लोकशिक्षकण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों के लगभग 15000 पदों पर नियमित भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूचि अनुसार दस्तावेज सत्यापन कार्य किया जा रहा है।
शिक्षकों के सभी पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूचि जारी कर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तिथिवार किया जा रहा है। इस क्रम में व्याख्याता के पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन किया गया जिसमे कुछ विषयों के लिए पात्र उम्मीदवार नहीं मिल पाया जिसके कारण अब आगे बचे हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है। इसके लिए व्याख्याता पद के लिए दूसरीवेरिफिकेशन सूचि जारी की गयी है।
भौतिक ,गणित ,रसायन ,जीवविज्ञान ,अंग्रेजी एवं वाणिज्य विषय के पात्र उम्मीदवार नहीं मिल पाया है इसकी पूर्ति के लिए अब मेरिट क्रम में अगली सूचि जारी किया गया है। आप नीचे दिए लिंक से सूचि डाऊनलोड कर सकते है।
👉व्याख्याता दूसरी वेरिफिकेशन सूचि डाऊनलोड करें
04 और 05 फरवरी 2020 को होगा सत्यापन :- व्याख्याता भौतिक ,गणित ,रसायन ,जीवविज्ञान ,अंग्रेजी एवं वाणिज्य विषय के पात्र उम्मीदवारों के दूसरी सूचि का सत्यापन क्रमशः 04.02.2020. और 05.02.2020 को किया जायेगा।
👉सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला दूसरी मेरिट सूचि डाऊनलोड करें।
व्यापम द्वारा लिए गए शिक्षकों के नियमित पद के लिए गए परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके पश्चात् भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज या अभिलेख सत्यापन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अभिलेख सत्यापन की क्रिया को अलग अलग पद के लिए अलग अलग तिथि में किया जा रहा है।
➦सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला ) ⏩वेरिफिकेशन समय सारिणी डाऊनलोड करें
➦सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला ) ⏩वेरिफिकेशन सूचि
➦सहायक शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम ) ⏩ वेरिफिकेशन सूची
➦सहायक शिक्षक संवर्ग बस्तर संभाग एवं कोरबा जिला के लिए अतिरिक्त घोषणा पत्र डाऊनलोड करें
👉शिक्षक संवर्ग के सत्यापन की समय सारिणी यहाँ से डाऊनलोड करें
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्याख्याता सीधी भर्ती के पदों की भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया के अंतर्गत व्यापम द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के पश्चात् अब उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र /अभिलेख सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया था । इसके अंतर्गत विभिन्न विषयों का तिथिवार सत्यापन किया जा चुका है। पूरा विवरण इस प्रकार है।
➦व्याख्याता -गणित वेरिफिकेशन सूचि
➦व्याख्याता -जीवविज्ञान वेरिफिकेशन सूचि
➦व्याख्याता -भौतिक वेरिफिकेशन सूचि
➦व्याख्याता -रसायन शास्त्र वेरिफिकेशन सूचि
➦व्याख्याता -वाणिज्य वेरिफिकेशन सूचि
➦व्याख्याता -अंग्रेजी वेरिफिकेशन सूचि
कट ऑफ मार्क्स (1.02 नंबर वाले का भी लिस्ट में नाम )
➦शिक्षक कृषि ⏩वेरिफिकेशन सूचि