मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. बजट को लेकर पहले से ही तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। आम आदमी को इस बजट से कई बड़ी उम्मीदें हैं
यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप देगा। जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका भी तैयार करेगा।
आज का बजट विकसित भविष्य की नींव रखने वाला हो सकता है। इसका संकेत कल राष्ट्रपति के अभिभाषण से मिला था। राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा था कि बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा।
Union Budget 2024: वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज बजट 2024 संसद में पेश करेंगी। इस दौरान इंफ्रा से लेकर रेलवे सेक्टर के लिए खास ऐलान हो सकते हैं. बजट में वित्त मंत्री कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। खासकर वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कुछ अलग से ऐलान होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत का मिडिल क्लास केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, मूडीज एनालिटिक्स ने उम्मीद की एक झलक पेश की है, जिसमें कहा गया है कि उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण हो सकता है।
Budget 2024 Live Updates: क्या न्यू टैक्स रिजीम में भी मिलेगा NPS का लाभ?
आज देश का बजट (Budget 2024) पेश होने वाला है. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कई बड़े ऐलान कर सकती हैं. इस बजट में मिडिल क्लास से लेकर किसानों, महिलाओं और सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) तक के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।
हालांकि, अगर सरकार सीनियर सिटीजन के लिए राहत का ऐलान करती है तो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत टैक्स छूट में इजाफा देखने को मिल सकता है। NPS के तहत फिलहाल टैक्स छूट 50 हजार रुपये तक की है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक किया जा सकता है।