इस वेबसाइट में जाने पर आपको टीम्स टी का मुख्य पेज मिलेगा जिसमे सबसे पहले Teams New को उसके बाद अगले नए पेज में School Login का चयन करें जिससे आपको लॉगिन करने के लिए फिर से नया डेशबोर्ड मिलेगा।
2.लॉगिन करें
अपने स्कूल के UDISE CODE और पासवर्ड की सहायता से आपको लॉगिन करना है। इसके लिए आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया होगा। टीम्स टी के वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया आप इस लिंक से प्राप्त कर सकते है।
Teams-T School Registration Link
3.एस.ए. रिपोर्ट का का चयन करें
स्कूल लॉगिन करने पर आपको स्कूल की पूरी डिटैल दिखेगी। इसी पेज में बायीं ओर मीनू बार में बहुत से विकल्प दिए है उसमे आपको सबसे नीचे का विकल्प एस.ए. रिपोर्ट का चयन करना है।
अब आप कक्षावार रिपोर्ट पर जाएँ और इस बटन पर टैप करें।
4.परीक्षा(टेस्ट)का चयन करें
जैसे ही आप कक्षा का चयन करें बटन पर टैप करेंगे आपको स्क्रीन में सभी आंकलन की सूचि दिखाई देगी जैसे – Periodic Test 1 ,Formative Test 2 ,Periodic Test 2 ,Formative Test 2 ,SummativeAssessment 1 ,SummativeAssessment 2 .
5.कक्षा का चयन करें
अब आप जिस भी कक्षा के बच्चों का मार्क्स देखना चाहते है उस कक्षा का चयन करें। इस विकल्प में आपको कक्षा 1 से 5 तक और कक्षा 6 से 8 तक कक्षा दिखाई देगा।
जैसे कि यदि आप प्राथमिक स्कूल के शिक्षक है तो आपको कक्षा 1 से 5 तक और मिडिल स्कूल के शिक्षक है तो आपको कक्षा 6 से 8 तक कक्षा प्रदर्शित होगी।
आप जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते है उस कक्षा के सामने चेक मार्क करें।
अब आपको चयन किये गए कक्षा के बच्चों का नाम और विषय की पूरी सूचि दिखेगी। यहाँ पर बच्चे द्वारा प्राप्त अंक भी आपको दिख जाएगी।
इसी प्रकार आप क्रम से सभी कक्षा के सभी बच्चों के आंकलन का रिजल्ट देख सकते है।
राज्य स्तरीय आंकलन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई कन्फूजन या कोई समस्या हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपका पूरा मदद किया जायेगा।
फ्रेंड्स आपको बता दें कि हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा विभाग और शिक्षकों से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दिया जाता है। आप हमारे वेबसाइट को सीधे गूगल में भी सर्च कर सकते है।
निष्कर्ष :- आज के इस आर्टिकल में राज्य स्तरीय आंकलन (SLA) से सम्बंधित स्कूलों में बच्चों के आंकलन के अंकों को कैसे देखें इस विषय पर विस्तार से जानकारी दिया गया है। उम्मीद है ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार होगी।
इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को अपने अन्य साथियों में जरूर शेयर करें। और अधिक जानकारी के लिए सीधे Onlinebharo.com पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें
👉JOIN WHATSAPP GROUP