी में धान बेच सकते हैं।


CG Kisan Token Tohar Hath App 2023 की पूरी जानकारी


किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप का पूरा विवरण इस प्रकार है –

राज्य छत्तीसगढ़
सरकार छत्तीसगढ़ सरकार
मोबाइल ऐप का नाम किसान टोकन तुंहर हाथ (Kisan Tokan Tunhar Hath )
घोषणाकर्ता
वर्ष 2023
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के सभी किसान
श्रेणी किसान
डाउनलोड माध्यम ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in
किसान टोकन एप यूजर मेनुअल User Menual Download
ऐप डाउनलोड लिंक नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें

किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप का उपयोग कैसे करें?


CG Tokan Tunhar Hath App के उपयोग किसान भाई अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कर सकते हैं। किसान टोकन तुंहर हाथ एप (CG Tokan Tunhar Hath App) पूरी तरह निशुल्क का है। इसका उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क का भुगतान करना नहीं पड़ेगा। टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप के जरिए की किसान भाई घर बैठे मंडी में धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसान भाइयों को एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे बताया गया है।

किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें?


टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (CG Kisan Token App Registration Process)- किसान टोकन तुंहर हाथ एप उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए CG Kisan Token App Registration Process को अच्छी तरह अवलोकन करके आप मोबाइल ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

  • सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से किसान टोकन एप को डाउनलोड करें
  • उसके बाद कृषक को समिति के पंजीयन क्रमांक (कोड) के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • जैसे ही किसान कोड दर्ज करेंगे आप की संपूर्ण जानकारी सामने आ जाएगा।
  • जिसके बाद किसान का नाम, जिला, उपार्जन केंद्र एवं मोबाइल नंबर प्रदर्शित होगा।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं ओटीपी डालें।
  • अब आपके रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
  • अब आप टोकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • किसान एप में रजिस्ट्रेशन के लिए ऊपर दिए गए टेबल से यूजर मेनुअल को जरूर डाउनलोड कर लें।
किसान टोकन तुंहर हाथ एप डाउनलोड कैसे करें?

किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए एकीकृत किसान पोर्टल khadya.cg.nic.in पर जाकर CG Kisan Tokan Tunhar Hath Mobile App Download कर सकते हैं। या फिर आप यहां से भी सीधे इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।

Kisan Tokan Tunhar Hath Mobile App Download Link

आज के आर्टिकल में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी बताया गया है। जिसके माध्यम से किसान घर बैठे धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त कर सकते है। किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप -CG Kisan Tokan Tunhar Hath Mobile App Download और पंजीयन की पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी जरूर होगी।

ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेब साइट www.onlinebharo.com पर नियमित विजिट कर सकते है।

 धान खरीदी किसान लिस्ट - कितना राशि भुगतान हुआ देखें  

33 thoughts on “cg kisan app download |CG Kisan Tokan Tunhar Hath Mobile App 2023 – छग किसान टोकन एप्प डाउनलोड और पंजीयन कैसे करें”

  1. टोकन तोहार हाथ app में मोबाइल नंबर गलत हो गया है, तो अब क्या करू लॉगिन नही हो रहा है

    Reply
    • मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प टोकन तुंहर हाथ एप में नहीं है। आप अपने उपार्जन केंद्र में जाकर आपरेटर से संपर्क करें।

      Reply
  2. मेरा नाम दूसरे समिति मे आ गया है क्या सुधार हो सकता है

    Reply
  3. मेरे से गलती से दो मोबाइल में रजिस्ट्रेशन हो गया है लेकिन एक मोबाइल में अन इनस्टॉल कर दिया हु फिर भी दुसरे मोबाइल में मेसेज आता है की आप टोकन प्राप्त नही कर सकते क्योंकि आप पहले मोबाइल फ़ोन में रजिस्टर कर चुके हों
    क्या करूँ मैं कुछ बताये

    Reply
  4. मेरे से गलती से दो मोबाइल में किशन तुहर हाथ एप रजिस्ट्रेशन हो गया है लेकिन एक मोबाइल में अब अन इनस्टॉल कर दिया हु फिर भी दुसरे मोबाइल में मेसेज आता है की आप टोकन प्राप्त नही कर सकते क्योंकि आप पहले मोबाइल फ़ोन में रजिस्टर कर चुके हों
    क्या करूँ मैं कुछ बताये

    Reply
  5. Registration ho chuka h, but
    Server se sampark asaphal bata raha h, Jab Token ke liye avedan kar rage h to,error code 102, aa raha h

    Reply

Leave a Comment