Electricity Bill Pay Online ,ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान (मोबाइल से ) कैसे करें- पूरी जानकारी ,घर बैठे बिजली बिल कैसे भरें


Electricity Bill Pay Online ,ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान (मोबाइल से ) कैसे करें- पूरी जानकारी ,घर बैठे बिजली बिल कैसे भरें :


ONLINE BILL PAYMENT 
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत्  वितरण कंपनी लिमिटेड  (CSPDCL) द्वारा उपभोगताओं को ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की सुविधा दी हुई है ,जिससे हम घर बैठे अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते है। इससे हमारा  समय नुकसान होने से बच जायेगा। हमें बिजली ऑफिस में घंटो लाइन में खड़ा होने की आवश्यकता नहीं है। 

आज के इस डिजिटल युग में हमें इस प्रकार की अनेक सुविधएं प्रदान की गयी है जिसका उपयोग हमें करना चाहिए। इस प्रकार की ऑनलाइन सुविधा अनेक विभागों द्वारा दिया जाता है लेकिन हम जानकारी के अभाव में उसका उपयोग नहीं कर पाते है। और अपना कीमती समय बर्बाद कर देते है। 
दोस्तों भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में हमें हर काम समय में करना होता है ,सभी काम के लिए समय देना होता है ,लेकिन हमारे पास ऐसे कई काम होते है जो हमारा कीमती समय बहुत ज्यादा ले लेता है और हमारा दूसरा काम नहीं हो पाता।


आज हम बैंक भी जाते है और हमें थोड़ा पैसा निकालना हो तो बैंक वाला भी बोल देता है की आप एटीएम से निकाल लो। ऐसे कई उदाहरण है जो डिजिटल हो चुके है और लोग उसका उपयोग भी कर रहे है।


इसी क्रम में आज हम आपको बिजली बिल को ऑनलाइन कैसे पटाते है इसके बारे में आपको पूरा विवरण बताने वाले है आप ये पोस्ट पूरा और ध्यान से पढ़िए और डिजिटल सुविधा का लाभ उठायें। आपको ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान के आलावा ,अपने बिजली बिल को कैसे चेक कर सकते है ,आपने जो पिछले महीनों में बिजली बिल भरा है वह एंट्री हुआ है की नहीं -इसके बारे में भी आपको बतायेंगे। .
तो चलिए दोस्तों बताते है ऑनलाइन बिजली बिल कैसे पटायें


सबसे जरुरी बात ये है की आपके पास बिजली बिल होना चाहिए या आपको BP नंबर पता होनी चाहिए। BP नंबर क्या होता है हम आपको निचे चित्र के माध्यम से बताएँगे ,अगर आपके पास बिजली बिल है तो उसमे आप अपना BP नंबर देख सकते है।

BP नंबर 10 अंको का होता है। बिजली बिल में जो सबसे पहले नंबर में सर्विस क्रमांक है वही BP नंबर है। आपको निचे चित्र में तीर के निशान से बताया गया है। 

ऑनलाइन बिजली बिल आप  छत्तीसगढ़ विद्युत् वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट CSPDCL.CO.IN  में जाकर बिजली बिल पटा सकते है। जब आप CSPDCL .CO .IN  में  जायेंगे तो आपको कंपनी की वेबसाइट का मेन पेज दिखाई देगा जिसमे आपको दायीं ओर PAY YOUR BILL ONLINE  और ENTER BP NO.(LT/HT) का ऑप्शन मिलेगा इसमें से आप किसी में भी क्लिक करके आगे बढ़ सकते है। 
जब आप PAY YOUR BILL ONLINE में क्लिक करेंगे तो आपको नीचे बताये गए अनुसार नया पेज मिलेगा Quick Bill Payment  का  ,जिसमे आपको BP नंबर डालकर सामने दिए तीर के निशान में  क्लिक करना है। 
जब आप BP नंबर डालकर क्लिक करेंगे तो आपको नए पेज में एक कैप्चा कोड (अंक) दिया जायेगा जिसे दिए गए बॉक्स में भरकर आपको सामने तीर के निशान में क्लिक करना है। जिससे प्रोसेस आगे बढ़ जायेगा। 
अब आपको टोटल बिल दिखाई देगा जो आपको पेमेंट करना है ,इसे आप अच्छे से चेक कर लीजिये और RIGHT साइड में Pay Bill का ऑप्शन दिया है उसमे क्लिक करना है फिर आपको वही पर आपके बिल का विवरण दिखेगा जिसे आप एक बार फिर से चेक लें और Pay Now बटन पर क्लिक कर दीजिये। जिससे आपका पेमेंट प्रोसेस आगे बढ़ जायेगा। 
अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के के लिए बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे Credit Card ,Debit Card ,Internet Banking,Wallet/Cash Cards,Master Pass ,Bharat QR,UPI,PAY,Phone Pay ये सभी ऑप्शन आपको मिलेंगे आप जिस भी माध्यम से बिल पे करना चाहते है उसे सलेक्ट करके विवरण भर लीजिये और अंत में MakePayment में क्लिक करके आप अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकते है। 


दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको बताया की ऑनलाइन बिजली बिल कैसे पेमेंट करते है। उम्मीद है आपको इससे काफी मदद मिलेगी और आप अपना बिजली बिल भी जल्दी से ऑनलाइन पे कर पाएंगे। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों हुए अन्य लोगो में शेयर जरूर करें जिससे उन्हें भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके। हमारे इस वेबसाइट में डायरेक्ट आने के लिए google में सर्च करें  –onlinebharo.com .
बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान करें 


सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी के  लिए आप  
WWW.ONLINEBHARO.CO M  पर विजिट कर  सकते  है। 

ये जानकारी भी प्राप्त करें :

Leave a Comment