Bilaspur University Admission 2020-21 : बिलासपुर यूनिवर्सिटी में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रारम्भ | ऑनलाइन एडमिशन फार्म कैसे भरें -अपने मोबाइल से ,पूरी जानकरी देखें

BU Admission 2020-21 : How To Apply For Online Admission 

बिलासपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के वेबसाइट में जाकर विद्यार्थी ऑनलाइन एडमिशन फार्म भर सकते है। आज के आर्टिकल में बताएँगे कि बिलासपुर विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। 
कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन माध्यम से फार्म भरना होगा। विश्विद्यालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहाँ आपको ये जानना भी जरुरी है कि अभी जोऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है वह केवल स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के लिए है। 
सावधानी पूर्वक भरें ऑनलाइन फार्म 
एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते सभी डाटा सही सही भरें ,इसके लिए लिए आप जो भी आवश्यक दस्तावेज है उसे एकत्र करके रखें और सावधानी पूर्वक आवेदन करें। 
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप लैपटॉप या कम्प्यूटर के साथ साथ मोबाइल से बी कर सकते है। क्योंकि यूनिवर्सिटी द्वारा जो एडमिशन पोर्टल बनाया गया है वह पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली है। 
मोबाइल नंबर और ईमेल अनिवार्य 
विद्यार्थी ये सुनिश्चित कर लें कि जब वे एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो उनके पास एक ऐसा मोबाइल नंबर हो जो स्वयं उनका ही हो और साथ में एक ईमेल एड्रेस भी होना अनिवार्य है। क्योंकि आगे जो भी सुचना कालेज से दिया जायेगा वह रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से ही दिया जायेगा। 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे बताया गया है , आप इसकी सहायता से स्नातक प्रथम वर्ष के विभिन्न कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है। 
स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के लिए जिन कोर्स पर ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है उसकी पूरी सूचि इस प्रकार है –
  • B.A PART -I(ONE) (REGULAR)
  • B.COM PART -I (ONE) (10+2+3)
  • B.Sc. HOME SCIENCE PART -1
  • B.B.A. PART-I (ONE)
  • B.C.A. PART-I (ONE)
  • B.Sc. PART-I (MATHS GROUP)
  • B.Sc. PART-I (BIO GROUP)
  • DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION
  • B.A.LLB. (I-SEM)
  • B.COM LLB (I-SEM) NEW COURSE
  • B.COM (Hons) I-SEM
  • B.Sc. (Hons) COMPUTER SCIENCE (I-SEM)
  • B.H.M. (UNDER 4 YERS DEGREE COURSE) I-SEM
  • B.Sc. (Hons) FOOD PROCESSING TECHNOLOGY (I-SEM)
  • CERTIFICATE COURSE IN FOOD PACKAGING
  • CERTIFICATE COURSE IN GST

Apply For Online Admission 2020-21 

ऑनलाइन एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल  का रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन एडमिशन के लिए नीचे दिए गए स्टेप देखें –

  • सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (ABVV) के ऑफिसियल वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in  को अपने स्मार्ट फ़ोन या कम्प्यूटर में सर्च करें। 
  • अब मुख्य पेज में Quick Link के नीचे Admisssion 2020-21  पर क्लिक करें। 
  • अगले पेज में Register पर टैप करें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेज ओपन होगा इस पेज में विद्यार्थी अपना मोबाइल नंबर भरें और पासवर्ड बना लें। पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का रखें ,पासवर्ड को पुनः दूसरे बॉक्स में भी भरें , इसके बाद अपना Email ID  भरें और Register पर टैप करें। 
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय के पोर्टल में हो जायेगा। और आगे एक नया पेज ओपन होगा। 
  • इस पेज में Fill Your Application पैट टैप करें। 
  • अब एडमिशन से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुचना स्क्रीन में दिखाई देगा इसे ध्यान से पढ़ें और I Agree And Accept पर टैप करें। 
  • अब स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष का  कोर्स जिस पर ऑनलाइन एडमिशन आप ले सकते है उन कोर्स  का नाम दिखेगा इस पेज में नीचे ग्रीन बटन Yes Register For UG Course पर टैप करें। 
  • अब आपको पूछा जायेगा कि क्या आपने वर्ष 2020 में छग माशिम से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। इसके लिए दो विकल्प दिए गए है – ० Yes  ० No  यदि आप 2020 में 12 वीं उत्तीर्ण किये है तो Yes में चेक मार्क करें। 
  • अब विद्यार्थी अपने 12 वीं का रोलनंबर प्रविष्ट करें और Serch Roll Number पर टैप करें। 
  • अब आपका नाम ,रोलनंबर ,पिता का नाम और माता का नाम स्क्रीन में दिखाई देगा। इसे वेरिफाई करने के लिए Verify and Fill Form पर टैप करें। 
  • अब आपको एडमिशन फार्म के चार भाग मिलेंगे अर्थात फार्म को अब चार पेज में भरना होगा १. Academic Detail  २. Personal Detail ३. Payment ४. College Selection 
  • फार्म के ये चारों भाग आपको क्रम से भरना है। जब आप एक भाग भर लेंगे तभी दूसरा और दूसरा भर लेंगे तो तीसरा और चौथा भाग पूरा करना है। 
  •  1. Academic- इसमें आपके सामने एक नया फार्म ओपन होगा   जिसमे आपके अर्हकारी योग्यता दिया रहेगा ,इसमें आपको कुछ जानकरी जो फार्म में पूछा गया है उसको भरना है और नीचे Submit पर टैप कर दें। 
  • 2. Personal Detail –फार्म के इस भाग में आपको अपना व्यक्तिगत जानकरी भरना है ,जैसे अपने निवास का पता ,पत्र व्यवहार का पता ,कॉन्टैक्ट डिटेल आदि। और submit कर दें। 
  • 3. Payment – फार्म के इस भाग में आपको फीस जमा करना है जो कि पंजीयन शुल्क होगा। पंजीयन शुल्क के रूप में 50 रूपये जमा करना है। इसके लिए फार्म में Pay Now पर क्लिक करके शुल्क को ऑनलाइन जमा कर सकतेहै। 
  • 4. College Selection  इस विकल्प में कालेज के सलेक्शन लिस्ट की जानकरी देखा जा सकता हैं। 
एडमिशन अधिसूचना 
बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन एडमिशन हेतु अधिसूचना जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने से पहले इसे जरूर पढ़ लें। 

Admission Notification – डाउनलोड करें 

एडमिशन फार्म कब तक भर सकते है 
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के लिए एडमिशन की तिथि 05 अगस्त से 25 अगस्त निर्धारित  की गयी है। 
नोट: वर्तमान में एडमिशन की प्रक्रिया केवल स्नातक प्रथम वर्ष के लिए शुरू किया गया है। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के लिए एडमिशन की अधिसूचना अलग से जारी किया जायेगा। 
आज के आर्टिकल में Bilaspur Univercity  Admission 2020-21-ऑनलाइन एडमिशन फार्म कैसे भरें -अपने मोबाइल से ,इसकी पूरी जानकरी बताया गया है। उम्मीद करते है ये जानकरी आपके लिए उपयोगी होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें। 
हमारे इस वेबसाइट में इसी प्रकार नए नए और लेटेस्ट जानकरी दिया जाता है। लेटेस्ट  लिए आप गूगल में onlinebharo.com सर्च करके सीधे पहुँच सकते है। यदि आपको कोई प्रश्न पूछना हो या कोई कन्फ्यूजन हो तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद।

आप हमारे whatsapp ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है। 
👉Join  Whatsapp Group 

इसके अलावा हमारे Telegram Chanel में भी जुड़ सकते है 

👉Join Telegram Chanel

Leave a Comment