छमाही आंकलन 2022-23 प्रोजक्ट प्रश्न पत्र डाउनलोड करें | Halfyearly Assessment Project Download: सत्र 2022-23 में अध्ययन करने वाले बच्चों का 6 मासिक आंकलन के साथ साथ त्रैमासिक ,छमाही वार्षिक आंकलन भी किया जाना है। जिसमे तिमाही आंकलन पूरा कर लिया गया है। अब जनवरी के पहले सप्ताह में छमाही आंकलन (Halfyearly Assessment) किया जायेगा।
Halfyearly Assessment 2022-23 के लिए बच्चों का आंकलन के साथ साथ प्रोजेक्ट कार्य भी कराना है। इसके लिए प्राथमिक स्तर में प्रत्येक विषय में 10 अंक का प्रोजेक्ट कार्य बच्चों को दिया जायेगा। वहीँ मिडिल स्तर (कक्षा 6 से 8 में)प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक का लिया जायेगा । विषयवार प्रोजेक्ट के प्रश्न आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
छमाही आंकलन प्रोजेक्ट 2022-23
छमाही या अर्धवार्षिक आंकलन जिसे हम मिडलाइन आंकलन (Halfyearly Assessment)भी कह सकते है। यह बच्चों का आधे पाठ्यक्रम पर आधारित होता है। छमाही आंकलन में प्रायोजना के प्रश्न बच्चों को नोट करा दें और उन्हें एक सप्ताह का समय दें ,इस निर्धारित समय में बच्चे दिए गए प्रोजेक्ट में कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने स्कूल का मध्यान्ह भोजन आबंटन चेक करें - इस माह कितना खाद्यान्ह आया
प्रोजेक्ट कार्य बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन में करेंगे। यथासंभव शिक्षक बच्चों को प्रोजेक्ट के बारे में पर्याप्त अभ्यास भी करा सकते है। साथ ही इसमें पालकों का भी सहयोग ले सकते है।
कक्षा 1 से 8 तक प्रायोजना कार्य निर्देश देखें
कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों के लिए प्रायोजना कार्य (Project Work) के लिए प्रश्न पत्र आज के आर्टिकल में अपलोड किया गया है। साथ ही कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए है। इस निर्देश अनुसार आप अपने बच्चों को प्रायोजना कार्य करा सकते है – निर्देश इस प्रकार है –
- प्रत्येक विषय के लिए प्रयोजना कार्य के प्रश्न जारी किया गया है।
- दिए गए प्रायोजना कार्य में से कोई भी 2 प्रयोजना बच्चों को करना है।
- प्रत्येक विषय में 10 अंक का प्रोजेक्ट कार्य बच्चों से कराना है। यह 20 अंक भी किया जा सकता है।
- शिक्षक आवश्यकतानुसार बच्चों को मार्गदर्शन करेंगे।
- सभी बच्चों के प्रयोजना कार्य का संधारण शाला में करें।
- प्रायोजना कार्य का प्रस्तुतिकरण बच्चों से कक्षा में जरूर कराएं।
- प्रयोजना कार्य को बच्चों में व्यक्तिगत या समूह में भी दिया जा सकता है।
- प्रयोजना कार्य बच्चों को पर्याप्त समय दें।
- इस प्रकार ऊपर बताये गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने बच्चों का छमाही आंकलन प्रोजेक्ट कार्य संपन्न कर सकते है।
छमाही आंकलन प्रोजेक्ट 2022-23 डाउनलोड
सत्र 2022-23 के छमाही आंकलन प्रयोजना कार्य (Halfyearly Assessment Project) के प्रश्न कक्षवार विषयवार नीचे दिया गया। आप यहाँ दिए गए लिंक से कक्षा 1 से 8 तक सभी विषय का प्रोजेक्ट प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है।
कक्षावार विषयवार प्रोजेक्ट 2022-23 डाउनलोड
कक्षा 1 से 5 तक प्रायोजना प्रश्न पत्र
कक्षा पहली
कक्षा दूसरी
कक्षा तीसरी
कक्षा चौथी
कक्षा पांचवीं
कक्षा 6 से 8 तक प्रोजेक्ट प्रश्न डाउनलोड
कक्षा छठवीं
हिंदी अंग्रेजी संस्कृत विज्ञान गणित सा.विज्ञान
कक्षा सातवीं
हिंदी अंग्रेजी संस्कृत विज्ञान गणित सा.विज्ञान
कक्षा आठवीं
हिंदी अंग्रेजी संस्कृत विज्ञान गणित सा.विज्ञान
छमाही आंकलन प्रोजेक्ट कैसे डाउनलोड करें
Halfyearly Assessment 2022-23 के अंतर्गत बच्चों प्रोजेक्ट कार्य के लिए कक्षावार विषयवार प्रोजेक्ट प्रश्न का लिंक ऊपर टेबल में दिया गया है। आप जिस विषय का प्रोजेक्ट डाउनलोड करना चाहते है उस विषय पर क्लिक करें। जैसे ही विषय के नाम पर टच करेंगे प्रयोजना के प्रश्न पत्र आपके मोबाइल में डाउनलोड।
आज के आर्टिकल में छमाही आंकलन (Halfyearly Assessment)2022-23 के अंतर्गत प्रोजेक्ट कार्य के प्रश्न पत्र कक्षा 1 से 8 तक दिया गया है। उम्मीद करते है ये शिक्षक ,विद्यार्थी और पालकों के लिए उपयोगी होगी। छमाही आंकलन के प्रश्न पत्र भी आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट www.onlinebharo.com पर विजिट करें।
Readmore - छमाही आंकलन समय सारणी और प्रश्न पत्र का प्रारूप देखें
लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते है। लिंक नीचे दिया गया है।
Join Whatsapp Group - Click
Very nice
Thanks