स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में चयन कैसे होता है ? Selection Process In Atmanand English Medium School

How is the selection done in Swami Atmanand English Medium School? Selection Process In Atmamnad English Medium School : In today’s era, everyone wants to teach their children in the best school. So that they can get good education. Talking about private schools, nowadays the fees in private schools are so expensive that it is not possible for the common man to study there. In this situation, if someone imagines a school where education is done in English medium, that too free of cost, then the children of normal and poor families can also get good education.

छत्तीसगढ़ शासन ने ऐसे ही एक महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की है जिसमे राज्य के बच्चों को मुफ्त में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दिया जा रहा है। इस स्कूल का नाम है -स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल। आज के लेख में आपको इसी –स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चयन कैसे होता है (How To Selection Process In SAGES) इसकी पूरी जानकारी बताया गया है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल में चयन कैसे होता है ?

आर्टिकल का नाम स्वामी आत्मानंद स्कूल में चयन कैसे होता है ?
राज्य छत्तीसगढ़
बोर्ड सीजी बोर्ड
माध्यम अंग्रेजी /हिंदी
प्रवेश हेतु आवेदन तिथि 10 अप्रैल से 05 मई 2023 तक
लाटरी के माध्यम से सीट आबंटन 05 मई से 10 मई 2023 तक
एडमिशन की अन्य कार्यवाही 11 मई से 15 मई 2023 तक
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यहाँ क्लिक करें
SAGES Admission Process

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चयन कैसे होता है ? इसकी पूरी जानकारी आपको आज के लेख में बताया गया है। साथ ही आपको यहाँ आत्मानंद स्कूल में मिलने वाली सुविधाएँ और यहाँ पर बच्चों को पढ़ाने के लाभ केबारे में भी बताया गया है।

अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना हर मां बाप को होता है। यदि आपके घर भी बच्चे है और आप उन्हें अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए। तो चलिए दोस्तों आपको आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम से सम्बंधित कुछ अन्य जानकारी बताते है।

Swami Atmanand School Admission Process

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चयन की पूरी प्रक्रिया शुरू से अंत तक स्टेप बाई स्टेप यहाँ देखें –

  • यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में कराना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – इसके लिए आप ये आर्टिकल पढ़ें – SAGES में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
  • ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी की जाती है। और सही पाए गए सभी आवेदनों की सूचि वर्गवार तैयार किया जाता है।
  • महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत पात्र बच्चों के आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
  • प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 % सीट छात्राओं के लिए आरक्षित है। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी।
  • बी पी एल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 % सीट पर प्रवेश की प्राथमिकता होगी।
  • इसके लिए पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • कुल रिक्त पदों के 25 % सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से किया जायेगा ,यह प्रक्रिया कंप्यूटर से रेंडमली चयन होगा।
  • रिक्त सीट से अधिक पात्र आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा।
  • कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2023 की स्थिति में 05 वर्ष से 06 वर्ष 06 माह के मध्य होना अनिवार्य है।
  • एक विद्यार्थी केवल एक ही विद्यालय हेतु आवेदन कर सकता है।

ऊपर बताये गए बिंदुओं के अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पात्र आवेदक बच्चों का चयन किया जायेगा।

आत्मानंद स्कूल में प्रवेश लेने के फायदे

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में यदि बच्चों का एडमिशन हो जाता है तो कई फायदे है – इसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर समझें – ये है SAGES में पढ़ने के फायदे –

  • मुफ्त अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिलना।
  • गरीब पालकों के लिए अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने का सपना पूरा होना।
  • शासन की योजना होने के कारण मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिलना।
  • प्रतिमाह आर्थिक बचत होना।
  • अच्छे जानकार शिक्षकों द्वारा अध्यापन कराया जाना।
  • अच्छी इंफ्रास्ट्रचर ,,जहाँ सर्व सुविधायुक्त व्यवस्था के माध्यम से शैक्षणिक कार्य संपन्न होना।
  • नियमित पालक संपर्क होना जिससे स्तर का पालकों को जानकारी मिलना।
  • सांस्कृतिक और नैतिक शिक्षा से बच्चों में अनुशासन के प्रति जागरूकता।
  • और भी अन्य गतिविधियों के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अभी वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छीं पहल मानी जा रही है। यदि आप भी अपने बच्चे को इस स्कूल में दाखिला दिलाने की सोच रहे है तो ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।

आज के लेख में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चयन कैसे है ?Selection Process In Atmamnad School इसके बारे में बताया गया है। उम्मीद करते है ये लेख उन सभी पालकों के लिए उपयोगी होगी जो आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अपने बच्चों को एडमिशन कराना चाहते है। यदि ये जानकारी आपको उपयोगी लगे तो अन्य लोगों में भी इसे जरूर शेयर करें।

ये आर्टिकल भी पढ़ें

4 thoughts on “स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में चयन कैसे होता है ? Selection Process In Atmanand English Medium School”

  1. APL के लिए भी बच्चे का नाम राशन कार्ड मे होना अनिवार्य है क्या सरजी ?
    APL नौकरी वाले आय प्रमाण पत्र कैसे बनवायें ?

    Reply
    • नौकरी वाले फार्म 16 को जमा कर सकते है। या ITR फाइल किये होंगे उसका कपि चल जायेगा।

      Reply

Leave a Comment