आज के आर्टिकल में आपको ऑनलाइन शिक्षण पद्धति से संबधित पूरी जानकारी और chalklit app के माध्यम से ऑनलाइन कोर्स के बारे में बताया गया है। पूरी जानकारी के लिए अंत तक जरूर पढ़ें।
शिक्षा विभाग और शिक्षकों से सम्बंधित सभी जानकारी हमारे वेबसाइट के माध्यम दिया जाता है। उन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप सीधे हमारे वेबसाइट में जा सकते है। इसके लिए google में सर्च करें onlinebharo.com
वेबसाइट में कई लेबल दिए गए है आप अपने आवश्यकता नुसार कोई भी जानकारी उस लेबल पर टैप करके प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर उदाहरण के तौर पर कुछ लेवल का लिंक दिया जा रहा है। इस पर टच करके आप सीधे पहुँच सकते है।
लेवल लिंक इस प्रकार है।
➦EDUCATIONAL ,
➦How To
➦Apps ,
➦ऑनलाइन फार्म ,
➦वरिष्ठता सूचि -पदोन्नति
ऑनलाइन कोर्स और पंजीयन
जैसे की आपको मालूम है अभी पुरे देश में लॉक डाउन है और पिछले 13 मार्च से प्रदेश के स्कूलों में अवकाश चल रही है। इस अवकाश के कारण स्कूलों में परीक्षा भी नहीं हो पायी और सरकार को जनरल प्रमोशन जैसे कदम उठाने पड़े।
स्कूल और कालेज में पढ़ने वाले सभी छात्र -छात्राओ की पढ़ाई इस समय प्रभावित है। कोई भी शैक्षणिक संस्था अभी नहीं खुल रही है। इस प्रकार की तमाम संसथान पर पूर्णतः तालाबंदी है।
सरकार ने इस लम्बी अवकाश में बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखकर कई प्रकार के ऑनलाइन पाठ्यक्रम और प्रशिक्षकण का आयोजन किया है। जैसे -पढ़ई तुंहर दुआर , समग्र शिक्षा-प्रारंभिक भाषा शिक्षण (LLF),,Chalklit app आदि।
ऑनलाइन तकनीक से विद्यार्थी और शिक्षक अध्ययन -अध्यापन कर सकते है। इससे बच्चों की पढाई बहुत हद तक नुक्सान नहीं होगी और वे शिक्षा से जुड़े रहेंगे।
ऑनलाइन शिक्षा की पूरी जानकारी
ऑनलाइन पद्धति से शिक्षा प्राप्त करने और अध्यापन करने की यह विधि आज डिजिटल इंडिया को साकार करते नजर आ रही है। आपको नीचे इन ऑनलाइन शिक्षा पद्धत्ति से सम्बंधित लिंक दिया जा रहा है। जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
- 👉 ऑनलाइन पोर्टल (cgschool.in ) में कंटेंट अपलोड कैसे करें
- 👉 अपलोड कंटेंट और प्रोफाइल में संसोधन कैसे करें।
- 👉 पढ़ई तुंहर दुआर में लॉगिन कैसे करें।
- 👉 एक ही मोबाइल नंबर में दो या अधिक कक्षा के बच्चे कैसे पढ़ेंगे
- 👉 पढ़ई तुंहर दुआर में शिक्षक और विद्यार्थी पंजीयन कैसे करें
Chalklit app डाऊनलोड करें
प्रशिक्षण का उद्देश्य
देश में होने वाले बाल यौन अपराध को समाप्त करने के लिए ये बहुत ही अच्छा विषय है। इसको सभी शिक्षकों तक पहुंचाना और अधिक संख्या में शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़े और इस प्रशिक्षण का लाभ लें। शाला में उपस्थित अन्य कर्मचारी और पालकों को बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार से अवगत कराएं।
- इसे भी जरूर पढ़ें
- 👉 ऑनलाइन पोर्टल (cgschool.in ) में कंटेंट अपलोड कैसे करें
- 👉 अपलोड कंटेंट और प्रोफाइल में संसोधन कैसे करें।
- 👉 पढ़ई तुंहर दुआर में लॉगिन कैसे करें।
- 👉 एक ही मोबाइल नंबर में दो या अधिक कक्षा के बच्चे कैसे पढ़ेंगे
- 👉 पढ़ई तुंहर दुआर में शिक्षक और विद्यार्थी पंजीयन कैसे करें
-
👉E-KOSH से वेतन ,पे स्लिप ,कटौती राशि की जानकारी यहाँ से देखें
👉अपना सेलरी ऑनलाइन कैसे चेक करें
👉(NSDL)-NPS अकाउंट चेक करें ,E-PRAN CARD डाऊनलोड यहाँ से करें
👉इनकम टैक्स बचाने के तरीके यहॉ से प्राप्त करें
👉इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फार्म कैसे भरें यहाँ देखें
👉ब्लॉक का वेतन बिल चेक कैसे करें ,ट्रेजरी में बिल चेक करे
thank you
THANK U