MOCK TEST के फायदे क्या है ?
MOCK TEST क्या है ?
Online Mock Test कैसे दें ?
आपको आगे ऑनलाइन मॉक टेस्ट कैसे देते है इसके बारे में बताएँगे ,इसके लिए आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम दे सकते है। यहाँ हम आपको एक वेबसाइट की मदद से मॉक टेस्ट कैसे देते है ये बता रहे है। जिससे आप भी ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकते है।
स्टेप 1-Open Website
सबसे पहले आपको ये वेबसाइट को ओपन करना है 👉https://www.sarkariexam.com आप जैसे ही इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे आपको click here to start test में क्लिक करना है जैसे चित्र में तीर के निशान से बताया गया है।
अब आपके सामने फिर से नए पेज आएगा जिसमे आपको For Free Test Series Registration के सामने ClickHere बटन में क्लिक करना है।
स्टेप 3 :-Create Account
अब आपको नए पेज में फ्री अकाउंट बनाने का डिटेल आएगा जिसमे आपको अपना Account बनाना है। इस पेज में आपको अपना FullName ,Email ,Password और MobileNumber डालना है। उसके बाद SignUp पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4: -Enter OTP
आप जो मोबाइल नंबर डाले है उसमें एक OTP आएगा उस OTP को आपको दिए गए जगह में डालना है उसके बाद Verify OTP बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: -Select Exam
मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद एक नए पेज आएगा जिसमे आपको कौन सी एग्जाम की मॉक टेस्ट देना है उसे सलेक्ट करना है और नीचे Continue बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 :-Show Your Profile
इस पेज में आपकी प्रोफाइल दिखेगा और बहुत से एग्जाम के टेस्ट भी होगा आपको अपने टेस्ट को सलेक्ट करना है।
स्टेप 7 :-Select Your Exam Test
इस पेज में आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसे सलेक्ट कर आगे बढ़ें।
स्टेप 8; -Paper Detail
अब आपके सामने एक नए पेज ओपन होगा जिसमे आपने जो पेपर सलेक्ट किया है उसकी डिटेल दिखेगी। इसमें पुरे पेपर का विवरण होगा जैसे 100 प्रश्न। 100 नंबर ,180 मिनट आदि सभी आवश्यक विवरण आपको दिखाई देगी। आप सभी को अच्छे से देख लीजिये और StartTest बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 9: -Paper Instructions
स्टार्ट टेस्ट में क्लिक करने के बाद इस नए पेज में आपको परीक्षा किस तरह देना है ये बताया जायेगा और प्रश्न उत्तर कलर के बारे में बताया जायेगा। इसे आप बहुत अच्छे से पढ़ लें और नीचे दिए गए Declaration के चेकबॉक्स में मार्क करके i have Read The Instructions पर क्लिक कर दें।
स्टेप 10: -Srart Your Mock Test
इस पेज में आपको Instructions पर क्लिक करना है और आपका टेस्ट स्टार्ट हो जायेगा और ऊपर टाइम भी शुरू हो जायेगा। आपको इसमें एक एक करके सभी प्रश्न के उत्तर देना है और अंत में SubmitTest पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 11 -Show Your Number
जब आप सबमिट करके आगे बढ़ेंगे तो आपको आप जो टेस्ट दिए है उसका नंबर पता चल जायेगा की आपने कितना सही किया है। बाद में आप उनके आंसर सीट भी देख सकते है।
ये महत्वपूर्ण जानकारी भी देखें
- छत्तीसगढ़ के स्कूलों की सभी जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें। यहाँ से प्राप्त करें पूरी जानकारी। CG EDUPORTAL के बारे में जानें
- राशन कार्ड कैसे बनवाएं -ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऐसे करें आवेदन।
- NPS (NSDL) के बारे में जाने। अपने पेंशन खाते का बैलेंस कैसे चेक करें।
- TEAMS-T APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें। सभी स्टेप की जानकारी के लिए यहाँ देखें /पढ़ें
- शिक्षकों की जानकारी -देखें कहा कितने पद स्वीकृत है और कितने कार्यरत है।
- मध्यान्ह भोजन की लाइव रिपोर्टिंग प्रतिदिन कैसे चेक करें।
- TEAMSAPP शिक्षकों के लिए जरुरी। रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
- शिक्षकों के पदोन्नति की जानकारी पढ़ें।
Mujhe IAS ka mock test dene ke liye IAS examination ka presentation karna hoga kyoki my avi IAS ka presentation start hi ki hoon to mujhe kitne year ke badh mock test dena hoga,please bataye.
IAS KA MOCK TEST KE LIYE AAP EXAM ORGENIZE KARNE WALE WEBSITE ME VISIT KAREN .
mukhmantri balak balika protsahan yojana
Thanks for Sharing this article, you have given a complete information of the Mock Tests.
Iti
Bhaut Achhi Jankari di hai Thank You
Thanks
Nice
thanks