NISHTHA Certificate Verify (प्रमाण पत्र का सतयापन कैसे करें )
दीक्षा पोर्टल में शिक्षकों का निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कई राज्यों में पूर्ण हो चुकी है। छग राज्य में भी निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण का दूसरा चरण अभी चल रहा है। सभी शिक्षक इस कार्य में अपना पूरा योगदान दे रहे है और पुरे मन से इस ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग को कर रहे है।
निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण के दुसरे चरण का प्रशिक्षण दो मॉड्यूल CG FLN-03 और CG FLN-04 के साथ शुरू हुआ है और प्रशिक्षण चल रहा है। बहुत से शिक्षकों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है ,लेकिन सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन नहीं किये है।
यदि आपने भी अपने सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन नहीं किया है तो जल्द ही कर लें ,वेरिफिकेशन कैसे करें -इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है।
साथियों हमेशा की तरह आज एक बार फिर आपके लिए एक नयी और उपयोगी जानकारी हम अपने वेबसाइट onlinebharo.com में बताने जा रहे है। ये आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण है -अंत तक जरूर पढ़ें।
आज के आर्टिकल में निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र को कैसे वेरीफाई करें (How To Verify NISHTHA Certificate) की पूरी जानकारी बताने जा रहे है ,यदि आप भी एक शिक्षक है और दीक्षा पोर्टल में निष्ठा ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है -जरूर पढ़ें।
दीक्षा पोर्टल में निष्ठा प्रशिक्षण
फ्रेंड्स जैसे कि आप सभी इस बात से अवगत हो कि कोरोना संक्रमण से कारण वर्तमान में पढ़ाई का तरीका बदल चूका है ,साथ ही शिक्षकों की ट्रेनिंग अब बदलाव आ चुका है। लगभग सभी कार्य ऑनलाइन होने लगे है।
इसी में एक है दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण। जी हाँ दोस्तों ये महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है जिसे प्रत्येक शिक्षकों को करना अनिवार्य किया गया है।
दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण से सम्बंधित विभिन्न जानकारी हमारे वेबसाइट में दिया जाता है ,इससे पहले भी सभी लेटेस्ट अपडेट दिया गया है ,जैसे – दीक्षा एप कैसे डाउनलोड करें ,शिक्षकों का पंजीयन कैसे करें ,प्रशिक्षण शुरू कैसे करें इत्यादि।
सभी महत्वपूर्ण आर्टिकल का लिंक नीचे दिया गया है आप उसमे टैप करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये है निष्ठा प्रशिक्षण से सम्बंधित महत्वपूर्ण आर्टिकल लिंक –
ये आर्टिकल जरूर पढ़ें
निष्ठा प्रशिक्षण सर्टिफिकेट (NISHTHA CERTIFICATE)
दीक्षा पोर्टल में शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीयन और प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है जिसे निष्ठा प्रशिक्षण नाम दिया गया है। इस प्रशिक्षण में कुल 18 मॉड्यूल है ,जिसे 6 चरणों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक माह 2 मॉड्यूल को पूरा करना है।
मॉड्यूल को पूरा करने के बाद पोर्टल में ही शिक्षकों को कोर्स या मॉड्यूल पूरा करने का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ,जिसे निष्ठा प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कहा जाता है। ये सर्टिफिकेट प्रत्येक कोर्स के लिए अलग अलग जारी किये जाते है।
निष्ठा प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वेरीफाई करना भी जरुरी है। सर्टिफिकेट को कैसे प्रमाणित (Verify ) करें ,इसकी जानकारी आगे बताया गया है ,जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
प्रमाणपत्र (Certificate) कैसे वेरीफाई करें
निष्ठा प्रशिक्षण के प्रत्येक कोर्स पूरा करने के बाद शिक्षकों को कोर्स पूर्णता प्रमाणपत्र पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। उम्मीद करते है आपने भी प्रशिक्षण करते हुए कुछ मॉड्यूल पूरा कर लिया होगा और प्रमाणपत्र भी डाउनलोड जरूर डाउनलोड कर लिया होगा।
निष्ठा प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र जो आपने डाउनलोड कर लिया है उसका सत्यापन करना भी जरुरी है अन्यथा आपका प्रमाणपत्र का कोई महत्व नहीं होगा ।
ऐसे करें सर्टिफिकेट Verification
सबसे पहले अपने मोबाइल से दीक्षा एप ओपन करें और प्रोफाइल मेनू में जाकर
सर्टिफिकेट को डाउनलोड करें।
निष्ठा सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाने के बाद इसे किसी दूसरे मोबाइल में शेयर करें।
QR Code को टच करें
अब अपने मोबाइल में दीक्षा एप के होम पेज में QR Code को टच करें जिससे यह स्कैन करने तैयार हो जायेगा।
सर्टिफिकेट के QR Code को स्कैन करें
अब जिस मोबाइल या कम्प्यूटर में सर्टिफिकेट को शेयर किये है उसके स्क्रीन पर सर्टिफिकेट लाएं और अपने मोबाइल के QR स्कैनर से सर्टिफिकेट के QR Code को स्कैन करें।
सर्टिफिकेट के QR Code स्कैन होने के बाद मोबाइल में कुछ नए विकल्प खुलेंगे। जिसमे आपको You are a में Teacher , Student और Other दिया है इसमें आप Teacher को सलेक्ट करें। और Continue पर क्लिक करें।
State and District का चयन करें
अब नए पेज में आपको अपने राज्य (State) और जिले (District) का चयन करना है। और SUBMIT पर टैप करें। जिससे दीक्षा एप फिर नए पेज में खुलेगा।
6 अंको वाला QR Code दर्ज करके Verify करें
नए पेज में 6 अंको वाला QR Code दर्ज करने का विकल्प आएगा इसमें अपने सर्टिफिकेट में दिए गए QR Code (जैसे – E1W22R ) को भरें और Verify पर टैप कीजिये।
जैसे ही आप QR Code भरने के बाद Verify पर टैप करेंगे आपका निष्ठा सर्टिफिकेट वेरीफाई हो जायेगा और स्क्रीन में वेरिफिकेशन का सिम्बॉल भी दिखाई देने लगेगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
इस प्रकार आप बहुत आसानी से अपने निष्ठा प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) को वेरीफाई कर सकते है।
आज के आर्टिकल में निष्ठा प्रशिक्षण सर्टिफिकेट को वेरीफाई कैसे करें। How To Verify NISHTHA Certificate की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। उम्मीद करते है ये आर्टिकल शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
फ्रेंड्स यदि ये जानकारी आपको अच्छी लहि हो तो इसे अन्य लोगों में ,शिक्षकों में और सोशल मीडिया साइट जैसे whatsapp ,facebook ,टेलीग्राम आदि में भी जरूर शेयर करें। और अपना अनुभव भी हमें कमेंट करके जरूर भेजें।
दीक्षा एप से निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण की अन्य कोई प्रश्न और समस्या हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजें ,आपको पूरी सहायता की जाएगी। ऐसे ही नए नए और उपयोगी जानकारी के लिए
Onlinebharo.com में नियमित विजिट करें। इसे आप सीधे गूगल में सर्च करके भी यहाँ पहुँच सकते है।
ये महत्वपूर्ण जानकारी भी पढ़ें
Too good sir ji
Thanks SIR
महत्वपूर्ण जानकारी वाला कन्टेन्ट ही नहीं खुल रहा है मिसिन्ग pdf दिखाता है क्या करें
ये सर्वर प्राब्लम के कारण है ,,आप फिर से प्रयास करें हो जायेगा .
पूरा प्रोसेस करने के बाद लास्ट मे कोड डालने पर अनवेलेड कोड बता रहा है।अतः वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है क्या करें।
पूरा प्रोसेस करने के बाद लास्ट मे कोड डालने पर अनवेलेड कोड बता रहा है।अतः वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है क्या करें।
4 नवम्बर को मैंने पहला मॉड्यूल पूरा किया प्रमाण पत्र डाउनलोड किया । वेरिफिकेशन आज 13 नवम्बर को करने की कोशिश कर रही हूँ ।वेरिफिकेशन नही हो रहा है। आज जो मॉड्यूल पूरा की हूँ उसका प्रमाण पत्र वेरिफाई हो गया। जानकारी बतायें
Cg. पाठ्यचर्या एवं समावेशी कोर्स में सामग्री की रूपरेखा बार-बार कोशिश करने पर भी मिसिंग पीडीएफ ही बता रहा है जिसके कारण कोर्स पूर्ण नहीं बता रहा है
अपने सर्टिफिकेट का कोड डालिए सर हो जायेगा .
अपने सर्टिफिकेट का क्यू आर कोड डालिए हो जायेगा …कभी कभी सर्वर प्राब्लम के कारण ऐसा होता है .
जो सर्टिफिकेट लेट से आया है उसको वेरीफाई करने में प्राब्लम हो रहा है ,,आप फिर से प्रयास कीजिये हो जाएगा ….अधिक लोग एक साथ प्रोसेस में होते है इसलिए ये समस्या आ रही है …लेकिन हो रहा है आपका भी वेरीफाई हो जायेगा .
आप बैक एरो को टच कीजिये और आगे जो भी पेज खुलेगा उसे पूरा कीजिये सर .
Sabka carry jisaka pmanptra ko valid dikha rha aur nhi ho rha kyaa kre
आप क्अया पूछना चाह रहे है – अपना प्रश्न स्पष्ट कीजिये सर …..
Certificate misprint hai kaise sudhare bataye
Module 4 certificate nhi mila kya kare.
module 4 course complete hone ke baad certificate milega sir….
certificate ko reinstall kijiye ,,,iske baad bhi misprint hai to aap diksha portal me jakar online complaint kar sakte hai .
1978
??????
सर जी प्रमाण पत्र वेरीफाय नही हो रहा कई बार प्रयास किया गया किंतु हर बार इनवैलिड बता रहा है ।
सर भूलवश हमने अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के स्थान पर मध्य प्रदेश के लिंक से निष्ठा मॉड्यूल 4,5,6 का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है जो हमारे दीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित भी हो रहा है परंतु अभी तक प्रमाण पत्र नही प्राप्त हुआ है अतः इसके लिए हम हृदय से क्षमाप्रार्थी हैं । अग्र निवेदन ये है कि क्या अब हम अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश से पुनः निष्ठा मॉड्यूल 4,5,6 का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है और यदि नही तो इस समस्या का समाधान करने की कृपा करें
मनोहर जी प्रमाणपत्र वेरीफाई हो जायेगा ,,,,आप QR CODE को एक बार ठीक से चेक करके भरें .
सर आप अपने राज्य में पंजीयन करके ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है .जब आप पंजीयन करते है उस संत राज्य का विकल्प पूछा जाता है उसमे अपने राज्य का नाम चयन कीजिये और कोर्स में पंजीयन करके प्रशिक्षण शुरू कीजिये .
सर हमारे गृह राज्य उत्तर प्रदेश में निष्ठा के मॉड्यूल 4,5,6 का प्रशिक्षण प्राप्त करने की अवधि 1 नवंबर से 15 नवंबर थी जो अब समाप्त हो चुकी है तो क्या अब हम पुनः ये प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है
क्योकि हमने भूलवश मध्यप्रदेश के लिंक से ये प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है अतः मार्गदर्शन देने की कृपा करें
निष्ठा कोर्स 6 और 7 पूर्ण कर लिया है लेकिन प्रमाण पत्र नहीं आये है
सर हमारा अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश में पंजीयन तो है पर निष्ठा मॉड्यूल 4,5,6 का प्रशिक्षण प्राप्त करने की अवधि जो 1 नवंबर से 15 नवंबर तक थी समाप्त हो चुकी है और हमने ये तीनो प्रशिक्षण भूलवश मध्य प्रदेश के लिंक से प्राप्त कर लिए है तो अग्र निवेदन ये है कि अब हम प्रशिक्षण अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश से कैसे प्राप्त करें अतः मार्ग दर्शन करने की कृपा करें
यदि आपके राज्य में माड्यूल की समय निकल चुकी है तो आप उस कोर्स को फिर से नहीं कर पाएंगे सर ,,,,जैसे कि आपको मालूम होगा कोई भी माड्यूल जब शुरू होता है तो उसके पंजीयन की समय सीमा पहले से निर्धारित कर दी जाति है …..दूसरी बात आपको अपने राज्य का कोर्स ही करना है इसका भी ध्यान रखें .
कुछ समय लग सकता है यदि आपने कोर्स पूर्प कर लिया है और प्रमाण पत्र नहीं आया है तो ……लेकिन – प्रमाणपत्र आ जाएगा सर,,
सर अब ये बताए कि अगर अब हम प्रशिक्षण नही कर सकते है तो कोई समस्या तो नही होगी या कोई उपाय हो तो बताएं वैसे हम निष्ठा मॉड्यूल का 5 दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण अपने ब्लॉक संसाधन केन्द्र से प्राप्त कर चुके हैं
सर, आप बचे हुए प्रशिक्षण को करें जिद माड्यूल का डेट निकल गया उसे छोड़ दें ,,आगे कोई नया अपडेट आएगा तो बताया जाएगा .
Sir maine trainig puri trah se complete kiya hai skip bhi nhi kiya fi bhi ICT WALE MODULE KA certificate aaj tk jari nhi hua aur diksha portel per help lene per likh kr a rha diksha her trah ki samasya nhi hal kr skti. Ab kya kre ki mera certificate issue ho jae sir plz help me. Nishtaha administration se kaise samperk kre uski koi help service hai kya sir.
SIR TRAINING KA CERTIFICATE MODULE KO COMPLETE KARNE KE BAAD MINIMUM 24 HOURS AUR MAXIMUM 7 DAYS LAGTA HAI .YADI ESKE BAAD BHI NAHIN AAYAA HAI TO YE PORTAL KA HI PROBLEM HAI ,, ESKE LIYE AAP PORTAL ME COMPLAIN KAR DIJIYE .
Samajik shikshan ka prmad patr nhi nikl rha profile me to purn bta rha hai
QR code scan karne ke bad bhi certificate veryfai nahi ho raha hai sir, kya karu? Vaise to pathykram pura karne me aannd aaya. 🙏🙏
HO JAYEGAA SIR WAIT KAR LIJIYE .
QR CODE KO CHEK KIJIYE AUR VERIFY KIJIYE. BAHUT ACHCHHA PROGRAAM HAI SIR …AANAND AAYEGAA.
18 मॉड्यूल पूर्ण करने के पश्चात अंतिम टेस्ट के लिए क्या करना पड़ेगा