PAT /PVPT का प्रवेश पत्र जारी /यहाँ से अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड करें .
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 30 मई 2019 गुरुवार को बी एस सी (कृषि )आनर्स /बी एस सी (उद्यानिकी )आनर्स एवं पशुपालन में डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एनिमल हस्बैंड्री ) (PAT/PVAT ) हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूर्वान्ह 10.00 से 1.15 बजे तक किया जायेगा।
इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट CGVYAPAMCHOICE .GOV .IN पर आज दिनांक 22 मई 2019 से अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी दिनांक 22.05.2019 से 28.05.2019 को रात्रि 11.59 बजे तक प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको अपना रजिस्टेशन नंबर जो ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त हुआ होगा उसे दिए गए जगह में एंटर एवं दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरकर submit में क्लिक करके प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते है। जैसा की चित्र में बताया गया है।
आप सीधे यहाँ से अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते है ,आप नीचे लिखे DOWNLODE ADMIT CARD में क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते है।
व्यापम द्वारा PAT/PVPT प्रवेश पत्र वेबसाइट में अपलोड करने सबंधी प्रेस विज्ञप्ति निचे दिया गया है। इसमें आप परीक्षा में शामिल होने के लिये कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है ,उसका अध्ययन कर सकते है।
आप यहाँ से प्रेस विज्ञप्ति डाऊनलोड कर सकते है
इसी प्रकार अन्य प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र और रिजल्ट की जानकारी के लिए आप onlinebharo.com पर विजिट करें।