गृहभाड़ा भत्ता गणना छग – HRA Calculation Cg

गृह भाड़ा भत्ता गणना छग – HRA Calculation Cg : मकान किराया भत्ता (HRA) प्रत्येक सरकारी कर्मचारियों को उनके मूलवेतन पर दिया जाता है। HRA(House Rent Allowance) की परिगणना प्रत्येक वर्ष वेतन वृद्धि के साथ परिवर्तनीय है। कर्मचारियों को उनके मूलवेतन में वृद्धि के साथ मकान किराया भत्ता में वृद्धि का लाभ मिलता है।

HRA (मकान किराया भत्ता) गणना नियम

मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) गणना के नियम सातवें वेतन के सिफारिश में शामिल है ,जिसके अनुसार प्रतिवर्ष वेतन वृद्धि के साथ साथ मकान किराया भत्ता (HRA) में भी वृद्धि होगा। सातवें वेतन के सिफारिश में शहरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। ये श्रेणी क्रमशः – X(एक्स),Y(वाय)और Z(जेड) है।

सरकारी कर्मचारियों अधिकारीयों को उनके मूलवेतन पर मिलने वाले महंगाई भत्ता यदि 25 प्रतिशत से अधिक हो जाये तो X(एक्स),Y(वाय)और Z(जेड) श्रेणी के शहरों या नगरों के लिए गृह भाड़ा भत्ता (HRA) की पुनरीक्षित दरें क्रमशः – 27% ,18% और 9 % निर्धारित किया गया है। छग में HRA की गणना छठवें वेतन के मूलवेतन पर 7% के दर से दिया जा रहा है।

मकान किराया भत्ता गणना – Cg

छग में मकान किराया भत्ता की वर्तमान स्थति के बारे करें तो यहाँ अभी छठवें वेतन के अंतिम मूलवेतन का 7 % दिया जा रहा है। जिसे निश्चित दर पर दिया जा रहा है। जिसे अब पुनरीक्षित करने का आदेश सभी संयुक्त संचालकों द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

HRA की गणना छग में छठवें वेतन के अंतिम मूलवेतन पर दिया जा रहा है। जिसे आप इस प्रकार समझ सकते है – जैसे मान लेते है कोई सहायक शिक्षक जिसको सातवें वेतन मिलने से ठीक पहले छठवें वेतन का मूलवेतन 11100 था। उसको 11100 का 7% = 777 रूपये दिया जा रहा है। यह गणना वर्ष 2018 में संविलियन होने पर किया गया था ,जो आज भी इतना ही है। जिसे अब पुनरीक्षित दर पर देने के आदेश दिए गए है। अर्थात अब प्रतिवर्ष HRA भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें - कक्षा 3 से 12 तक कक्षावार विषयवार प्रश्न बैंक देखें -डाउनलोड करें 

इसी प्रकार आप किसी अन्य छठवें वेतनमान के मूलवेतन पर गणना कर सकते है। आपको गणना चार्ट नीचे दिया जा रहा है ,जिसे डाउनलोड कर सकते है।

गृहभाड़ा भत्ता परिगणना आदेश – डाउनलोड (Pdf)

गृहभाड़ा भत्ता या मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) को वेतन पुनरीक्षण के पहले की वेतन संरचना में लागू दरों पर भुगतान का प्रावधान है। जिसके लिए संभागीय संयुक्त संचालकों द्वारा सभी DEO ,DDO और ट्रेजरी अधिकारीयों को आदेश दे दिए गये है। संभागवार आदेश नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

क्रमांक संभाग ( संयुक्त संचालक )डाउनलोड लिंक
1 बिलासपुर संभाग Click Here
2 रायपुर संभाग Click Here
3 दुर्ग संभाग Click Here
4 बस्तर संभाग Click Here
5 सरगुजा संभाग Click Here
HRA में वृद्धि -गणना चार्ट (डाउनलोड)

गृह भाड़ा भत्ता (HRA) को लागु दरों पर परिगणना करने से कितना वृद्धि होगा ,इसकी पूरी गणना आपको नीचे टेबल में लिंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है। यह चार्ट वर्ष 2018 से 2022 तक मिलने वाले महंगाई भत्ता को प्रदर्शित करता है। इसमें आप अपने अंतिम छठवें वेतन के मूलवेतन के आधार पर अपने गृह भाड़ा भत्ता की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सहायक शिक्षक ,शिक्षक और व्याख्याता एल बी संवर्ग को मिलने वाले गृह भाड़ा भत्ता (HRA) का गणना चार्ट डाउनलोड करें –

क्रमांक शिक्षक संवर्ग HRA गणना चार्ट
1 व्याख्याता (एल बी)क्लिक करें
2 शिक्षक (एल बी)क्लिक करें
3 सहायक शिक्षक (एल बी)क्लिक करें
एच आर ए परिगणना चार्ट
शिक्षक एल बी संवर्ग सातवें वेतन -ग्रेड पे गणना चार्ट

शिक्षक एल बी संवर्ग और नवनियुक्त शिक्षकों के 33 % डीए के साथ वेतन गणना चार्ट यहां दिया गया है। जिसमे ग्रेड पे के वर्तमान में मिलने वाले वेतन और कटौती की पूरी जानकारी दिया गया है। वेतन गणना चार्ट नीचे लिंक से डाउनलोड करें –

क्रमांक शिक्षक संवर्ग वेतनमान चार्ट (7Th Pay )
1 व्याख्याता (LB)डाउनलोड-Click Here
2 शिक्षक (LB)डाउनलोड-Click Here
3 सहायक शिक्षक (LB)डाउनलोड-Click Here
4 नवनियुक्त शिक्षक संवर्ग डाउनलोड-Click Here
7Th Pay वेतन गणना चार्ट

आज के लेख में गृह भाड़ा भत्ता गणना छग – HRA Calculation Cg मकान किराया भत्ता (HRA) के परिगणना की पूरी जानकारी वेतन गणना चार्ट के साथ दिया गया है। उम्मीद करते है आपके लिए ये जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।

यदि आपको ये लेख अच्छा और उपयोगी लगे तो इसे अन्य लोगों में और सोशल मिडिया जैसे whatsapp ,Facebook और टेलीग्राम इत्यादि में भी जरूर शेयर करें। ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी के लिए onlinebharo.com में नियमित विजिट करें।

Join Whatsapp Group - Click Here
Join Telegram Chanel - Click Here

ये आर्टिकल भी पढ़ें

Leave a Comment