NISHTHA 3.0, BATCH 2 – कोर्स में पंजीयन
निपुण भारत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए निष्ठा 3.0 ऑनलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है .जिसे सभी शिक्षकों को पूर्ण करना अनिवार्य है . सत्र 2020- 21 में निष्ठा 1.0 सम्पन्न हुआ था .जिसके अगले चरण में अब निष्ठा 3.0 का आयोजन किया गया है .
यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए है , जो कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को अध्यापन कराते है .शिक्षकों के साथ साथ संस्था प्रमुख (प्रधान पाठक ) को भी यह प्रशिक्षण करना अनिवार्य है .
निष्ठा 3.0 में Batch 2 के लिए पंजीयन /नामांकन कैसे करें ?ये है स्टेप
निष्ठा 3.0 के अंतर्गत Batch 2 में प्रशिक्षण उन शिक्षकों के लिए है जिन्होंने अक्तूबर से मार्च के बीच निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण नहीं कर पाए है या कोई कोर्स छुट गया है .तो चलिए साथियों आपको बताते है निष्ठा 3.0 के Batch 2 में पंजीयन कैसे करें ?
1 . सबसे पहले अपने मोबाइल से दीक्षा एप को ओपन करें और कोर्स विकल्प में क्लिक करें जिससे सर्च बॉक्स आ जायेगा .
2 . अब कोर्स सर्च बार में लिखने – CG_FLN_01 , और सर्च करें .
3 . जैसे ही आप कोर्स का नाम लिखकर सर्च करेंगे आपको एक ही नाम के दो कोर्स दिखाई देंगे . यहाँ पर आपको BATCH 2 लिखे कोर्स में क्लिक करना है . जो कि दूसरा नम्बर में रहेगा .
4 . BATCH 2 वाले कोर्स में क्लिक करने पर नामांकन करने के लिए पेज खुलेगा यहाँ पर आपको कोर्स में नामांकन कीजिये पर क्लिक करना है .
जैसे ही आप कोर्स में नामांकन कीजिये पर क्लिक करेंगे कोर्स में पंजीयन /नामांकन हो जायेगा अब आप सम्बंधित कोर्स के सभी माड्यूल को क्रम से पूर्ण कर सकते है .
इसी प्रकार आप एनी कोर्स को सर्च करें और BATCH 2 लिखे कोर्स में पंजीयन करके प्रशिक्षण पूर्ण करें .
निष्ठा 3.0 के सभी 12 कोर्स का लिंक इस प्रकार है
CG_FLN_02-दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढना -BATCH 2
CG_FLN_03- बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना -BATCH 2
CG_FLN_04- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में समुदाय -BATCH 2
CG_FLN_05- विद्या प्रवेश एवम बालवाटिका की समझ -BATCH 2
CG_FLN_06- बुनियादी भाषा और साक्षरता -BATCH 2
CG_FLN_07- प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण -BATCH 2
CG_FLN_08- सीखने का आंकलन -BATCH 2
CG_FLN_09- बुनियादी संख्यात्मकता -BATCH 2
CG_FLN_10- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व -BATCH 2
CG_FLN_11-शिक्षण अधिगम और मूल्याङ्कन में सूचना और संचार -BATCH 2
CG_FLN_12-बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण -BATCH 2