EPFO(Employees Provident Fund Organisation) में 280 पदों पर भर्ती ,प्रारंभिक वेतन 44900 रूपये प्रतिमाह ,HOW TO APPLY ONLINE


EMPLOYEES PROVIDENT FUND ORGANISATION INDIA
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा सहायक पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए है  जिसमे  अभ्यर्थी दिनांक 25 .06 .2019 तक  ऑनलाइन  आवेदन कर सकता है। इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका है नौकरी के लिए।
👉ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -30 मई 2019
👉ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -25 जून 2019
👉काल लेटर डाऊनलोड करने की तिथि -20 जुलाई 2019
👉प्राम्भिक परीक्षा (फेज- १) -30 और 31 जुलाई 2019
👉मुख्य परीक्षा (फेज -2)- प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद काल लेटर से पता चलेगा।
👉कुल पदों की संख्या -280 (सहायक )
👉योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री
👉वेतनमान –सहायक पद के लिए वेतनमान सातवे वेतनमान मेट्रिक्स में वेतन लेबल 7 प्रारम्भिक वेतन 44900 रूपये प्रतिमाह।
और अधिक जानकारी के लिए आप EPFO के वेबसाइट  www.epfindia.gov.in में विजिट कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन भरने के पूर्व कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी है


👉ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व आप अपना फोटो स्कैन करके रख लें ,फोटो का साइज 4.5 CM *3.5 होना चाहिए।
👉हस्ताक्षर काले स्याही में होनी चाहिए
👉बाएं हाथ के अंगूठे की नीले स्याही में थंब इम्प्रेसन
👉हस्ताक्षर बड़े अक्षर में मान्य नहीं है
👉यदि अभ्यर्थी का बायां अंगूठा नहीं है तो दाएं अंगूठे का लगाना है
(HOW TO APPLY )ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 


सबसे पहले आपको EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट www .epfindia .gov .in में जाना है। .इसमें क्लिक करने पर आपको नए पेज खुल जायेगा।
नए पेज में आपको APPLY ONLINE FOR RECRUITMENT TO THE POST OF ASSISTANT-2019 IN EPFO में क्लिक करना है। जिससे फिर नए पेज खुलेगा।
नए पेज में आपको Click here for Registration में क्लिक करना है।
अब आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल डालकर SAVE &NEXT बटन पर क्लिक करना है।
जिससे सिस्टम आटोमेटिक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट कर देगा और स्क्रीन पर आ जायेगा।
और ये रजिस्ट्रेशन  नंबर और पासवर्ड आपके ईमेल आईडी और मेसेज द्वारा  में सेंड कर दिया जायेगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको आगे ऍप्लिकेशन फार्म भरना है। यहाँ आपको कुल छः  स्टेप में फार्म भरना है।
१ Basic Info 
२ Photo & Signature 
३ Details 
४ Preview 
५ Uplodes 
६ Payments 
  • ये सभी स्टेप आपको बारी बारी से भरना है। सभी स्टेप भरकर सेव करते जायेंगे और आगे बढ़ेंगे। 
  • आप ऑनलाइन आवेदन करते समय बहुत सावधानी पूर्वक जानकारी भरें। ध्यान रहे FINAL SUBMISSION  बाद कोई भी सुधार नहीं होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आपको Validate your details’ and ‘Save &  Next’  पर क्लिक करना है
  • Photo & signature- अब आपको अपना सर्टिफिकेट और अन्य डाकुमेंट ,फोटो ,हस्ताक्षर सभी स्कैन  करके अपलोड करना है।
  • Details- इस विकल्प में आपको अन्य डिटेल भरना है जो आवेदन में पूछा गया है।
  •  Preview- Preview में क्लिक करके आप अपने भरे हुए फार्म को देख सकते है और फाइनल सब्मिशन के पहले चेक कर सकते है। यदि आवेदन में कोई सुधर की आवश्यकता है तो आप उसे सुधर सकते है।
  • Uplode- अब आपको फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जो आप अपलोड किये है उसे भी चेक कर सकते है और यदि सुधर की आवश्यकता हो तो मॉडिफाई कर सकते है।
  • Payment-  पेमेंट बटन पर क्लिक करके आवेदन शुल्क यहाँ से भुगतान कर सकते है.
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करके आप अपना ऑनलाइन आवेदन को सब्मिट कर दीजिये।

यहाँ से भरें अपना ऑनलाइन आवेदन 


नोटिफिकेशन देखें 👇
अन्य महत्वपूर्ण लिंक 

👉ऑनलाइन वेतन चेक करने के लिए क्लिक करें

👉बिलासपुर युनिवेर्सिटी रिजल्ट के लिए क्लिक करें

Leave a Comment