Vidyanjali School Login – MobileNo/Email Id
शिक्षा गुणवता के लिए शुरू किये गए योजना विद्यांजलि में सभी स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करना है .पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसकी जानकारी हमारे पिछले आर्टिकल में बताया गया है .साथ ही विद्यांजलि योजना कैसे काम करेगी और इसकी क्या क्या विशेषताए है इसके बारे में भी उस आर्टिकल में बताया गया है .
Vidyanjali पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी आप नीचे दिए आर्टिकल से प्राप्त कर सकते है .
विद्यांजलि पोर्टल में स्कूल रजिस्ट्रेशन कैसे करें -पूरी जानकारी
Vidyanjali पोर्टल में School login कैसे करें
जैसे कि आपको इससे पहले भी बताया गया है विद्यांजलि पोर्टल में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल में पंजीयन या रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है .यदि आप रजिस्ट्रेशन कर लिए है तो पोर्टल में लॉग इन कर सकते है .लॉग इन की प्रक्रिया इस प्रकार है .
1 – सबसे पहले विद्यांजलि के आफिसियल वेब साईट पर जाएँ . या इस लिंक vidyanjali.education.gov.in पर सीधे टच करें .
2 – अब होम पेज में दायीं ओर login बटन पर क्लिक करें .
3 – यहाँ पर तीन विकल्प दिया गया है – Volunteer (from India) ,Volunteer (NRI/PIO) और School .यहाँ पर आपको School पर चेक मार्क करना है .
School का चयन करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नम्बर या इमेल और पासवर्ड भरें और दिए गए कैप्चा कोड भरकर login पर क्लिक करें .
आप पासवर्ड के लिये Use OTP as Password का चयन करके भी लॉग इन कर सकते है .यदि आपका मोबाइल नम्बर जो UDISE एंट्री पोर्टल में रजिस्टर है और वह अभी गुम गया है बन्द हो गया हो तो आप नीचे दिए लिंक पर टैप करके मोबाइल नम्बर रिसेट कर सकते है .
मोबाइल नंबर नहीं होने पर क्या करें – यहाँ क्लिक करें