निष्ठा प्रशिक्षण 2.0 के तीन माड्यूल CG_ SEC_01 ,CG_ SEC_02 ,CG_ SEC_03
दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षकों की ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण 2.0 प्रारम्भ हो चूका। इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए सबसे पहले शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल में अपना पंजीयन करना अनिवार्य है।
दीक्षा पोर्टल में पंजीयन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी हमारे पिछले आर्टिकल में बताया गया है। उसका लिंक नीचे दिया गया है। इस लिंक में जाकर आप पूरी प्रक्रिया देख सकते है।
NISHTHA 2.0 के लिए दीक्षा पोर्टल में शिक्षक पंजीयन कैसे करें
आप ऊपर दिए गए आर्टिकल के लिंक पर टैप करके दीक्षा पोर्टल में शिक्षाक पंजीयन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। चलिए अब आपको कोर्स में पंजीयन कैसे करें इसके बारे में बताते है।
मॉड्यूल 01 ,02 और 03 इस प्रकार है
मॉड्यूल 01- CG_SEC_01 पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा
मॉड्यूल 02 – CG_SEC_02 पठान पाठन और मूल्याङ्कन में सूचना प्रौद्योगिगिकी
मॉड्यूल 03 – CG_SEC_03 शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास
मॉड्यूल 1 ,2 ,3 में ज्वाइन कैसे करें
निष्ठा प्रशिक्षण 2.0 में कुल 13 मॉड्यूल है ,जिसके प्रथम तीन मॉड्यूल में पंजीयन और प्रशिक्षण 01 अगस्त से शुरू हो गया है। इन मॉड्यूल में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए सबसे पहले कोर्स में पंजीयन करना अनिवार्य है। पंजीयन की प्रक्रिया 01 अगस्त से 25 अगस्त तक जारी रहेगा।
कोर्स में भाग लेने के लिए आपको नीचे दिए गए चरण को देखना चाहिए –
1 – सबसे पहले दीक्षा एप में लॉगिन करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जो पंजीयन के समय भरे गए थे उसे अच्छी तरह जांच लें।
2- एप के मुख्य पेज में माध्यम और कक्षा का चयन कर लें। अब दीक्षा एप में ऊपर दाएं कोने में दिए गए सर्च बटन पर टैप करें।
3 – सर्च बॉक्स में क्रमश CG_ SEC_01 ,CG_ SEC_02 ,CG_ SEC_03 लिखकर सर्च करें। जिससे आपको छग राज्य के लिए निर्धारित मॉड्यूल दिखाई देंगे। अब मॉड्यूल के नाम पर टैप करें। ध्यान रखें आपको किसी अन्य राज्य के कोर्स में पंजियन नहीं करना है।
4 –कोर्स में नामांकन कीजिये बटन पर टैप करें यहां नामांकन की अंतिम तिथि 25/08/2021 प्रदर्शित होगी । जैसे ही आप कोर्स में नामंकन कीजिये पर क्लिक करें ,वैसे ही पंजीयन हो जायेगा और अब आप चुने गए कोर्स में प्रशिक्षण शुरू कर सकते है । प्रशिक्षण को 31 अगस्त तक पूरा करना है।
5 – कोर्स में नामांकन करने के बाद अब आपको स्क्रीन में चयन किये गए कोर्स के पूर्णता की प्रगति दिखाई देगी ,जो प्रारम्भ में 0 % होगी। जैसे जैसे आप कोर्स को पूरा करते जायेंगे ये प्रतिशत बढ़ते जायेगा।
प्रशिक्षण को शुरू करने के लिए सीखना शुरू करें पर टैप करें। अब आपका प्रशिक्षण यहाँ से शुरू हो जायेगा ,दिए गए कंटेंट को ध्यान से पढ़ें और वीडियो को पूरा देखें ,उसके बाद ही आगे बढ़ें।
6 – प्रत्येक कोर्स को पूर्ण करने पर आपको प्रमाण पत्र ऑनलाइन दीक्षा पोर्टल के माध्यम से जारी किया जायेगा जिसे डाउनलोड करके वेरीफाई कर लें और सुरक्षित रखें।
आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Chanel से भी जुड़ सकते है। Join लिंक नीचे दिया गया है।
मॉड्यूल 01 ,02 और 03 के डायरेक्ट लिंक