Pre.D.El.Ed & Pre B.Ed Result 2021
छग व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CGVyapam Raipur) द्वारा आयोजित प्री बीएड और प्री डी एल एड 2021 (Pre B.Ed And Pre D.El.Ed 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है .इसके साथ ही इन परीक्षाओं का माडल आंसर (MODEL Answer) और टॉप 10 की सूचि (Top 10 List ) भी जारी किया गया है . घोषित परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते है .
इसके अलावा आप प्री बीएड ,प्री डी एल एड रिजल्ट 2021 हमारे इसी आर्टिकल के माध्यम से भी देख सकते है .सभी लिंक यहाँ दिया गया है .तो चलिए दोस्तों आपको बताते है व्यापम द्वारा जरी परीक्षा परिणाम कैसे देखें .
ऐसे देखें प्री डी एल एड / प्री बीएड रिजल्ट
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्पुटर में सर्च करें – vyapam.cgstate.gov.in
- अब व्यपाम के मुख्य पेज में Result विकल्प का चयन करें ,जिससे व्यापम द्वारा जारी परीक्षा परिणाम की सूचि दिखाई देगी . यहाँ पर आप प्री डी एल एड परीक्षा परिणाम के सामने Result पर टैप करें .
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपना रोल नम्बर भरकर Submit पर क्लिक करें .जिससे आपका रिजल्ट स्क्रीन में आ जाएगा .
- इसी प्रकार आप प्री बी एड का रिजल्ट देखने के लिए प्री बी एड परीक्षा के सामने Result पर क्लिक करें ,और अगले पेज में अपना रोल नम्बर भरकर Submit पर क्लिक करें .जिससे आपके सामने रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा .
Pre. B.Ed. Final Answer
Cgvyapam द्वारा Pre. B.Ed का उत्तर दिनांक 16 सितम्बर 2021 को अपने वेब साईट vyapam.cgstate.gov.in में प्रदर्शित किया गया था जिसके लिए दावा आपत्ति 20 सितम्बर तक मंगाया गया था ,प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर 27 .09.21 को अंतिम उत्तर जारी किया गया है ..आप नीचे दिए गए लिंक से Pre. B.Ed Final Answer देख सकते है .
Pre. D.El.Ed Final Answer
Cgvyapam द्वारा Pre. D.El..Ed का उत्तर दिनांक 16 सितम्बर 2021 को अपने वेब साईट vyapam.cgstate.gov.in में प्रदर्शित किया गया था जिसके लिए दावा आपत्ति 20 सितम्बर तक मंगाया गया था ,प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर 27 .09.21 को अंतिम उत्तर जारी किया गया है ..आप नीचे दिए गए लिंक से Pre. D.El.Ed Final Answer देख सकते है .
Pre B.Ed. & D.El.Ed TOP 10 List
प्री बी एड और प्री डी एल एड के रिजल्ट जारी करने के साथ साथ व्यापम ने इस परीक्षा में टॉपटेन परीक्षार्थियों की सूचि भी जारी किया है .आप नीचे दिए गए लिंक में टैप करके पूरी सूचि देख सकते है .
Link- Pre.B.Ed TOP 10 List
Link- Pre.D.El..Ed TOP 10 List