Ujjavala Yojna (फ्री गैस कनेक्शन ) के लिए आवेदन कैसे करें | उज्जवला योजना ऑनलाइन फार्म | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2020 की पूरी जानकारी


Ujjavala Yojna – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2020 

हेलो फ्रेंड्स एक बार फिर स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट www.onlinebharo.com में।  फ्रेंड्स  जैसे कि आप जानते है हमारे इस वेबसाइट के माध्ययम से हमेशा नए नए और उपयोगी जानकारी दिया जाता है। इसी क्रम में आपको  आज फिर एक बहुत ही उपयोगी जानकारी बताने  वाले है।


आज के  आर्टिकल में आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2020 के बारे में पूरी जानकारी बताया गया है। इसमें आपको Ujjavala Yojnaa  के सभी पहलुओं को बारीकी  समझाने की कोशिश की गयी है। यदि आप भी PMUY  के  बारे में जानना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आर्टिकल को को पूरा पढ़ें। 
PMUY क्या है ? 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना के तहत देश में लगभग आठ करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय किया है। जिसके तहत आप फ्री में गैस चूल्हे के साथ सिलेंडर  प्राप्त कर सकते है। 
PMUY का मुख्य उद्देश्य  देश की महिलाओं ,माताओं को खाना पकाते वक्त धुंआ से मुक्ति दिलाना है ,जिससे माताएं खुशहाल जीवन सकें। जैसे कि आपको मालूम होगा धुंआ से कई तरह के खतरनाक बीमारी होने की संभावना होती है ,इसमें खतरनाक कार्बन मोनोआक्साइड निकलती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत देश के आठ करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जायेंगे। जिन परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा उसके बारे में आगे बताया गया है। साथ ही  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी आप देख सकते है। 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्रता 


उज्जवला योजना के  पात्रता की कुछ शर्तें भी है ,इन शर्तों के आधार पर आप PMUY का लाभ प्राप्त कर सकते है। तो चलिए फ्रेंड्स आपको बताते है इस योजना का लाभ लेने के कौन कौन सी शर्ते है। 
➦ इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपका नाम वर्ष 2011 की जनगणना की सूचि नाम होना अनिवार्य है। 
➦ जनगणना सूचि में नाम नहीं होने पर पात्रता नहीं होगी। 
➦ PMUY में आवेदन करने वाली महिला होनी चाहिए अर्थात महिलाओं के नाम से ही गैस कनेक्शन मिलेगा। 
➦  आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
➦ आवेदन के नाम से किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है। 
➦  आवेदन करने वाली महिला BPL परिवार से होना चाहिए अर्थात आवेदक का नाम BPL सूचि में होना चाइये। BPL सूचि का लिंक आपको इसी पोस्ट में दिया गया है वहा से आप लिस्ट प्राप्त कर सकते है। 
➦  आवेदक के नाम से कोई गैस कनेक्शन नहीं होनी चाहिए। 
PMUY के लाभ 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के कई लाभ है ,चलिए आपको बताते है इस योजना  के  बारे में –
➦  सबसे महत्वपूर्ण लाभ है -महिलाओं  स्वास्थ्य में सुधार होगा। 
➦  धुएं वाले चूल्हे से छुटकारा मिल पायेगा। 
➦  8 करोड़ गरीब परिवारों को गैस चूल्हा मिल पायेगा। 
➦  ग्रामीण परिवेश स्वच्छ रह पायेगा। 
➦  लकड़ी के लिए जंगल नहीं जाना पडेगा जिससे जंगलों की कटाई भी रुक सकेगी। 
➦ गैस के प्रयोग होने पर वातत्वरण भी शुद्ध रहेगा। क्योंकि घरों में धुंआ रहित चूल्हे से खाना बनेगा। 
➦  घर के छोटे बच्चों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। 
➦  उक्त लाभ से गरीब परिवारों में खुशहाली आएगी जो देश के लिए सबसे बड़ी लाभ है। 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन 
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होता है। आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है साथ ही ये जानना भी जरुरी है कि  कौन कौन से दस्तावेज होना चाहिए। 
  • BPL सर्वे सूचि 
  • सूचि में नाम होना अनिवार्य 
  • राशन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • घोषणा पत्र 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन कैसे करें 


उज्जवला योजना के लिए आवेदन करने से पहले ऊपर बताये गए पात्रता की शर्तें जरूर पढ़ लें ,उसके बाद इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों को कलेक्ट कर लें ,और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। चलिए आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है -PMUY के लिए आवेदन कैसे करें। 

  • इस वेबसाइट को आप गूगल के crome browser या जो आप Use करते है उस ब्राउज़र में सर्च करें। 
  • अब आप सही लिंक का चयन करें जैसा की चित्र दिखाया गया है। 
  • इस लिंक का चयन करने पर आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का होम पेज दिखाई देगा ,इस पेज में आपको सबसे नीचे की ओर जाना है और Download Form पर टैप करना है। 
  • जैसे ही आप Download Form पर टैप करेंगे फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे फार्म का  लिंक दिया गया है। यहाँ से आप  फार्म डाउनलोड कर सकते है। 
  • फार्म डाउनलोड करने के लिए आपको चार गोल बॉक्स मिलेगा जिसमे हिंदी और अंग्रेजी फार्म का लिंक दिया गया है। आप अपने अनुसार किसी भी भाषा का फार्म डाउनलोड कर सकते है। 
  • यहाँ आपको दो प्रकार का फार्म डाउनलोड करना है। पहला Ujjavala Form और दूसरा Ujjavala KYC Form .

  • फार्म का लिंक यहाँ पर दिया गया है आप इस लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते है। 
नीचे दिए लिंक से फार्म डाउनलोड करें 


Ujjavala Form हिंदी 

Ujjavala Form अंग्रेजी 

Ujjavala KYC Form हिंदी 

Ujjavala KYC Form अंग्रेजी 
फार्म डाउनलोड कर लेने के बाद आप फार्म में दिए गए जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,तिथि ,स्थान ,घोषणकर्ता के हस्ताक्षर आदि सभी भर लें। 
इस प्रकार भरे हुए फार्म को अपने नजदीकी एलपीजी केंद्र में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर दें। जिससे आपका फार्म और दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा और सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर आपको फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त हो जायेगा। 

उज्जवला योजना में तीन महीने तक फ्री सिलेंडर 
जैसे कि आप सभी इस समय कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने अपने घर में लॉक है क्योंकि पुरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। इस समय सभी प्रकार के कामकाज पूरी तरह से बंद है। मजदुर और गरीब परिवार इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित है। 
सरकार की ओर से संकट की इस घडी में गरीब परिवारों को  तक फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना में जिनको गैस कनेक्शन मिला है उन्हें भी तीन महीने तक फ्री गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। इससे 8 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। 
आज के आर्टिकल में Ujjavala Yojna (फ्री गैस कनेक्शन ) के लिए आवेदन कैसे करें , इसकी जानकारी बताया गया है साथ ही उज्ज्वला योजना की  पूरीजानकारी भी दिया गया है। उम्मीद है इससे लाखों लोगों को मदद मिलेगी। यदि आपको भी ये जानकारी अच्छी लगी हो टी अन्य लोगों में भी जरूर शेयर करें। 
उज्ज्वला योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर जो  अक्सर पूछा जाता है 
उज्ज्वला योजना  की घोषणा घोषणा  कब हुई  ? 
Ujjavala Yojna की घोषणा 1 मई 2016 को हुई। 
योजना की घोषणा किसने की। 
उज्ज्वला योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया। 
उज्ज्वला योजना का लाभ कितने परिवारों को मिलेगा ?
PMUY का लाभ देश के 8 करोड़ BPL परिवारों  को मिलेगा। 
उज्ज्वला योजना का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ? 
इस योजना का ऑफिसियल वेबसाइट https://pmuy.gov.in है। 
क्या APL राशन कार्ड धारी PMUY के लिए आवेदन कर सकते है ? 
नहीं –  इसमें केवल BPL परिवार  ही आवेदन कर  सकते है। 
भारत के कौन कौन से राज्य में PMUY लागु है। 
भारत के सभी राज्यों में PMUY लागु है। 
इसके बारे  में भी जानें 

2 thoughts on “Ujjavala Yojna (फ्री गैस कनेक्शन ) के लिए आवेदन कैसे करें | उज्जवला योजना ऑनलाइन फार्म | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2020 की पूरी जानकारी”

Leave a Comment