👉संविलियन तिथि से मिलेगा सातवें वेतन का लाभ ,,पदोन्नति और क्रमोन्नति के लिए पूर्व सेवा की गणना।👇
व्यापम द्वारा लगभग 15000 नियमित शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा लेकर परिणाम जारी किये है और योग्य उम्मीदवारों के दस्तावेज का सत्यापन भी कर लिया है। अब कुछ ही दिनों में स्कूलों में नए नियमित शिक्षकों को पदस्थापना दे दी जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग (ई संवर्ग )और आदिम जाति कल्याण विभाग (टी संवर्ग )में नियमित शिक्षकों की भर्ती होना है। इस भर्ती में सहायक शिक्षक ,सहायक शिक्षक प्रयोग शाला ,शिक्षक और व्याख्याता के विभिन्न विषयों के लिए पद निर्धारित किये गए है। सभी वर्ग में कुल 14900 पद पर भर्ती किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -संविलियन के बाद शिक्षक LB को कितना वेतन मिलेगा ,,वेतन की गणना किस प्रकार होगी ,जानने के लिए यहाँ विजिट करें
यदि शासन को नई भर्ती करनी ही है तो पहले सभी का संविलियन करना चाहिए उसके बाद नई भर्ती में शिक्षकों को नियुक्त करना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरा हो चूका है ऐसे में अब शिक्षक संघ को एक जुट होकर भर्ती के पहले संविलियन और पदोन्नति की प्रक्रिया को करने के लिए दबाव बनाना जरुरी है।
शिक्षक जिनका संविलियन हो चूका है उनको और जिनका संविलियन नहीं हुआ है उन सभी को एकजुट होकर इस अनियमितता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। यदि पुरे छग में शिक्षकों की बात करें तो काफी संख्या में में यदि ये सब एकजुट होते है तो सफलता जरूर मिलेगी।
कलेक्टर ने निज सचिव ,शिक्षा मंत्री ,मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
सीधी भर्ती से पहले संविलियन एवं पदोन्नति के सम्बन्ध में प्राप्त ज्ञापन की जानकारी पत्र के माध्यम से दिया गया है। कलेक्टर सुकमा के द्वारा जो पत्र शासन को भेजा गया है उसमे शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय सुकमा का जिक्र किया गया है।यहाँ देखें
पत्र में स्पष्ट किया गया है की ब्लॉक अध्यक्ष छ ग पं /न नि शिक्षक संघ विकास खंड सुकमा जिला सुकमा द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमे मांग किया गया है कि 01 जुलाई 2019 को समस्त शिक्षक पं /न नि का संविलियन हो और जिन पदों में भर्ती होना है उस पद में पहले पदोन्नति हो उसके बाद ही सीधी भर्ती हो।
👉सीधी भर्ती से पहले संविलियन के सम्बन्ध कलेक्टर का पत्र देखें।
- राज्य स्तरीय आंकलन (SLA) प्रतिदिन होने वाले परीक्षा का प्रश्न पत्र और पासवर्ड यहाँ से प्राप्त करें।
- 👉CG-TEAMS को बायोमेट्रिक टेबलेट में कैसे इंस्टाल करें ? रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- 👉अपने बाइक या कार की बीमा (Insurance) मोबाइल से करें मात्रा 20 मिनट में।
- 👉मतदाता सूचि में अपना नाम देखें ,,,कही आपका नाम सूचि से कटा तो नहीं।
- 👉छत्तीसगढ़ के स्कूलों की सभी जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें। यहाँ से प्राप्त करें पूरी जानकारी। CG EDUPORTAL के बारे में जानें
- 👉राशन कार्ड कैसे बनवाएं -ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऐसे करें आवेदन।
- 👉NPS (NSDL) के बारे में जाने। अपने पेंशन खाते का बैलेंस कैसे चेक करें।
- 👉TEAMS-T APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें। सभी स्टेप की जानकारी के लिए यहाँ देखें /पढ़ें
- 👉शिक्षकों की जानकारी -देखें कहा कितने पद स्वीकृत है और कितने कार्यरत है।
- 👉मध्यान्ह भोजन की लाइव रिपोर्टिंग प्रतिदिन कैसे चेक करें।
- 👉TEAMSAPP शिक्षकों के लिए जरुरी। रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
- 👉शिक्षकों के पदोन्नति की जानकारी पढ़ें।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ये भी पढ़ें
👉सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ -देखिये इन राज्यों में विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है।
👉NIT रायपुर में इन पदों पर हो रही भर्ती देखें पूरा विवरण
👉जिला पंचायत में कार्यक्रम अधिकारी के लिए आवेदन यहाँ से करें
👉RRB NTPC एडमिट कार्ड की लेटेस्ट अपडेट यहाँ से प्राप्त करें
👉सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी के लिए यहाँ विजिट करें
- 👉राज्य स्तरीय आंकलन(SLA) की सभी प्रश्न यहाँ से प्राप्त करें -FA 1,PA 1 ,SAMPLE प्रश्न पत्र डाऊनलोड करें।
JOIN OFFICIAL WHATSAPP GROUP -1
- अन्य महत्वपूर्ण लिंक
-
👉ब्लॉक का वेतन बिल चेक कैसे करें ,ट्रेजरी में बिल चेक करें
👉E-KOSH से वेतन ,पे स्लिप ,कटौती राशि की जानकारी यहाँ से देखें
👉अपना सेलरी ऑनलाइन कैसे चेक करें
👉(NSDL)-NPS अकाउंट चेक करें ,E-PRAN CARD डाऊनलोड यहाँ से करें
👉इनकम टैक्स बचाने के तरीके यहाँ से प्राप्त करें
👉इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फार्म कैसे भरें यहाँ देखें
👉www.onlinebharo.com
👉रेलवे में नौकरी के लिए यहाँ विजिट करें
👉सरकारी नौकरी के हजारों पद के लिए यहाँ विजिट करें
👉छग विद्युत् मंडल में नौकरी के लिए आवेदन यहाँ से करें
👉पं सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी बी एड प्रवेश पत्र प्राप्त करें
👉छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रिजल्ट यहाँ से देखें
👉ट्रेजरी में बिल की स्थिति जानने के लिए यहाँ विजिट करें
👉e-Kosh से वेतन ,पे स्लिप ,nps में जमा राशि यहाँ से देखें
👉ऑनलाइन वेतन चेक करने के लिए यहाँ विजिट करें
👉बिलासपुर युनिवेर्सिटी रिजल्ट प्राप्त करें
👉छग व्यापम रिजल्ट ,मॉडल उत्तर ,प्रवेश पत्र प्राप्त करे