सत्र 2023-24 में शाला सञ्चालन के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया नया समय सारणी – New Time Table Released For Session 2023-24

स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 में विद्यालय समय सारणी में आंशिक संसोधन किया है . साथ ही प्रतिदिन कालखंड का निर्धारण भी किया है . इसके अनुसार ही अब कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 वीं से 12 वीं की कक्षाएं संचालित होंगी . नए समय सारणी में एक पाली और दो पालियों में लगने वाले शालाओं के समय का भी निर्धारण किया हुआ है .

इस सत्र में स्कूल सञ्चालन से सम्बंधित सभी समय सारणी यहाँ दिया जा रहा है . इसके अनुसार ही अब स्कूल में अध्ययन अध्यापन कार्य संपन्न कराया जाएगा . देखें नए समय सारणी –

एक पाली में संचालित शालाओं के लिए समय सारणी 

एक पाली में लगने वाले  कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं सुबह 9.45 से 4.00 बजे तक संचालित होगी . जिसका समय सारणी इस प्रकार है –

कक्षा 1 से 5 तक समय सारणी – एक पाली में संचालित होने वाले शाला के लिए कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं 9.45 से 4.00 बजे तक संचालित होंगे .

कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 10 के लिए समय सारणी – एक पाली में संचालित कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 10 तक की कक्षाएं 9.45  से 4.00 बजे तक संचालित होंगे .

कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए समय सारणी – एक पाली में सचालित कक्षा 11 वीं और 12 वीं की कक्षाएं 9.45 बजे से 4.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे .

दो पालियों में संचालित शालाओं के लिए समय सारणी 


दो  पाली में लगने वाले कक्षा 1 से 5 , कक्षा 6 से 8  तक की कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक  सुबह 7.30  से11.45  बजे तक संचालित होगी . जिसका समय सारणी इस प्रकार है –
दो पाली में संचालित शालाओं में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से 11.45 तक संचालित होंगे . समय सारणी इस प्रकार है –

दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में कख्सा 11 वीं और 12 वीं की कक्षाएं 12.00 बजे से 5 .00 बजे तक संचालिते होंगे . समय सारणी देखें 

आज के लेख में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये शाला संचालन हेतु नए समय सारणी की पूरी जाकारी दिया गया है .ऐसे ही नए नए और एजुकेशनल जानकारी के लिए onlinebharo.com पर विजित करते रहे  .

ये आर्टिकल भी पढ़ें 

1 thought on “सत्र 2023-24 में शाला सञ्चालन के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया नया समय सारणी – New Time Table Released For Session 2023-24”

Leave a Comment