जिला पंचायत में 72 पदों के लिए आवेदन-कार्यक्रम अधिकारी ,तकनिकी सहायक ,लेखापाल ,डाटाएंट्री ऑपरेटर ,सहायक ग्रेड -03 के पद शामिल

जिला पंचायत रायगढ़ में विभिन पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें 
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महानदी भवन रायपुर (छ ग) द्वारा दिए गए निर्देशानुसार महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिला रायगढ़ के जिला /जनपद स्तर पर विभिन्न पदों पर एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है। 

जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है उनमे -कार्यक्रम अधिकारी ,तकनिकी सहायक ,लेखा पाल ,डाटाइंट्री आपरेटर और सहायक ग्रेड -03 के पद शामिल है। 
आवेदन की तिथि -इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में अपनी जानकारी भरकर दिनांक 10 .07.2019 सांयं 5:30 बजे तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ जिला रायगढ़ (छग ) के पते पर भेज सकते है। अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
आवेदन कैसे करें –ऊपर बताये गए सभी पदों के आवेदन ऑफलाइन भरें जायेंगे। आप सबसे पहले रायगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट www.raigarh.gov.in पर विजिट कर सकते है। या आपको इस पोस्ट के नीचे में फार्म डाऊनलोड करने का लिंक दिया गया है जहा से आप फार्म डाऊनलोड कर सकते है और अपनी सभी जानकारी भरकर सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित करने पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ जिला रायगढ़ (छग ) के पते पर भेज सकते है। 
वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता  -अलग अलग पदों के लिए वेतन और शैक्षिण योग्यत अलग अलग निर्धरित है ,सभी पदों का वेतन इस प्रकार है –
1.कार्यक्रम अधिकारी-28080 रूपये प्रतिमाह (वेतन बैंड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4400 )
शैक्षिणिक योग्यता -प्रथम श्रेणी में एम बी ए /बी ई /गणित अथवा भौतिक विषय में स्नातकोत्तर 
2.तकनिकी सहायक –23010 रूपये प्रतिमाह  (वेतन बैंड 9300 -34800 ग्रेड वेतन 4200 )
शैक्षिणिक योग्यता-   बी ई /बी टेक (सिविल ब्रांच से )
3.डाटा एंट्री आपरेटर –16445 रूपये प्रतिमाह (वेतन बैंड5200-20200 ग्रेड वेतन 2400 )
 शैक्षिणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं (10+2) उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा। साथ ही कम्प्यूटर में हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग 8000 की key डिप्रेसन प्रति घंटा होनी चाहिए। 
4.लेखापाल-16445 रूपये प्रतिमाह  (वेतन बैंड5200-20200 ग्रेड वेतन 2400 )
आवेदन का प्रारूप -आवेदन का प्रारूप आप नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है। 
चयन प्रक्रिया -चयन प्रक्रिया के विवरण के लिए आपको नीचे लिंक दिया गया है वहाँ से आप विवरण देख सकते है। 

सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप जिला पंचायत द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते है। आपको उसका भी लिंक नीचे दिया गया है। 

अन्य महत्वपूर्ण लिंक 
👉www.onlinebharo.com


Leave a Comment