Cg Vyapam Teacher Recruitment Result 2023 Check Here

cgvyapam teacher result,cgvyapam asst teacher result, cgvyapam teacher result,lecturer result vyapam,छग शिक्षक भर्ती रिजल्ट जारी चेक करें ,छग सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी ऐसे चेक करें ,छग शिक्षक भर्ती रिजल्ट जारी हुआ यहाँ से चेक करें।

छग स्कूल शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों की कुल 12489 पदों पर भर्ती के लिए छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर छग द्वारा 10,11 और 12 जून को परीक्षा का सफल आयोजन किया गया था जिसका मॉडल आंसर 15 जून को जारी किया गया और दावा आपत्ति के लिए 18 जून तक मौका दिया गया था।

शिक्षकों के नियमित पदों में भर्ती के लिए व्यापम द्वारा दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात आज दिनांक 02 .07.2023 को रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट जारी किया गया है। आप नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते है।

छग शिक्षक भर्ती रिजल्ट यहाँ से चेक करें

शिक्षकों के नियमित पदों पर भर्ती परीक्षा में यदि आप भी शामिल हुए है और व्यापम द्वारा निर्धारित तिथि में परीक्षा दिया है तो आप भी नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

1 – सबसे पहले छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल (cgvyapam) की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएँ।

2 – अब मुख्य पेज में दिए गए विकल्प Result & Merit List विकल्प का चयन करें।

3 – अब जिस पद के लिए आपने परीक्षा दिया है उस पद के सामने रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करें।

4 – नए पेज में लॉगिन का ऑप्शन आएगा यहाँ पर परीक्षा आवेदन करते समय बनाये गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

5 – इसके पश्चात नए पेज में अपना रोल नंबर भरकर दिए गए कैप्चा कोड भरें और लॉगिन करें।

6 – अब दिए गए निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर भरें और कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करें।

7 – स्क्रीन में आपका रिजल्ट दिखाई देगा इसे आप डाउनलोड या प्रिंट विकल्प के माध्यम से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।

शिक्षक भर्ती रिजल्ट चेक करें -लिंक यहाँ

सहायक शिक्षक रिजल्ट – यहाँ देखें

शिक्षक रिजल्ट – यहाँ देखें

व्याख्याता -विषय भौतिक रिजल्ट देखें

व्याख्याता – विषय कामर्श यहाँ देखें

व्याख्याता -विषय गणित यहाँ देखें

आज के लेख में छग व्यापम द्वारा लिए गए शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट और मेरिट लिस्ट का लिंक दिया गया है। उम्मीद करते है ये लेख आपको मदद करेगा। इस जानकारी को अपने अन्य दोस्तों में भी जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Leave a Comment