व्याख्याता एल बी को मिला आहरण संवितरण अधिकारी का दर्जा
आपको बता दे कि शिक्षा कर्मी 1998 से वेतन और नियमितीकरण ,संविलियन के लिए लम्बी लड़ाई लड़े है। तब जाकर कही अब संविलियन की सौगात मिल पायी है। इससे काफी राहत मिली है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ हड़ताल में शिक्षा कर्मियों ने अपने कुछ साथी को भी खोये है। आज निश्चित ही संविलियन से शिक्षक संवर्ग को काफी फायदा हुआ है।
अब आठ वर्ष पूरा करने वाले शिक्षक पंचायत को शिक्षा विभाग में संविलियन किया जा रहा है और ये प्रक्रिया जुलाई और जनवरी में सम्पन्न होते रहेगी। कुछ समय बाद सभी का संविलियन शिक्षा विभाग में हो जायेगा।
शिक्षा विभाग में संविलियन होने के बाद शिक्षक पंचायत अब शिक्षक एल बी संवर्ग में आ जायेंगे और पदनाम भी बदल गया है। अब जो प्राथमिक स्कूल में पदस्थ है उन्हें सहायक शिक्षक ,मिडिल स्कूल वाले शिक्षक एवं हाई और हायर वाले व्याख्याता एल बी संवर्ग कहलायेंगे।
व्याख्यात एल बी को मिला आहरण संवितरण का अधिकार
व्याख्याता एल बी /ई /टी संवर्ग द्वितीय श्रेणी राजपत्रित संवर्ग के अधिकारी है। अतः उन्हें आहरण संवितरण अधिकार देने का आदेश मंत्रालय जारी कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया कि व्याख्याता एल बी को संस्था प्रमुख और आहरण संवितरण का अधिकार है।