राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Online For National Teacher Award 2022
सभी सम्माननीय शिक्षकों के लिए उनके सम्मान हेतु राष्ट्रिय स्तर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे पुरे भारत वर्ष के शिक्षक गण अपनी सभी जानकारी ऑनलाइन भरते है और विभाग द्वारा सभी के डाटा कलेक्ट कर शिक्षकों का चयन किया जाता है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइनआवेदन (National Award To Teacher ) मंगाए जाते है जिसके अंतर्गत भारत शासन नई दिल्ली द्वारा प्राप्त पत्र में कुछ दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसका अध्ययन आप निचे चित्र के माध्यम से कर सकते है।
वर्ष 2022 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 जून 2022 से प्रारम्भ हो गया है। आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत आसानी से National Awards To Teachers 2022 के लिए ऑनलाइन फार्म भर सकते है।
दोस्तों आज आपको इसी सम्बंध में शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इस पोस्ट में पूरा विवरण बताया जायेगा आप ध्यान से और पूरा इस पोस्ट को पढ़ें तभी समझ में आएगा क्योकि प्रक्रिया काफी लम्बी है ,आवेदन में आपको बहुत सी जानकारी अपलोड भी करनी है ,तो आपको ये जानकारी यहाँ बताया जायेगा आप बिलकुल भी चिंता न करें।
शिक्षक (राष्ट्रीय) सम्मान के लिए आवेदन – (National Award To Teacher 2022) आपको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करना है जिसका वेब एड्रेस है (www.mhrd.gov.in) दोस्तों आप इसी पोस्ट के माध्यम से भी अपना ऑनलाइन फार्म भर सकते है ,इसके लिए आपको नीचे क्लिक करना है और आप सीधे ऑनलाइन पोर्टल में पहुंच जायेंगे और वहां से आप अपना आवेदन भर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से कैसे भरें :-
सबसे पहले आप www.mhrd.gov.in पर क्लिक करेंगे। इसके लिए आप ये पूरा जानकारी अच्छे से पढ़कर सबसे निचे एक लिंक दिया है वहाँ क्लिक कीजिये जैसे ही वहाँ क्लिक करेंगे आप mhrd के मुख्य पेज पर पहुंच जायेंगे। आपको उस पेज का फोटो नीचे दिया गया है।
यहाँ आपको NATIONAL AWARDS TO TEACHERS में क्लिक करना है। जैसे ही आप इसमें क्लिक करेंगे आपको APPLY NOW ग्रीन कलर में लिखा मिलेगा उसमे क्लिक करना है। जैसा की नीचे चित्र में बताया गया है।
APPLY NOW पर क्लिक करते ही आपको APPLICATION फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको पूरी जानकारी भर देना है। ये आपको निचे बताया गया है। आपको यहाँ पासवर्ड भी बनाना है और जब सभी बिंदु भर जाये तो आपको Continue for Mobile Verification बटन पर क्लिक करना है। जो आपको निचे चित्र के माध्यम से समझाया गया है।
जब आप Continue for Mobile Verification बटन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Send OTP पर क्लिक करना है। जिससे आपके मोबाइल नंबर में वेरिफिकेशन कोड भेजा जायेगा।
Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसे इंटर करके Confirm OTP पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन अब आपको TEACHER LOGIN का पेज आएगा उसमे आपका मोबाइल नंबर रहेगा और आपने जो पासवर्ड बनाया है वह रहेगा। आपको यहाँ SUBMIT बटन पर क्लिक करना है।
जब आप सबमिट बटन में क्लिक करते है तो आपको सात बिंदु वाला पेज खुलेगा जिसमे बरी बरी से सभी जानकारी भरना है। आपको जो सात बिंदु की जानकारी भरना है वह सात बिंदु इस प्रकार है :-
1. PRIMARY INFO
2. SCHOOL INFO
3. PERSONAL ADDRESS
4. CONTACT DETAIL
5. PRINCIPAL INFO
6. OTHER INFO
7. SERVICE RECORD
1.PRIMARY INFO
इस पेज में आपको अपना नाम ,लिंग ,जन्म तिथि ,पद ,आधार नंबर भरकर SAVE &COUNTINUE पर क्लिक करना है ,जिससे इस पेज की जानकारी सेव हो जायेगा। आपको अपना प्रोफाइल फोटो भी सेट कर लेना है। जैसा की आपको निचे चित्र में दिखाया गया है।
2. SCHOOL INFO
यहाँ आपको अपने स्कूल की पूरी जानकारी भर देना है जो इस पेज में पूछा गया है। और SAVE &COUNTINUE में क्लिक करना है।
3. PERSONAL ADDRESS
यहाँ इस पेज में आपको अपना पता भरकर SAVE &COUNTINUE पर क्लिक करना है।
4. CONTACT DETAIL
यहाँ इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी और एक अन्य मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। ये सभी भरकर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है। इसके लिए आपको हरा कलर के VERYFY में क्लिक करना है।
जब आप VERYFY में क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आता है जिसे आप दिए गए बॉक्स में भरकर VERIFY में क्लिक करना है। फिर SAVE &COUNTINUE
5. PRINCIPAL INFO
यहाँ पर आपको अपने PRINCIPAL का नाम ,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर SAVE &COUNTINUE में क्लिक करना है। जिससे इस पेज का डाटा SAVE हो जायेगा .
6. OTHER INFO
यहाँ आपको कोई अन्य जानकारी जो आपके द्वारा कुछ नवाचार या कोई गतिविधियां या आपके द्वारा प्राप्त उपलब्धि को अधिकतम 500 शब्दों में लिखकर इसके पक्ष में डाकुमेंट को अपलोड करना है। और SAVE &COUNTINUE में क्लिक करके डाटा को सेव कर लीजिये।
7. SERVICE RECORD
यहाँ पर आपको अपने SERVICE के बारे में बताना है पूरा जानकारी भरकर ADD करके SAVE &COUNTINUE में क्लिक कर दीजिये। अब आपका एप्लीकेशन फार्म पूरा भर जाता है। और OBJECTIVE CRITERIA वाला पेज खुल जाता है।
OBJECTIVE CRITERIA के अंतर्गत आपको कुल आठ बिंदु पर जानकारी भरना है।
ये सभी आठ जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप भरते जाना है। और उसमे जो भी आवश्यक जानकरी आएगा उसे भरना है। आपको सभी बिन्दुओ को चित्र के माध्यम से समझाया गया है। आपको सभी जानकारी पूरा पढ़ते हुए भरना है
1 . किसी भी तरह से स्कूल में योगदान करने के लिए समुदाय माता पिता पूर्व छात्रों आदि को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षक द्वारा किया गया कार्य। उदाहरण भौतिक आधारभूत संरचना ,कम्प्यूटर किताबें आदि।
2 प्रकाशन (पिछले पांच वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय /राष्ट्रिय पत्रिकाओं में आईएसएसएन )के साथ कोई शोध पत्र /लेख ,आईएसबीएन के साथ पुस्तकें आदि।
3 पिछले तीन वर्षों के वार्षिक प्रदर्शन मूल्याङ्कन रिपोर्ट या अन्य प्रदर्शन मूल्याङ्कन उपकरण।
4 शिक्षक बिना किसी शिकायत के स्कूल में नियमित रूप से भाग ले रहा है।
5 क्या शिक्षक नियमित रूप से इन सर्विस प्रशिक्षण में भाग ले रहा है जिसे वह नियुक्त किया गया है।
6 नामांकन बढ़ाने और ड्रापआउट को कम करने के लिए शिक्षक द्वारा किया गया कार्य।
7 क्या शिक्षक स्वयं या किसी एम्ओयुसीएस मंच के तहत किसी भी पाठ्यक्रम के लिए नामांकित है।
8 एस सी इ आर टी बोर्ड या इन सी इ आर टी के लिए ई सामग्री पाठ्यपुस्तक ,शिक्षक हैण्ड बुक का विकास
CRIRERIA BASED ON PERFORMENCE के अंतर्गत आपको तीन बिंदु में जानकारी देना है।
1 छात्रों पर अपने शिक्षण के बेहतर प्रभाव के लिए शिक्षक द्वारा किये गए अभिनव प्रयोग ,शिक्षण अधिगम
सामग्री।,काम लागत वाले शिक्षण सहित दिन प्रतिदिन शिक्षण गतिविधियों में उचित शैक्षणिक उपागमों का विकास और उपयोग।
2 पाठ्येत्तर और पाठ्य सहगामी गतिविधियों का संगठन
3 (अ ) स्कूल के बुनियादी ढांचे और बच्चों के लिए सामाजिक जागरूकता फ़ैलाने के लिए सामाजिक गतिशीलता।
(ब ) राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रिय एकीकरण का प्रचार
जब आप ऊपर बताये गए सभी स्टेप पूरा कर लेते है तो आपक पूरा फार्म भर जाता है और अब आपको FINAL SUBMISSION करना है।
जब आप FINALSUBMISSION पर क्लिक करते है तो आपका फार्म सबमिट हो जाता है। और आपको YOUR FINAL SUBMISSION COMPLETED वाला पेज दिखाई देगा .
इस प्रकार राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार के लिए आपका फार्म सबमिट हो जाता है।
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान ऑनलाइन आवेदन यहाँ से भरें ⏬Apply For Teacher Award -2021
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार (National Awards To Teachers 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के सभी स्टेप बताया गया है। उम्मीद है आपको पसंद आया होगा तो आप भी अन्य शिक्षकों को शेयर कीजिये जिससे वे लोग भी आसानी से ये फार्म भर सके।
राष्ट्रिय शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं साथ ही आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये भी बताएं – आपके प्रश्नो का बहुत जल्द ही जवाब दिया जाएगा। // धन्यवाद //
ये भी पढ़ें