Ration Card का नवीनीकरण कैसे करें: खाद्य विभाग हितग्राहियों को एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान करती है। लेकिन क्या आपको मालूम है की सरकार द्वारा समय समय पर राशन कार्ड का छँटनी और नवीनीकरण किया जाता है।
अगर आपके पास राशन कार्ड है और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवीनीकरण का काम हो रहा है, तब आपको निर्धारित राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म को भरकर जमा करना अनिवार्य है। नहीं तो आपको राशन मिलना बंद हो सकता है। chhattisgarh Ration card navinikaran form pdf download कर आप अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म को कैसे भरें ?
सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये। इसके बाद इस फॉर्म को प्रिंट कर लें। अब नीचे दी जा रही स्टेप के अनुसार फॉर्म भरें –
- सबसे पहले ग्राम / वार्ड का नाम भरे
- ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय का नाम भरें
- तहसील / विकासखंड का नाम भरें
- जिला का नाम भरें
- इसके बाद आवेदक का नाम, पिता पति का नाम और राशन कार्ड क्रमांक भरें
- अब जाति, आवेदक का पूरा पता भरें
- आवेदक का आधार नंबर, बैंक खाता नंबर एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से भरें
- फिर राशन कार्ड में शामिल परिवार के सदस्यों का विवरण भरें
- इस तरह फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद नीचे आवेदक का हस्ताक्षर जरूर करें
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करें ?
सबसे पहले सीजी खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित नवीनीकरण फॉर्म को भरें। इसके बाद इसे सम्बंधित कार्यालय में या राशन दूकान में जमा करें। इसके साथ ही खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित स्थान में भी जमा किया जा सकता है। राशन कार्ड फॉर्म के साथ नीचे दिए गए दस्तावेज जमा करना भी अनिवार्य है –
- राशन कार्ड के प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ की कॉपी
- आवेदक की बैंक पासबुक की छायाप्रति
- आवेदक एवं राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Download – नवीनीकरण फार्म डाउनलोड
इस पोस्ट में हमने जाना की Chhattisgarh Ration Card Navinikaran कैसे करें | छत्तीसगढ़ के कोई भी व्यक्ति घर बैठे नवीनीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकता है। अगर आपको फॉर्म डाउनलोड करने या इस पोस्ट में सम्बंधित जानकारी से किसी तरह की कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है।
इसी तरह के और पोस्ट के लिये आप हमारे वेबसाइट – onlinebharo.com पर नियमित विजिट करते रहें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपया इस पोस्ट को Facebook, Twitter ,Instagram और Whatsapp पे अधिक से अधिक शेयर करें | धन्यवाद |
ये आर्टिकल भी जरूर पढ़ें