व्यापम प्रवेश पत्र
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री बी एड एवं प्री डी एल एड का प्रवेश पत्र अपने वेबसाइट में अपलोड कर दिया है। मंडल द्वारा 07 जून 2019 को दो पालियों में प्रवेश परीक्षाओं आयोजन किया जायेगा प्रथम पाली में प्री बी एड (BED19) प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10 :00 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री डी एल (DED 19) प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 :00 से 4 :15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 30 मई 2019 को अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र 30 मई २०१९ से 05 जून 2019 तक रात्रि 11:59 डाऊनलोड कर सकते है।
प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें
आप अपना प्रवेश पत्र दो तरह से डाऊनलोड कर सकते है।
१- आपको अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने के लिए व्यापम के वेबसाइट CGVYAPAM.CHOICE.GOV.IN पर जाना होगा। यहाँ से आप अपना डाऊनलोड कर सकते है।
२ – आप अपना प्रवेश पत्र हमारे इसी पोस्ट से भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको इस पोस्ट के नीचे दिए लिंक में जाकर बताये गए स्टेप को फालो करना है।
आपको निचे दिए लिंक पर क्लिक करना है ,जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपको एक नया विंडो मिलेगा जिसमे दो OPTION दिया गया है। उसमे आपको पहले OPTION (By Registration Id )को सलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और दिए गए कैप्चा कोड को डालकर SUBMIT बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप SUBMIT बटन पर क्लिक करेंगे आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जायेगा जिसे आप डाऊनलोड करके प्रिंट कर सकते है। आपको नीचे चित्र में तीर के निशान से क्रम बताया गया है ,इसी प्रकार आप अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते है।
प्री.बीएड. एवं प्री.डी.एल .एड.का प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड करें 👉Click Here
परीक्षा में प्रवेश हेतु आवश्यक जानकारी
👉परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में एक घंटा पूर्व उपस्थित होना है।
👉यदि इंटर नेट से प्राप्त प्रवेश पत्र में फोटो नहीं है तो अपने साथ में दो रंगीन फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाएँ।
👉डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा
👉परीक्षार्थी को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ साथ में लेकर जाना अनिवार्य है।
👉मूल आईडी कार्ड में आप ये आईडी का प्रयोग कर सकते है जैसे :-मतदाता पहचान पत्र ,ड्राइविंग लायसेंस ,पेन कार्ड ,आधार कार्ड,पासपोर्ट,विद्यालय का फोटो परिचय पत्र ,फोटो युक्त अंक सूचि मूल प्रति , का प्रयोग किया जा सकता है।
👉मूल पहचान पत्र के आभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
👇
शिक्षक भर्ती ऑनलाइन फार्म 👉Click Here
बिलासपुर यूनिवर्सिटी रिजल्ट यहाँ देखें 👉Click Here
पं सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी बी एड प्रवेश पत्र 👉Click Here
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रिजल्ट यहाँ देखें 👉Click Here
अपना वेतन कैसे देखें/चेक करें 👉Click Here
ट्रेजरी में बिल की स्थिति का पता करें 👉 Click Here
और अन्य जानकारी के लिए विजिट करें www.onlinebharo.com