Cg Vyapam Supervisor Recruitment 2021 छग राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पर्यवेक्षक /सुपरवाइजर के पदों में भर्ती के लिए आदेश जरी होने के पश्चात व्यापम द्वारा सुपरवाइजर के रिक्त पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है .
महिला एवं बालविकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (व्यापम) के माध्यम से स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए सुपरवाइजर के पदों में भारती हेतु नोटिफिकेशन जरी कर दिए है .
छग व्यापम सुपरवाइजर भर्ती 2021 ( Cg Vyapam Supervisor Recruitment 2021 ) के लिए योग्य महिला उम्मीदवार जो छग व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन में दिए गए मापदंड को पूर्ण करते है और पात्रता रखते है वे निर्धारित तिथि के अंतर्गत Cg Vyapam Supervisor Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .
आज के आर्टिकल में आपको Cg Vyapam Supervisor Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ,इसकी पूरी जानकारी बताया गया है .पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें .
Cg Vyapam Supervisor Recruitment 2021- विवरण देखें
विभाग का नाम – महिला एवं बाल विकास विभाग
भर्ती बोर्ड का नाम – छत्तीसगढ़ व्यापम
पद का नाम – महिला सुपरवाइजर
कुल पदों की संख्या – 200 पद
वेतनमान – विभागीय विज्ञापन का अध्ययन करें
आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक
आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष
अधिकारिक साईट – vyapam.cgstate.gov.in
Cgvyapam Supervisor Recruitment 2021 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
अधिसूचना दिनांक – 30/11/2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 03/12/2021
आवेदन अंतिम तिथि – 30/12/2021
आवेदन त्रुटी सुधार तिथि – 31/12/21 से 02/01/22
प्रवेश पत्र जारी तिथि – 14/01/2022
परीक्षा तिथि – 23/01/2022
परीक्षा का समय
1 .खुली सीधी भर्ती के लिए – पूर्वान्ह 9.00 से 12.15 बजे तक
2 . परिसीमित सीधी भर्ती के लिए – अपरान्ह 2.00 से 5.15 बजे तक .
परीक्षा केंद्र – प्रदेश के 5 संभागीय मुख्यालयों में .
How To Apply Online – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1 – सबसे पहले छग व्यापम के अधिकारिक वेब साईट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएँ .
2 – अब online application विकल्प पर टैप करें .
3 – नए पेज में महिला बाल विकास पर्यवेक्षक भर्ती (MBS21) पर क्लिक करें .
4 – अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे सुपरवाइजर भर्ती 2021 की सब्भी जानकारी कुल 11 बिन्दुओं में दिया गया है .इसमें आपको क्रमांक 9 –Online application form MBS 21 का चयन करें .
5 – ऑनलाइन आवेदन में मांगे गए सभी जानकारी क्रमशः भरें .
6 – पासपोर्ट साइज़ का नवीनतक फोटो और अपना हस्ताक्षर अपलोड करें .फोटो का साइज़ 40 Kb से 60 kb तक और हस्ताक्षर का साइज़ 20 kb से 40 kb तक होना चाहिए .
पढ़ें – किसी भी फोटो कासाइज़ कैसे कम करें -पूरी जानकारी
7 – फार्म पूर्ण भरने के बाद अंत में Submit बटन पर क्लिक करें .
8 – ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें .
9- भरे हुए आवेदन का प्रिंट निकाल लें और अपने पास रखें .
इस प्रकार आप उपर बताये गए स्टेप का फालो करके वबहुत आसानी से Cg Vyapam Supervisor Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .
सुपरवाइजर भर्ती 2021 महत्वपूर्ण लिंक
आज के आर्टिकल में Cg Vyapam Supervisor Recruitment 2021 : छग व्यापम सुपरवाइजर भर्ती – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : की पूरी जानकारी बताया गया है .उम्मीद करते है ये आपके लिए उपयोगी होगी .इस आर्टिकल को एनी लोगों में भी जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी इसका लाभ मिल सके .
Cg Vyapam Supervisor Recruitment 2021 : छग व्यापम सुपरवाइजर भर्ती से सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर भेजें .आपके सवालों का बहुत जल्द ही जवाब देने की कोशिस करेंगे .
ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते है तो आप सीधे google के सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करें – www.onlinebharo.com
Parisimit post k liye maximum age limit kitna hai.please bataiye.