Gmail Account Kaise Banaye : आज पूरी दुनिया में इंटरनेट का प्रयोग सभी क्षेत्रों में बढ़ गया है और लगभग सभी काम इंटरनेट माध्यम से ऑनलाइन किये जाते है। हमारे देश में भी इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा हो गया है। और सभी डिजिटल वर्क इंटरनेट से ही संभव है।
जीमेल अकाउंट कैसे बनाते है
Email और Email address क्या है ? जानें
>> हिंदी वर्णमाला (Hindi Alphabet) की पूरी जानकारी देखें।
>> Whatsapp से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करें -बेस्ट तरीके
Gmail Account कैसे Create करें
स्टेप 1# Gmail के वेबसाइट में जाएँ
सबसे पहले आपको google में जाकर टाइप करना है www.gmail.com और सर्च करना है जिससे एक पेज ओपन होगा उसमे Gmail वाले लिंक को टैप करें ,जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 2 # Creat an Account
अब आपके सामने Gamil Website खुलेगा यहाँ आपको Creat an Account पर टैप करके आगे बढ़ना है।
स्टैप 3 # Username और Password बनायें
जब आप Creat an Account पर क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन होगा जिसमे नया ईमेल आईडी बनाने ओपन होगा। इस फार्म में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानी पूर्वक और सही सही भरें।
फार्म वाले इस भाग में आपको यहाँ अपना नाम भरना है साथ ही User Name और पासवर्ड भी Creat करना है। पूरी जानकारी के लिए स्क्रीन शॉट देखें।
फार्म में दिए गए सभी जानकरी भरने के बाद Next टैप करें।
Gmail फार्म कैसे भरें – फ्रेंड्स जैसे कि आपको ऊपर बताया गया है gmail अकाउंट के लिए दिए गए फार्म को भरना है। चलिए आपको फार्म सभी भागों की जानकारी बताते है।
1.Frist name – फार्म के इस भाग में आपको अपना पहला नाम लिखना है जैसे कि यदि आपका पूरा नाम राहुल गोस्वामी है तो इस भाग में आपको केवल राहुल (Rahul) लिखना है।
2.Last name – यहाँ पर आपको सरनेम (जाति) लिखना है जैसे ऊपर बताये गए नाम में गोस्वामी सरनेम है तो आपको यहाँ पर गोस्वामी लिखना होगा।
3.User name – यह भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे बहुत सावधानी पूर्वक भरें क्योंकि आपके ईमेल आईडी में Username एक बार बनने के बाद उसे नहीं बदल सकते। जैसे-onlinebharo@gmail.com एक ईमेल आईडी है इसमें Onlinebharo ही Username है। ध्यान दें-@gmail.com आपको लिखने की आवश्यकता नहीं है ये एक्सटेंशन है अपने आप लग जाता है।
4.Password – फार्म के इस भाग में आपको अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड बनाना है जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। पासवर्ड को आप ईमेल खोलने का चाबी कह सकते है क्योंकि इसकी सहायता से ही आप अपने ईमेल को ओपन कर पाएंगे।
पासवर्ड को हमेशा स्ट्रांग और सुरक्षित बनानी चाहिए जिससे कोई आपके पासवर्ड को अनुमान न लगा सके। एक सुरक्षित और स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए आप नीचे बताये गए उदाहरण की मदद ले सकते है। पासवर्ड का उदाहरण – Z128@Gst
स्टेप 4 # मो. नंबर और रिकवरी ईमेल भरें
जब आप Username और पासवर्ड वाले भाग को भर कर जैसे ही Next पर टैप करेंगे ,आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा इस नए पेज में आपको मोबाइल नंबर ,एक रिकवरी ईमेल ,जन्मतिथि और जेंडर का चयन करके Next पर टैप करना है।
स्टेप 5 # मोबाइल नंबर Verify करें
जैसे ही आप स्टेप 4 में Next पर टैप करेंगे आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के लिए Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 # OTP दर्ज करें
जब आप Send पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर में एक OTP भेजा जायेगा। आपके मोबाइल नंबर में आये 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड दिए गए जगह में भरें और Verify पर टैप करें।
स्टेप 7 # गूगल की Privacy and Terms Accept करें
मोबाइल नंबर को वेरीफाई कराने के बाद आपको गूगल की ओर से Gmail Account से संबंधित Google Privacy And Terms वाला नया इंटरफेस खुलेगा इसे पढ़ें और नीचे दिए गए I agree पर टैप करें।
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि आप I agree पर क्लिक नहीं करेंगे तो आपका ईमेल आईडी स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऐसी स्थिति में आप ईमेल नहीं बना पाएंगे। इसलिए I agree पर टैप करना अनिवार्य है।
इस प्रकर आप इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप का फॉलो करके बहुत आसानी से अपने लिए email id (Gmail Account ) बना सकते है।
आज के हमारे इस लेख में Gmail Account kaise Banaye ईमेल आईडी की पूरी जानकारी , के बारे में बताया गे है। उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। दोस्तों इस जानकारी को आप अन्य लोगों में भी जरूर शेयर करें ,और इसी प्रकार की नयी नयी और लेटेस्ट जानकारी के लिए onlinebharo.com पर विजिट करें।
इसके बारे में जानें
>> ऑनलाइन शॉपिंग के 10 बेस्ट वेबसाइट -यहॉं से खरीदें अपना मनपसंद सामान
>> मोबाइल का ज्यादा देर तक प्रयोग एक भयानक बीमारी -जरूर पढ़ें
“Concept of Quality Score Google Ads Course in Hindi क्वालिटी स्कोर” यहाँ हम आपको बताएँगे की google ads मे quality score क्या है। Quality Score क्या काम करता है और यह कितना जरूरी है। और इसे कैसे बढ़ा सकते है। जिससे हमारे ads को google के search page मे अच्छी जगह मिल सके। मैंने पिछली पोस्ट मे बताया था “google ads auction” के बारे मे जिसमे Quality Score को मैंने विस्तार से बताने के लिए बोला था। तो चलिये आज हम आपको Quality Score के concept को समझते है। Concept of Quality Score Google Ads Course in Hindi Part -3 क्वालिटी स्कोर
Dhanyabaad aapne Bhut acchi tarah se jankari explain ki hai. Email ID Banane Ka Tarika