>> ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं – घर बैठे
>> राशन कार्ड कैसे बनाये -देखें पूरी जानकारी
>> अपने राशन कार्ड को मोबाइल में चेक करें
आधारकार्ड में अपडेट कब करें ? When Update Aadhar card ?
आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Document) के रूप में शामिल किया गया है। और लगभग सभी सरकारी कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है। जैसे कि आप जानते होंगे कि किसी भी अन्य दस्तावेज या कोई ऑनलाइन प्रक्रिया में आधार को लिंक कराया जाता है तो लिंक कराये जाने वाले दस्तावेज और आधार में सभी अक्षर ,जन्म तिथि ,पता आदि में एकरूपता होनी चाहिए।
आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट (Online Update Aadharcard ) कैसे करें
यहाँ पर आपको एड्रेस को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें इसके बारे में बताया गया है। तो चलिए शुरू करते है।
Care Of :- यहाँ पर आपको दो विकल्प दिए रहते है लेकिन दिखता है केवल -care of . इसमें आपको अपने पिताजी का नाम लिखना है जो आधार कार्ड के पीछे की तरफ लिखा होगा।
House/Building/Apartment :- यहाँ पर आपको नए घर का पता भरना है अर्थात जो आप आधार में चेंज करना चाहते है उसी पता को भरें। उदाहरण के लिए देखें – यदि आपके नए घर का एड्रेस 50/300 -R है तो इसे ही दिए गए जगह में भर दें।
Street /Road/Lane :-इस भाग में आपको जहा रहते है उस गली का कोई नाम हो तो भर दें जैसे कि -सदर बाजार रोड या जो आपके लिए लागु हो। ex -Sadarbazar Road
Area/Locality/Sector :- यहाँ पर आपको अपने निवास का सेक्टर लिखना है जैसे कि यदि आप किसी कालोनी के सेक्टर -5 में रहते है तो आपको इस भाग में Sector-5 लिखें या जिस भी नाम से प्रचलित हो उसको लिख सकते है।
Landmark :- यहाँ पर आप उस विशेष चीज का नाम लिख सकते है जो फेमस हो और आपके आसपास ही हो जिससे आपको खोजा जा सके.जैसे की आप जहा पर रहते है वहां अटल चौक है तो आपको लिखना है -Atal Chauk .
PinCode :- इस बॉक्स में आपको पोस्ट आफिस का भरना है जैसे –495009
Village/Town/City :- इस भाग में एक ड्राप डाउन (🔻) एरो दिया गया है जैसे ही आप माउस का कर्सर ले जायेंगे आपके शहर या गांव का नाम दिखेगा इसमें से जो आपके लिए लागु होता है उसका चयन करे। जैसे –Bilaspur
Post Office :- यहाँ भी आपको ड्राप डाउन (🔻) एरो दिया गया है जब आप माउस का कर्सर ले जायेंगे तो आपके द्वारा डाले गए पिन कोड से सम्बंधित पोस्ट आफिस आएगा जिसे चयन करें।
District :- यहाँ पर आपको अपने जिले का नाम भरना है जिस जिले में आप रहते है। जैसे यदि आप बिलासपुर जिले से है तो आपको भरना है -BILASPUR .वैसे ये भाग ऑटोमेटिक भर जायेगा।
State :- इस बॉक्स में आपको अपने अजय का नाम लिखना है जैसे यदि आप हिमाचल प्रदेश से है तो लिखना है -HIMACHAL PRADESH . जिले की तरह यह भी ऑटोमेटिक भर जायेगा।
Preview देखें और Submit करें
ऊपर बताये गए सभी जानकारी भरने के बाद आपको एक बार चेक कर लेना है कि आपने जो जानकारी भरा है वह पूरी तरह से ठीक है कि नहीं। इसे देखने के लिए वहीँ पर नीचे में दिए गए Preview बटन पर टैप करें। इसके बाद यहाँ दिए गए बॉक्स में चेक मार्क करने के बाद आपको में Submit बटन पर क्लिक करना है।
Address Document अपलोड करें
अब आपको सबसे महत्वपूर्ण काम यहाँ पर करना है। यहाँ आपको अपने वर्तमान पता वाले कोई दस्तावेज जो यह प्रमाणित करें की आप इस जगह पर रहते है। उस डाकुमेंट में आपका नाम हो और इसे आपको रंगीन स्केनर की सहायता से स्कैन करके अपलोड करना है आपको ये जानना भी जरुरी है कि पता बताने के लिए कौन कौन से दस्तावेज वैध है।नीचे लिंक से देखें
Valid Addres Proof Document List
यहाँ पर आप जब ड्राप डाउन (🔻) एरो पर कर्सर ले जायेगे तो डाकुमेंट की सूचि दिखाई देगी जिसमे से वह डाकुमेंट चुने जो आपके पास मौजूद हो। और उस डाकुमेंट को स्कैन करके अपने कम्प्यूटर में रखें। अब आप Uplode Document को क्लिक करें।
जैसे ही आप इसमें जायेंगे सीधे आपके कम्प्यूटर का फोल्डर ओपन हो जायेगा। आप जिस फोल्डर में सम्बंधित डाकुमेंट को रखें है उसमे से चयन कर लें और Submit बटन पर टैप करें।
जैसे ही आप SUBMIT बटन पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा आधार कार्ड में एड्रेस चेंज होने के लिए रिक्वेस्ट प्रोसेस सेंड हो जायेगा। जिसका मेसेज आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में तुरंत ही आ जायेगा। इस मेसेज में आपको URN नंबर भी मिलेगा इस नंबर को संभाल कर रखें। इससे आप अपने आवेदन की स्थिति को पता कर सकते है।
आपने जो एड्रेस बदलने के लिए ऑनलाइन फार्म अप्लाई किया है उस फार्म आप डाऊनलोड भी कर सकते है इसके लिए आपको URN नंबर के नीचे download pdf लिखा हुआ मिलेगा इसमें क्लिक करने पर फार्म का pdf डाऊनलोड हो जायेगा। ऊपर स्क्रीन शॉट में बताया गया है।
Update Status चेक करें
जैसे कि आपको इस आर्टिकल में आधारकार्ड में ऑनलाइन माध्यम से पता बदलने के बारे में विस्तार से सभी स्टेप की जानकारी बताया गया है। यदि आप भी खुद से ऑनलाइन अपडेट करते है और जानना चाहते है कि आपके द्वारा ऑनलाइन फार्म जो अपलोड किया गया है उसकी क्या स्थिति है या प्रोसेस कहाँ तक हुआ है तो इसे आप चेक भी कर सकते है।
इसके लिए आपको UIDAI के मुख्य पेज में आधार अपडेट वाले भाग में Check Online Address Update Status पर जाना है और यहाँ पर अपने आधार नंबर और URN नंबर की सहायता से स्टेटस जान सकते है।
Aadhar Card Online Update Kaise Kare ये जानकारी आपको कैसे लगी ,और क्या ये आपको लिए उपयोगी है ,कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। फ्रेंड आपको इस वेबसाइट के माध्यम से नए नए और उपयोगी जानकारी बताया जाता है। आप हमारे वेबसाइट को सीधे गूगल में भी सर्च कर सकते है –www.onlinebharo.com .
आधार कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करें और किसी प्रकार की कोई समस्या या प्रश्न हो तो कमेंट करके पूछ सकते है आपकी पूरी मदद की जाएगी।
आप हमारे whatsapp ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है।
👉Join Whatsapp Group
इसके अलावा हमारे Telegram Chanel में भी जुड़ सकते है
👉Join Telegram Chanel
Sar Mera ration card banana hai
Rashan Card banane ke liye aap .website me bataye gaye detail ko study karen . iske liye hamane Alag se aartical likhi hai usko jarur padhiye .
Ramesh sharma
welcome Ramesh ji .
Mujhe meri mummy ka rstrat card banwana h uttUttarakh se nagNag ka bcoz wo waha akeli h aur unhe waha log ghumate h koi kaam karta ni h to kaise possible h yaha se
Ration card banwana h galti se kuch aur type hua
Dhanyabaad aapne Bhut acchi tarah se jankari explain ki hai. Aadhar card download