ट्रांसफर को लेकर हो रहे संशय को खत्म करने DPI ने जारी किए स्पष्ट आदेश
स्थानांतरण पॉलिसी को लेकर कई संशय शिक्षकों के बीच देखे जा रहे थे और मार्गदर्शन मांगा जा रहा था जिस पर आज DPI ने स्पष्ट आदेश जारी कर सारी शंकाओं को खत्म कर दिया है। DPI के निर्देश में शिक्षकों का स्थान्तरण का स्पष्ट उल्लेख है ,जिनका संविलियन हो गया है वे स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते है।
आदेश की प्रमुख बातें
👉समस्त वर्ग के LB संवर्ग इस स्थानांतरण का लाभ नियमानुसार ले सकेंगे।
👉समस्त आवेदन चाहे वह जिला, व राज्य स्तर का हो जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में जमा लिए जाएंगे।
👉व्याख्याता संवर्ग (ई/टी /एल बी ) के आवेदन भी जिलाशिक्षाधिकारी के पास जमा लिए जाएंगे, आवेदन जमा करने DPI आने की आवश्यकता नही।
👉समस्त जिलाशिक्षाधिकारी स्थानांतरण प्रकरणों का परीक्षण कर निर्धारित फार्मेट को राज्य प्रेषित करेंगे।
👉समस्त आवेदक कर्मचारी कोड,नियुक्ति, संविलियन आदेश सहित समस्त आवश्यक दस्तावेज अनिवार्यतः जमा करें
👉शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण प्रस्ताव के लिए 18 बिंदु का चेक लिस्ट तैयार किया गया है। इस चेक लिस्ट में कर्मचारी से संबधित सभी जानकारी को शामिल किया गया है।
👉स्थानांतरण प्रस्ताव के लिए प्रारूप तैयार किया गया है जिसमे कुल 19 कालम है।
यहाँ आप मंत्रालय से जारी आदेश देख सकते है।
ट्रांसफर के लिए प्राप्त आवेदन के कम्पाइल हेतु ई संवर्ग के लिए श्री अशोक बंजारा सहायक संचालक एवं टी संवर्ग के लिए श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहायक संचालक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
स्थान्तरण प्रस्ताव हेतु 18 बिंदु का चेकलिस्ट
स्थानांतरण प्रस्ताव हेतु 19 कलम वाला प्रारूप
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
👉ब्लॉक का वेतन बिल चेक कैसे करें ,ट्रेजरी में बिल चेक करें
👉E-KOSH से वेतन ,पे स्लिप ,कटौती राशि की जानकारी यहाँ से देखें
👉अपना सेलरी ऑनलाइन कैसे चेक करें
👉(NSDL)-NPS अकाउंट चेक करें ,E-PRAN CARD डाऊनलोड यहाँ से करें
👉E-KOSH से वेतन ,पे स्लिप ,कटौती राशि की जानकारी यहाँ से देखें
👉अपना सेलरी ऑनलाइन कैसे चेक करें
👉(NSDL)-NPS अकाउंट चेक करें ,E-PRAN CARD डाऊनलोड यहाँ से करें
-
👉इनकम टैक्स बचाने के तरीके यहॉ से प्राप्त करें
👉इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फार्म कैसे भरें यहाँ देखें
👉www.onlinebharo.com
👉रेलवे में नौकरी यहाँ से प्राप्त करें
👉सरकारी नौकरी के हजारों पद की जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
👉छग विद्युत् मंडल में नौकरी के लिए आवेदन यहाँ से करें
👉पं सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी बी एड प्रवेश पत्र
👉छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रिजल्ट देखें
👉ट्रेजरी में बिल की स्थिति जानने के लिए यहाँ विजिट करें
👉e-Kosh से वेतन ,पे स्लिप ,nps में जमा राशि के लिए जानकारी यहाँ प्राप्त करें
👉ऑनलाइन वेतन चेक करने के लिए लिंक -ये रहा
👉बिलासपुर युनिवेर्सिटी रिजल्ट प्राप्त करें
👉छग व्यापम रिजल्ट ,मॉडल उत्तर ,प्रवेश पत्र के लिए विजिट करें
👉Mock Test क्या है ? Online मॉक टेस्ट की जानकारी
👉बिलासपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिसन फार्म भरें
👉 व्यापम रिजल्ट यहाँ से प्राप्त करें
👉 बी एड-डी एड प्रवेश पत्र के लिए यहाँ देखें
👉 छत्तीसगढ़ओपन स्कूल रिजल्ट यहाँ से देखें
👉 शिक्षक भर्ती ऑनलाइन फार्म कैसे भरें