CTET Online Form 2024| ctet के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

CTET Online Form 2024: सीटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन, नोटिफिकेशन, पात्रता एवं योग्यता की जानकारी यहाँ दी गयी है। CBSE CTET 2024 Application Form- Apply Online Link and Notification details नीचे दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 16 वें संस्करण का आयोजन हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा इसके सम्बन्ध में 02 नवंबर 2023 को नोटिस जारी किया गया है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 21जनवरी 2024 को आयोजित होगी । सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 3 नवम्बर 2023 से शुरू हो गया है।इच्छुक और योग्य आवेदक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।


CTET Online Form 2024 – सीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया है । यह पात्रता परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। CBSE CTET परीक्षा 2023के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, ऑनलाइन आवेदन 03 नवम्बर 2023 से शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है।


सीटीईटी 2024 महत्वपूर्ण जानकारी – CTET 2024

CTET 2024 नोटिफिकेशन तिथि 02 नवम्बर 2023
सीटीईटी विज्ञापन जारी तिथि 02 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि03 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि23 नवंबर 2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि23 नवंबर 2023
सीटीईटी परीक्षा तिथि 21 जनवरी 2024
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिजनवरी 2024 (प्रस्तावित)
बोर्ड का नाम सीबीएसई बोर्ड
आधिकारिक वेब साइट https://ctet.nic.in/

नोट : प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि जल्द अपडेट की जाएगी।


CTET Online Form 2024- आवश्यक योग्यता एवं पात्रता


कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार है:
प्राथमिक स्तर (Primari Teacher)

  • आवेदक सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा हो। या
  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण । या
  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। या
  • सीनियर सेकेण्ड्री में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) धारक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। या
  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) हो।

कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं की जानकारी
  • स्नातक (ग्रेजुएशन) कम से कम 50% अंकों के साथ ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण। या
  • स्नातक न्यूनतम 45% अंकों के साथ और NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) कोर्स करने वाले आवेदन कर सकते है। या
  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) अथवा चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड कोर्स कर चूका हो। या
  • स्नातक में न्यूनतम 50% अंक और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण कर चुके छात्र आवेदन कर सकते है।

CTET Form 2024 Fee : सीटीईटी 2024 आवेदन शुल्क

इस पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क / एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध है:

कैटेगरीकेवल पेपर I या II के लिए फीसदोनों पेपर I और II के लिए फ़ीस
जनरल (GN)/ ओबीसी(OBC) (नॉन क्रीमी लेयर)1000 /-1200 /-
एससी (SC)/ एसटी(ST)/ दिव्यांग(PH)500/-600 /-


CTET 2024 Apply Online – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें


क्या आप भी CTET परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की सोच रहे है तो नीचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े। क्योंकि नीचे CTET Online Form 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी है:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाए।
  • वहाँ होमपेज खुल जायेगा और “ऑनलाइन आवेदन लिंक” पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप CTET 2024 रजिस्ट्रेशन पेज पर पंहुच जाएंगे।
  • अब आपको सभी विवरण अच्छे से भरने होंगे।
  • इसके बाद लेटेस्ट फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गयी इमेज को अपलोड कर दे।
  • इसके बाद आवेदन फीस अपने डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से भर दे।
  • अंत में भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल लें।

आज के आर्टिकल में सीटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कैसे करें (CTET2024 Online Form) की पूरी जानकारी बताया गया है। सीटीईटी 2024 से सम्बंधित यदि कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर भेजें। आपके प्रश्नो का जवाब जल्द दिया जायेगा।

ये आर्टिकल भी पढ़ें

2 thoughts on “CTET Online Form 2024| ctet के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें”

  1. कृपया किस पद के कितने पद रिक्त हैं?और उनमे भर्ती रोस्टर प्लान क्या होगी बताने का कष्ट करें ।

    Reply
    • ये केवल पात्रता परीक्षा है ,,, शिक्षक पद की भर्ती नहीं है यालाल साव जी ,,,,, जब शिक्षक पद की भर्ती होगी तो उसमे पदों की संख्या और रोस्टर की जानकारी दी जाएगी।

      Reply

Leave a Comment