NISHTHA Training (निष्ठा प्रशिक्षण ) प्रमाणपत्र (मॉड्यूल 1 से 12 तक ) डाउनलोड करें
शिक्षकों की ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण (Teacher Online NISHTHA Training ) की शुरुआत छग राज्य के शिक्षकों के लिए 01 अक्टूबर से निष्ठा 3.0 शुरू हो गया है ।अभी पांचवें चरण का प्रशिक्षण चल रहा है जो 28 फरवरी 2022 तक चलेगी। शिक्षकों द्वारा इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में पुरे मनोभाव से सहभागिता देखने को मिल रहा है।
हैलो दोस्तों नमस्कार – ONLINEBHARO.COM में आपका स्वगत है। हमने अपने पिछले आर्टिकल में दीक्षा पोर्टल में पंजीयन करने और निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कैसे शुरू करें -इसकी पूरी जानकरी विस्तार से बताये है , जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
हमारे पाठकों ने उस जानकारी को काफी पसंद किया है ,इसके लिए हम अपने पाठकों को धन्यवाद कहना चाहते है और आपको विशवास दिलाना चाहते है कि आपको हमारे वेबसाइट के माध्यम से हमेशा सही और सटीक जानकारी दिया जायेगा।
मॉड्यूल 1,2,3,4,5,6,7,8…… का सर्टिफिकेट दीक्षा पोर्टल में जारी कर दिया गया है। सर्टिफिकेट उन शिक्षकों को जारी किया गया है जिन्होंने कोर्स 100 प्रशिक्षत पूर्ण किया है।
कुछ शिक्षकों को निष्ठा सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं हो रहा है या सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है , ऐसे शिक्षकों का या तो कोर्स अधूरा है या कोर्स को स्किप करके पूरा किया गया है।
फ्रेंड्स आपको बताना चाहेंगे कि अभी कुछ समय से कोर्स को शिक्षकों द्वारा पूर्ण तो कर लिया गया है लेकिन प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा था ,बचे हुए शिक्षकों को भी सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।
ये समस्या अधिक संख्या में शिक्षकों की संख्या होने के कारण हो रहा है यदि आपको सर्टिफिकेट नहीं दिख रहा है तो चिंता करने की बात नहीं है सभी को सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा।
इस लेख में हम निष्ठा प्रशिक्षण (मॉड्यूल 1 से 12तक ) का प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें NISHTHA 3.0 Certificate download -सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी जानकारी दिया गया है। यदि आप भी निष्ठा प्रशिक्षण ले रहे है तो आपको ये जरूर पढ़ना चाहिए।
तो चलिए फ्रेंड्स आपको बताते है – निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) कैसे प्राप्त करें /डाउनलोड करें।
ऐसे डाउनलोड करें-निष्ठा सर्टिफिकेट
दीक्षा पोर्टल के माध्यम से निष्ठा 3.0 ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण में कुल 12 मॉड्यूल है और प्रत्येक मॉड्यूल को पूरा करने पर -पूर्णता प्रमाणपत्र /सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किया जाता है।
प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र आप बहुत आसानी से प्राप्त है ,डाउनलोड कर सकते है ,इसी के बारे में आज के आर्टिकल में बताया गया है।
निष्ठा प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लेने के बाद उसको वेरीफाई करना अनिवार्य है तभी आपके प्रमणपत्र का महत्व है। कैसे वेरीफाई करें इसकी जानकारी के लिए आप नीचे दिए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
सबसे पहले अपने मोबाइल में दीक्षा एप को ओपन करें और प्रोफाइल विकल्प पर टैप करें। अब स्क्रीन को ऊपर की ओर खिसकाएं और नीचे आते जाएँ।
अब आपको कोर्स की सूचि दिखाई देगी जिसकी आपने ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया है या ले रहे है।यदि आपने कोर्स को पूरा कर लिया है तो उसमे Completed लिखा हुआ दिखाई देगा ,जैसे कि चित्र में दिखाया गया है।
जिस कोर्स को पूरा कर लिया है उसके नीचे हरे रंग में Completed और उसके सामने download certificate का विकल्प दिखाई देगा।इसे तीर के निशान से दिखाया गया है।
और जिसका प्रशिक्षण अभी जारी है उसके सामने अविरत या Ongoing लिखा हुआ दिखाई देगा लिखा हुआ दिखेगा।
जिस कोर्स को आपने पूरा कर लिया है उसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए CERTIFICATE पर टैप करें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपका सर्टिफिकेट स्क्रीन में आ जायेगा इसे डाउनलोड कर लें।
ये है निष्ठा प्रमाणपत्र (NISHTHA 3.0 Certificate)
आपके मदद के लिए चित्र के माध्यम से समझाया गया है।जिसमे मॉड्यूल -1 (CG FLN-.01) के सर्टिफिकेट है। इस प्रकार आप बहुत आसानी से निष्ठां प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है।
आज के आर्टिकल में निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 का प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें | NISHTHA 3.0Training Certificate Download -की जानकारी दिया गया है। इसे अन्य लोगों में भी जरूर शेयर करें।
दीक्षा पोर्टल में निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बंधित सभीओ जानकारी हमारे वेबसाइट के माध्यम से दिया जाता है। लेटेस्ट और नए नए अपडेट पाने के लिए onlinebharo.com विजिट करें। इसे आप सीधे गूगल में भी सर्च कर सकते है।
लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ज्वाइन करें 👇
Teachers ke bahut hi useful information hai. thanks for sharing – My Android City
मेरा पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा कंप्लीट कर लिया है पर सर्टिफिकेट नहीं आया है
सर्टिफिकेट आ जायेगा सर इंतजार करें ,,,बहुत संख्या में शिक्षकों ने कोर्स पूरा कर लिए है इसलिए सर्टिफिकेट अब लेट से आ रहा है .
पाठ्यचर्या और गतिविधि 3 चिंतन करना में मिशिंग पी डी एफ आ रहा है ओपन नहीं हो रहा है क्या करना होगा।
9630533261 वाट्स एप नम्बर
सर्वर प्राब्लम के कारण डाटा अपलोड होने में समस्या आ रही है आप फिर से प्रयास कीजिये ओपन हो जायेगा .
आप हमारे whatsapp group में जुड़कर अपडेट ले सकते है – पालिसी को ध्यान में रखते हुए हम किसी को सीधे संपर्क नहीं करते है … ये है whatsapp group लिंक – यहाँ पर क्लिक करके group में जुड़ें
Certificate download karne se already downloaded batata hai. Lekin download folder main certificate nahi hai. Kya karein?
Sir agar bhool vash apne state ki nishtha traning ke sthaan par other state ki nishtha training poorn kar li jaaye to koi problem to nahi hogi kyoki hmare vichar se mishra traning sabhi state ki ek jaisi hi hogi
सर अगर गलती से अपने राज्य के स्थान पर किसी दूसरे राज्य का निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो तो कोई समस्या तो नही होगी क्योंकि हमारे विचार से निष्ठा प्रशिक्षण सभी राज्यो में एक समान है
sir aap certificate ko jitne baar chaho download kar sakte hai. esme koi problem nahi hai . apne mobile ke document folder me chek kijiye .
air aap jis state se hai usi state ki nishtha training lijiye . yadi dusre state ki training lete hai to ye koi kaam ki nahi hogi isiliye to state select karne ka option hai . aapka teacher code bhi state se milta hai isliye dusre state se nahi karna hai .
नहीं सर आपको अपने राज्य की निष्ठां ट्रेनिंग ही लेना है . सभी राज्य का निष्ठा प्रशिक्षण एक हो सकता है लेकिन प्रशिक्षण की तिथि अलग अलग है और सभी राज्यों के कर्मचारी कोड भी अलग अलग है …आपके सर्टिफिकेट में में भी आपके स्कूल का नाम होना चाहिए ,,,दुसरे राज्य में आपका स्कूल कैसे आएगा .
सर हमने भूलवश निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत मॉड्यूल 4,5 तथा 6 का प्रशिक्षण अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के स्थान पर मध्यप्रदेश का प्राप्त कर लिया है जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं अतः क्या अब हम पुनः अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश से निष्ठा मॉड्यूल 4,5,6 का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है और यदि नही तो इसका समाधान बताने की कृपा करें
सर कृपया हमारी समस्या का समाधान करने की कृपा करें
मॉड्यूल 4 का सार्टिफिकेट डाउनलोड हो गया है लेकिन सार्टिफिकेट पेज कोरा दिखा रहा है। क्या करे?
सर आपको अपने राज्य का कोर्स ही करना है ,क्योंकि सभी राज्यों के लिए निष्ठा प्रशिक्षण की समय सीमा निर्धारित है साथ ही आपको अपने राज्य के पोर्टल में ही पंजीयन करना है – पंजीयन की प्रक्रिया के लिए इसे पढ़ें – दीक्षा पोर्टल में पंजीयन कैसे करें ?
यदि आपके राज्य में माड्यूल 4 ,5 ,6 अभी चल रहा है तो कोर्स में पंजीयन करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है . माड्यूल 4 ,5 ,6 कैसे करें इसके लिए इसे पढ़ें – माड्यूल 4,5,6 कैसे शुरू करें और क्या क्या सावधानी रखें .
माड्यूल जो आपने पूर्ण कर लिया है उसे चेक करें कि कोई भाग छुट तो नहीं गया है क्योंकि कुछ मामलों में ऐसा हो रहा है कि -कोर्स तो पूर्ण दिखा रहा है लेकिन कोर्स अधुरा है .
आप एक बार फिर से सर्टिफिकेट को डाउनलोड करें .
I downloaded my 7th module certificate but it is totally blank.Nothing is written what to do
you complaint in diksha portal .
i have not recived my certificate.module 8 (bihar)
sir ji
मेरा भी 4 5 और 6 मॉड्यूल पूर्ण हो गया है। और सर्टिफिकेट डाऊनलोड करने पर कोरा दिखा रहा है।
प्लीज हेल्प।
सर मैंने माड्यूल 5 निष्ठा प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त किया है लेकिन उसमें अविरत दिखा रहा है सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं हो रहा है।
if you completed module 8 ….certificate will send you early..wait
यदि आपका सर्टिफिकेट कोरा दिखा रहा है तो अपने मोबाइल में दीक्षा एप के डाटा को क्लियर करके फिर से सर्टिफिकेट डाउनलोड कीजिये सर .
सर किसी भी माड्यूल में पूर्ण दिखने पर ही सर्टिफिकेट डाउनलोड होगा …यदि आपका माड्यूल अविरत दिखा रहा है तो चेक कीजिये कहीं कोई पेज स्किप तो नहीं हुआ है ,,,,कभी कभी माड्यूल का कोई भाग छुट जाता है जिसके कारण ऐसी समस्या आ जाति है .
100%कोर्स पुरा कर चुका हूं, फिर भी सर्टिफिकेट कोरा दिखाई दे रहा है
100% complete hone ke baad भी certificate nahin mila hai.
Sir module 10 Ka certificate issue Nahi ho raha hai kya Karen maine Google Chrome se website par bhi login Karke Dekh please koi sujhav dijiye.
छूटे हुए कोर्स को कैसे पूर्ण करे
जो कोर्स छुट गए और अब का कोर्स 15 तक हो गई तो क्या करे जो 1,,2,,3 कोर्स पूर्ण नहीं हुआ तो
सर्टिफिकेट फिर से डाउनलोड कीजिये ,,अब ठीक हो गया है .
अपने एप की डाटा को क्लियर कर लीजिये सर्टिफिकेट आ जायेगा .
NIRMALA JI AAP DIKSHA APP KE DOWNLOAD FOLDER KO CLEAR KAR LIJIYE AUR WAIT KIJIYE AA JAYEGA .
छूटे हुए कोर्स अब नहीं कर पाएंगे यदि पंजीयन नहीं किये है तो ,,समय का ध्यान रखें .
जो कोर्स नहीं कर पाए है अब उसे नहीं कर सकते है ATISH KUMAR JI .
Mera course complete hone ka Baad v certificate nhi Aaya aur ab to date v expire ho gya h kya karen
These are truly fantastic ideas regarding blogging. You have touched on some pleasant points here. Any way keep up writing. Bada Business
मेरा भी प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है और प्रमाण पत्र दिख भी रहा है लेकिन डाउनलोड करने पर कोरा पेज आता है मैंने डाटा भी क्लियर कर लिया पर सुधार नही
In Nishtha course 6th,I have attempted all the three chances to complete evaluation but I could get only Thirteen Marks.The course shows completed but the certificate is not available. What should I do now to complete this course module.
Hi
Sir Maine modul 4 ka registration kar liya course bhi Pura kar liya lekin mulyakan ka date par ho Gaya kya karu
सर कितने अंको से उत्तीर्ण होना है