बेसलाइन आंकलन – आदर्श उत्तर
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2021-22 में अध्ययन करने वाले कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों का तीन चरणों में आंकलन (assessment) करने निर्णय लिया गया है। जिसका पहला चरण बेसलाइन आंकलन है। विभाग द्वारा पुरे सत्र के दौरान जो आंकलन करने का आदेश जारी किया है वे इस प्रकार है –
बेसलाइन आंकलन (Baseline Assessment)
मिडलाइन आंकलन (Midline Assessment)
एंडलाइन आंकलन (Endline Assessment)
बेसलाइन आंकलन
यह विद्यार्थियों के आंकलन का पहला चरण है जो अभी चल रहा है। बेसलाइन आंकलन(Baseline assessment) करने की समय सीमा 28 अगस्त से 10 सितंबर 2021 निर्धारित की गयी थी । सभी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा कक्षा 1 से 8 तक सभी बच्चों का बेसलाइन असेसमेंट किया .
लेकिन राज्अय स्तरीय समीक्षा में ,इस आंकलन पर असहमति व्यक्त की गयी है और अब 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक पुनः आंकलन के आदेश दिए गए है .
आज के आर्टिकल में बेसलाइन असेसमेंट के सभी प्रश्न पत्रों का मॉडल उत्तर के बारे में बताया गया है। कक्षा 1 से 8 तक सभी विषयों का मॉडल उत्तर नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक ) मॉडल उत्तर – Download
कक्षा 1 से 5 तक विषयवार और कक्षावार प्रश्नपत्रों के मॉडल उत्तर का लिंक नीचे दिया गया है। आप उसमे क्लिक करके मॉडल उत्तर डाउनलोड कर सकते है।
Class 1 Model Answer
Class 2 Model Answer
Class 3 Model Answer
Class 4 Model Answer
Class 5 Model Answer
पूर्वमाध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक ) मॉडल उत्तर – Download
Class 6 Model Answer
Class 7 Model Answer
Class 8 Model Answer
ये भी पढ़ें – बेसलाइन आंकलन के अंकों की एंट्री कैसे करें – पूरी जानकारी
आज के आर्टिकल में सत्र 2021-22 के लिए विद्यार्थियों के आंकलन से सम्बंधित बेसलाइन आंकलन के प्रश्न पत्रों का मॉडल उत्तर बताया गया है। ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.onlinebharo.com में नियमित विजिट करें।
आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में भी ज्वाइन कर सकते है। लिंक नीचे ये रहा –
Thanks for Sharing this article, you have given a complete information of the Baseline Assessment.
Thanks- EDWARD
Nahi mil Raha hai aansr
Amin Kushwaha