लेटेस्ट अपडेट के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें
Join Whatsapp Group
आज के इस पोस्ट में आपको रेलवे द्वारा रिजेक्ट किये गए फार्म को सुधारने के सभी स्टेप बताने वाले है आप ये पोस्ट शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़े और इस पोस्ट में दिए गए लिंक से अपने रेलवे बोर्ड जिसमे आपने आवेदन किया है वह तक बहुत आसानी से पहुंच सकते है। तो चलिए दोस्तों बताते है आपको रिजेक्ट हुए आवेदन को कैसे सुधारें।
साथ ही आपको भारत के सभी रेलवे बोर्ड की ऑफिसियल लिंक इस पोस्ट के माध्यम से मिल जायेगा। आपको सभी जानकारी चित्र के माध्यम से समझाया गया है। आप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ समझ पाएंगे।
ये भी पढ़ें –रेलवे में 1 लाख से भी ज्यादा आवेदन ,,,कैसे चेक करें अपने आवेदन की स्थिति ,,,प्रवेश पत्र डाऊनलोड लिंक यहाँ देखें
आवेदन में सुधार के लिए रेलवे बोर्ड का यह लिंक 17.08.2019. से 23.08.2019 तक ओपन रहेगा आप इस तिथि में ही अपना आवेदन फार्म को सुधार सकते है।
स्टेप -1 –सबसे पहले आपको जिस बोर्ड में आपने आवेदन किया है उसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। जैसे कि यदि आप बिलासपुर बोर्ड से आवेदन किये है तो बिलासपुर बोर्ड के वेबसाइट में जाएँ-ये है बिलासपुर बोर्ड का ऑफिसियल लिंक www.rrbbilaspur.gov.in आपको इस लिंक पर जाना है।
स्टेप -2 -जैसे ही आप अपने आवेदन वाले रेलवे बोर्ड के ऑफिसियल लिंक को ओपन करेंगे उस बोर्ड का मेन पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सबसे निचे की ओर 7. CEN No. RRC-01/2019 में जाना है।जैसा कि निचे चित्र में बताया गया है।
स्टेप -3-इस स्टेप में आपको Helpdesk to Register Complaints for Rejection of Applications को सलेक्ट करना है।
स्टेप -4-जैसे ही आप ऊपर बताये लिंक में प्रवेश करेंगे आपको Select Applied RRC का लिस्ट मिलेगा जिसमे आपको अपने बोर्ड का चयन करना है जिस बोर्ड में आपने आवेदन किया है जिअसे आप बिलासपुर में किये है तो बिलासपुर को सलेक्ट करें।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको रेलवे में रिजेक्ट हुए फार्म को सुधरने के स्टेप और रेलवे बोर्ड की ऑफिसियल लिंक के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। अतः आप इसे अधिक से अधिक लोगों में शेयर करें ,जिससे उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी अपना आवेदन फार्म सुधार सकें।
भारत के रेलवे बोर्ड का नाम एवं उनका ऑफिसियल लिंक
⏩बिलासपुर⏩भुवनेश्वर⏩अहमदाबाद⏩अजमेर
⏩इलाहाबाद⏩बेंगलुरु⏩भोपाल⏩चंडीगढ़
⏩चेन्नई⏩गोरखपुर⏩गुवाहाटी⏩जम्मू
⏩कोलकाता⏩मालदा⏩मुंबई⏩मुजफ्फरपुर
⏩पटना⏩रांची⏩सिकंदराबाद⏩सिलीगुड़ी⏩त्रिवेंद्रम
रेलवे एवं अन्य विभाग के नौकरी के फार्म और सम्पूर्ण जानकारी के लिए विजिट करें -WWW.ONLINEBHARO.COM
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देखें