एंडलाइन आंकलन – आदर्श उत्तर | Endline Assessment Model Answer Download
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2021-22 में अध्ययन करने वाले कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों का तीन चरणों में आंकलन (assessment) करने निर्णय लिया गया है। जिसका पहला चरण बेसलाइन आंकलन ,दूसरा चरण मिड लाइन आंकलन ,तीसरा और अंतिम चरण एंड लाइन आंकलन है। विभाग द्वारा पुरे सत्र के दौरान जो आंकलन करने का आदेश जारी किया है वे इस प्रकार है –
बेसलाइन आंकलन (Baseline Assessment)
मिडलाइन आंकलन (Midline Assessment)
एंडलाइन आंकलन (Endline Assessment)
चलिए फ्रेंड्स आपको तीनों आंकलन के बारे में विस्तार से बताते है .साथ ही एंड लाइन आंकलन के सभी विषयों के माडल उत्तर (आदर्श उत्तर )
बेसलाइन आंकलन- Baseline Assessment
यह विद्यार्थियों के आंकलन का पहला चरण था । बेसलाइन आंकलन(Baseline assessment) करने की समय सीमा 28 अगस्त से 10 सितंबर 2021 निर्धारित की गयी थी । सभी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा कक्षा 1 से 8 तक सभी बच्चों का बेसलाइन असेसमेंट किया .
ये भी पढ़ें >> स्कूल से बच्चों को टीसी कैसे जरी करें – पूरी जानकारी देखें
लेकिन राज्य स्तरीय समीक्षा में ,इस आंकलन पर असहमति व्यक्त की गयी और अब 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक पुनः आंकलन के आदेश दिए गए ,जिससे बच्चों का पुनः आंकलन किया गया .
मिडलाइन आंकलन – Midline Assessment
यह विद्यार्थियों के आंकलन का दूसरा चरण था .मिड लाइन आंकलन (Midline assessment) करने की समय सीमा 29 दिसम्बर 2021 से 04 जनवरी 2022 निर्धारित थी ,जो अब पूर्ण हो चूका है . मिड लाइन असेसमेंट के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करके उसके अंक ऑनलाइन एंट्री किया जा चूका है .
एंडलाइन आंकलन – Endline Assessment
यह विद्यार्थियों के आंकलन का तीसरा और अंतिम चरण है .एंडलाइन आंकलन ((Endline Assessment) लिए एस.सी.ई.आर.टी. (SCERT) द्वारा समय सारणी भी जारी कर दिया गया है .इसके अनुसार 16 अप्रैल से मिडिल स्कूल के बच्चों का आंकलन और 18 अप्रैल से प्राथमिक स्कूल के बच्चों का आंकलन किया जाएगा .
Read More >> मिडलाइन आंकलन प्रोजेक्ट कक्षा 1 से 8 तक सभी विषय – डाउनलोड करें
आज के आर्टिकल में एंडलाइन असेसमेंट के सभी प्रश्न पत्रों का मॉडल उत्तर के बारे में बताया गया है। कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 16.04.22 से 25.04.22 तक हुए आंकलन के सभी विषयों का मॉडल उत्तर नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक ) मॉडल उत्तर – Download
कक्षा 1 से 5 तक विषयवार और कक्षावार प्रश्नपत्रों के मॉडल उत्तर का लिंक नीचे दिया गया है। आप उसमे क्लिक करके मॉडल उत्तर डाउनलोड कर सकते है।
Class 1 Model Answer
Class 2 Model Answer
Class 3 Model Answer
Class 4 Model Answer
Class 5 Model Answer
पूर्वमाध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक ) मॉडल उत्तर – Download
Class 6 Model Answer
So. SCIENCE 6 Set A Model Answer
Class 7 Model Answer
So. SCIENCE 7 Set A Model Answer
Class 8 Model Answer
So. SCIENCE 8 Set A Model Answer
आज के आर्टिकल में सत्र 2021-22 के लिए विद्यार्थियों के आंकलन (Endline Assessment Model Answer Download) से सम्बंधित एंडलाइन आंकलन के प्रश्न पत्रों का मॉडल उत्तर के बारे में बताया गया है। साथ ही माडल उत्तर का लिंक दिया गया है . जिन विषयों का आंकलन होता जायेगा उसका माडल उत्तर यहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है . ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.onlinebharo.com में नियमित विजिट करें।
आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में भी ज्वाइन कर सकते है। लिंक नीचे ये रहा –
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़ें
Class 7 की गणित पेपर के मॉडल उत्तर के लिंक में छठवीं के हिंदी का ही मॉडल उत्तर दिखा रहा है।कृपया इसे सुधार करेंगे।
Update हो गया है YOGITA AMRIT जी
आपने endline आंकलन की मॉडल उत्तर के लिए बहुत अच्छी जानकारी बनाया है ,,,,, पोर्टल में अंकों की एंट्री कैसे करें,,इसकी जानकारी भी बनाइये।।
थैंक्स Aditya ,, अंकों की एंट्री सम्बन्धी जानकारी बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा … Keep Visit
Class 8 hindi aur english ka model answer download nhi ho rha hai jldi solve krein please
Class 7th ka model answer download kyu nahi ho raha hai?
उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6से 8 )प्रगति पत्रक भरने का नमूना भेजे
आज हुए पेपर का model answer download नही हो रहा है
This comment has been removed by the author.
आठवीं के अंग्रेज़ी का model answer upload नही हुआ है।
सभी मॉडल उत्तर अपलोड कर दिए गए है ,योगिता जी