(CSPDCL) छत्तीसगढ़ विद्युत् मंडल में विभिन्न पदों के लिए आवेदन ,वेतनमान 37617 रु से 101322 रु तक

Chhattisgarh State Power Holding Company Limited
   छत्तीसगढ़ राज्य पावर होल्डिंग लिमिटेड  कंपनी  


विद्युत् विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है  जिसमे  आप आवेदन कर सकते है। विद्युत् मंडल द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है उनका विवरण आपको निचे दिया जा रहा है आप सभी पदों के लिए फार्म यहाँ से डाऊनलोड कर सकते है और पदों से सम्बन्धित सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। 
आप सभी पदों की विवरण के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.cspc.co.in परजाकर जानकारी ले सकते है। यहाँ से आपको सभी डिटेल प्राप्त हो जायेगा।


पदों का विवरण आपको नीचे दिया गया है साथ ही पदों के सामने दिए  बटन पर क्लिक करके पद से संबधित फार्म और विवरण प्राप्त कर सकते है। 


  Chief Security Officer(on contract basis)
इस पद की पूरी जानकारी आपको निचे दिए लिंक से प्राप्त हो जाएगी 
⏩ यहाँ से देखें जानकारी

1. Mine Manager (on contract basis)

CSPGCL👉 डाऊनलोड


2. Safety Officer (on contract basis)


3. Assistant Manager on Blasting in charge

 (on contract basis)-CSPDCL👉 डाऊनलोड


4. Mine Surveyor (on contract basis)



5. Mine Sirdar (on contract basis)


6. Foreman(Elect./Mech./Mining Machinery)

(on contract basis)-CSPGCL👉 डाऊनलोड


7. Graduate Apprentice and Technician Apprentice

 👉डाऊनलोड


उक्त पदों के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना है जिनका आवेदन फार्म आप यहाँ से डाऊनलोड कर सकते है। इन पदों के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं दी गई है। 


महत्वपूर्ण टीप:-

1. इन पदों के  लिए आवेदन डाक द्वारा किया जा सकता है।
2. सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित करके ही पोस्ट करें।  
2. सभी पदों का वेतनमान अलग अलग है। वेतनमान 37617 रूपये से 101322 रूपये तक प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जायेगा। 
3. आवेदन शुल्क प्रत्येक पद के लिए 1500 निर्धारित है। जिसका भुगतान आप डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते है। 
4. डिमांड ड्राफ्ट को इस नाम से बनवाएं -Assistant Manager (CAU) CSPDCL RAIPUR

अन्य ऑनलाइन फार्म की जानकारी के लिए यहाँ विजिट करें www.onlinebharo.com


Leave a Comment