क्रिकेट देखने के लिए टिकट बुकिंग कैसे करें- मोबाइल से | Online Ticket Booking For Cricket Match : छत्तीसगढ़ में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच T 20 मैच खेले जाएंगे। दूसरी बार टीम इंडिया के मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है।इससे पहले भारत -न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच की मेजबानी छग को मिली थी।टिकट के साथ ही खाने-पीने की चीजों के दाम भी तय कर दिए गए हैं। वहीं 2 साल तक के बच्चों को फ्री एंट्री मिलेगी। बच्चों के लिए स्टेडियम में बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था की गई है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 1 दिसंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय T 20 क्रिकेट मैच के लिए टिकट ऑनलाइन मिलेंगे। टिकट की बुकिंग अलग अलग लॉट में ऑनलाइन माध्यम से होगी ,,साथ ही कुछ टिकट ऑफलाइन भी मिलेगी । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच T 20 मैच के लिए टिकट बुकिंग कैसे करें -इसकी जानकारी आज के लेख में बताया गया है।
भारत -आस्ट्रेलिया T20 मैच शेड्यूल देखें
India-Astralia T 20 मैच शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच T 20 मैच खेले जायेंगे ,जिसका शेड्यूल इस प्रकार है –
पहला T 20 | 23 नवम्बर 2023 | गुरूवार | विशाखापट्टनम |
दुसरा T 20 | 26 नवम्बर 2023 | रविवार | तिरुवनंतपुरम |
तीसरा T 20 | 28 नवम्बर 2023 | मंगलवार | गुवाहाटी |
चौथा T 20 | 01 दिसंबर 2023 | शुक्रवार | रायपुर |
पांचवा T 20 | 03 दिसंबर 2023 | रविवार | हैदराबाद |
स्टेडियम में कुल 44 हजार सीटें उपलब्ध
- जनरल स्टैंड की
- अपर लेवल: कुल 17927
- लोअर लेवल: 22817
- वीआईपी सीटें
- प्लेटियम सीटें- कुल 429
- सिल्वर सीटें- कुल 487
- गोल्ड सीटें- 1085
- कारपोरेट बॉक्स- कुल 20 (सभी में 20 सीटें)
टिकट प्राइस – IND Vs New Zealand (Raipur)
भारत और आस्ट्रेलिया बीच रायपुर में होने वाले चौथे T 20 मैच के लिए टिकट का रेट निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार विद्यार्थियों के लिए 1000 रूपये में टिकट मिलेगा। अपर स्टैंड – 3500 रुपये ,लोअर स्टैंड – 4000 से 7500 रूपये ,सिल्वर स्टैंड 10000 रूपये ,गोल्ड स्टैंड 12500 रूपये ,प्लैटिनम स्टैंड 15000 रूपये और कारपोरेट बॉक्स की टिकट 25000 रूपये में मिलेगा।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें ?
भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले T 20 क्रिकेट मैच के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आप अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते है। इसके लिए स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी यहाँ देखें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल से Paytm App ओपन करें। और लॉगिन करें।
- Paytm App लॉगिन करने के बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
- Ticket Booking वाले भाग में Event Tickets पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Recently viewed वाला इवेंट दिखाई देगा। या फिर आप जिस मैच के लिए टिकट बुकिंग करना चाहते है उसे सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च भी कर सकते है।
- अब जो टिकट उपलब्ध है वह दिखाई देगा यहाँ आपको BUY NOW पर क्लिक करना है।
- जिस प्राइस का टिकट बुकिंग करना चाहते है ,उस पर क्लिक करें।ग्राउंड का चित्र दिखाई देगा ,उसमे ग्रीन कलर के सीट पर क्लिक करें।
- अब पेमेंट की प्रक्रिया पूरा करें। भुगतान के लिए आप अपने Paytm वॉलेट या ATM कार्ड का उपयोग कर सकते है।
- इस प्रकार ऑनलाइन टिकट बुकिंग करके मैच का आनंद उठा सकते है।
आज के लेख में क्रिकेट देखने के लिए टिकट बुकिंग कैसे करें- मोबाइल से | Online Ticket Booking For Cricket Match की जानकारी दिया गया है। उम्मीद है आपके लिए ये जानकारी उपयोगी होगी। इस जानकारी को अन्य लोगों में भी जरूर शेयर करें।
Raipur me hone wale match ke liye cricket ticket book kar rhe h to Sold Out dikha rha h ticket book nhi ho rha h
Ab Kya kare sir
sabhi ticket online book ho chuka hai .
Aaj wala hoga ki nahi IND vs Newzealand ka ticket booking
ticket available rahta hai to ho jata hai ..next match try kar lo- Ritesh
I have a few tickets extra india vs Newzealand 2 t 20 lucknow
Contact📞📞📞📞📞📞📞
8923131719
8923131719
AAPKA TICKET SELL HO JAYEGA ,,
Online booking kaise hota hai
online ticket booking ke baare me aartical me bataya gay hai .