छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी /हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा 2022 में पूरक एवं अनुत्तीर्ण छात्रों को क्रेडिट योजना के तहत पूरक के परीक्षा आवेदन पत्र सीधे आनलइने के माध्यम से जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। साथ ही पूर्व वर्ष की तरह अग्रेषण संस्था में छात्र या सम्बंधित संस्था द्वारा पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र जमा किये जा सकते है। जहा से अग्रेषण संस्था आवेदन पत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि कर शुल्क जमा करेंगे
आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ दिनांक 10.06.2022 से 25.06.2022 तक एवं विलम्ब शुल्क 550 /- रूपये के साथ दिनांक 26.06.2022 से 02.07.2022 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है
परीक्षार्थी द्वारा सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है
⇨सबसे पहले आपको मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in लॉगिन करना है। इस वेबसाइट पर आप सीधे यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है।
⇨ CLICK HERE
आप जैसे ही क्लिक करेंगे CGBSE के पेज में पहुंच जायेंगे अब यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड में परीक्षार्थी-SUPL-EXAM FORM हेतु क्लिक करें पर क्लिक करना है। जैसा की चित्र में तीर के निशान से बताया गया है।
⇨ CLICK HERE
आप जैसे ही क्लिक करेंगे CGBSE के पेज में पहुंच जायेंगे अब यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड में परीक्षार्थी-SUPL-EXAM FORM हेतु क्लिक करें पर क्लिक करना है। जैसा की चित्र में तीर के निशान से बताया गया है।
⇨अब परीक्षा का चयन करके ,अपना रोल नंबर प्रविष्ट कर SEARCH बटन पर क्लिक कीजिये।
⇨अब परीक्षार्थी का नाम ,पूरक /अनुत्तीर्ण विषय,परीक्षा शुल्क की जानकारी दिखाई देगा।
⇨पूरक परीक्षा के लिए जिला ,विकास खंड एवं परीक्षा केंद्र का चयन कीजिये।
⇨मोबाइल नंबर प्रविष्ट करने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कीजिये।
⇨आपके द्वारा समस्त जानकारी प्रविष्ट कर SUBMIT करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का प्रिव्यू देखाई देगा जिसे आप चेक करके कोई गलती हो तो सुधार कर सकते है। और जानकारी सही होने पर PAYMENT बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया करनी है।
⇨यदि जानकारी में सुधार करना है तो confirm करने के पूर्व back बटन पर क्लिक करके आवश्यकतानुसार सुधार कर submit बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान की कार्यवाही करना है।
⇨payment बटन में क्लिक करने के बाद फार्म में कोई सुधार नहीं हो सकेगा।
⇨ऑनलाइन भुगतान के बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकल कर अग्रेषण संस्था में जमा कर सकते है।
अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
⇨अग्रेषण संस्था की सूचि मंडल की वेबसाइट पर दिया गया है आप अग्रेषण संस्था में जाकर आवेदन कर सकते है। अग्रेषण संस्था की सूची यहाँ से देखें⇨ ClickHere
⇨निर्धारित शुल्क के साथ आप अग्रेषण संस्था में आवेदन जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है।
⇨आगे की ऑनलाइन प्रक्रिया अग्रेषण संस्था द्वारा किया जायेगा।
नोट⇨ अंतिम तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी /हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पूरक/अवसर परीक्षा 2019 समय -सारिणी के लिए यहाँ क्लिक करें ⇨ CLICK HERE
हाई एवं हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा फ़ीस यहाँ देखे ⇨Click Here
10 वीं 12 वीं परीक्षा परिणाम के लिए नीचे क्लिक करें
हाई स्कूल( 10 वीं )का रिजल्ट यहाँ से देखें
हायर सेकेंडरी 12 वीं का रिजल्ट यहाँ से देखें
हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक मुख्य परीक्षा परिणाम 2022Click Here
अन्य ऑनलाइन आवेदन /रिजल्ट के लिए विजिट करें/ Google में search करें ONLINEBHARO.COM