Cg Board 10th,12th Migration Certificate Online Downlode , छत्तीसगढ़ 10वीं ,12 वीं माइग्रेशन सर्टिफिकेट 2019 कैसे डाऊनलोड करें ,

CG BOARD 10TH 12TH MIGRATION CERTIFICATE -2019 DOWNLODE


हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी एवं हायरसेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2019 के परीक्षार्थियों को इस वर्ष संस्था से ही माइग्रेसन सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रिंट करके दिया जाना है। इसके लिए पूरा तैयारी किया जा चूका है।
सत्र 2018 -19 में उत्तीर्ण हुए छात्र -छात्राओं को संस्था के माध्यम से माइग्रेसन सर्टिफिकेट जारी करने के लिए मंडल द्वारा निर्देशित किया गया है।

यह नवींन प्रक्रिया वर्ष 2019 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के  लिए लागु किया जा रहा है जो दिसंबर 2019 तक उपलब्ध रहेगी इसके बाद माइग्रेसन प्रमाण पत्र पूर्व प्रक्रिया के अनुसार ही मंडल मुख्यालय एवं संभागीय कार्यालय से ही प्राप्त करना होगा। 


आज के इस पोस्ट में हम आपको माइग्रेसन सर्टिफिकेट कैसे डाऊनलोड करेंगे ,ऑनलाइन फीस कैसे पटायेंगे  इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है आप ये पोस्ट बहुत ध्यान से पढ़िए और अपने स्कूल में  उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की माइग्रेसन  सर्टिफिकेट  डाऊनलोड करें।


आप इसी पोस्ट से भी माइग्रेसन सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते है। आपको इस पोस्ट के निचे डाऊनलोड लिंक दिया गया है। वहां से आप आसानी से माइग्रेसन सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते है। 
इसके  लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया से गुजरना होगा।तो चलिए बताते है माइग्रेसन प्रमाण पत्र डाऊनलोड करने की पूरी प्रक्रिया। 


१.  सबसे पहले आपको मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in में जाना होगा ,यहाँ दिए गए विकल्प  –छात्र शिक्षक विद्यालय की ऑनलाइन प्रविष्टि करने हेतु क्लिक करें पर क्लिक करके  संस्था के आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है।  
२. Login  करने के बाद नए पेज में माइग्रेसन प्रमाण पत्र विकल्प का चयन करना है। जैसा कि नीचे चित्र में तीर के निशान से बताया गया है। 
. जब आप माइग्रेसन प्रमाणपत्र विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको Migration Certificate वाला पेज खुलेगा जिसमे आपको -छात्र के प्रकार Regular या Private का चयन करना है फिर कक्षा का चयन करना है जैसे –High School,Higher Secondry,Higher Secondry Vocational का चयन करके Search बटन में क्लिक करना है जिससे आपके स्कूल के उत्तीर्ण छात्रों की सूची दिखाई देगी ,इस सूची में आपको छात्र के रोलनंबर के सामने चेक बॉक्स में क्लिक करके छात्र का चयन करना है और Next बटन में क्लिक करना है। आपको चित्र में तीर के निशान के साथ क्रम संख्या बताया गया है। 
४. अब आपके द्वारा माइग्रेसन प्रमाण पत्र के लिए  चयनित छात्रों की सूची  पुनः दिखाई देगी। इस सूची में 110 रूपये प्रति छात्र की दर से शुल्क दिखाई देगा जिसे अच्छे से मिलान करने के बाद ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने के  लिए Proceed to pay बटन पर क्लिक करना है। 
५. अब आपको शुल्क भुगतान करने  के लिए  अनेक  विकल्प मिलेंगे जिसमे आप किसी एक विकल्प का चयन कर शुल्क भुगतान कर सकते है। 
६. माइग्रेसन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान होने के बाद सम्बंधित छात्र का माइग्रेसन प्रमाण पत्र मुद्रण /प्रिंट किया जा सकता है।  
७. माइग्रेसन प्रमाण पत्र मुद्रण करने के बाद काउंटर पार्ट को अलग करके प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षर कर माइग्रेसन प्रमाणपत्र छात्रों को वितरित किया जा सकता है। 
८. माइग्रेसन प्रमाणपत्र का मुद्रण सफेद कागज में Black &white मुद्रण  किया जाना है। 
९. छात्र छात्राओं  को जारी किये गए माइग्रेसन प्रमाण पत्र के काउंटर पार्ट को संस्था में सुरक्षित रखा जाना है। 


दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको माइग्रेसन प्रमाण पत्र डाऊनलोड करने के सभी स्टेप क्रम से चित्र सहित बताया गया है उम्मीद है आपको इससे काफी मदद मिलेगी और आप माइग्रेसन सर्टिफिकेट आसानी से डाऊनलोड कर सकेंगे। आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अन्य लोगो को भी शेयर करें। और आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आये तो आप बेहिचक कमेंट में लिखकर पूछ सकते है ,आपका पूरा सहयोग किया जायेगा।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक 

👉सत्र 2019 -20 के लिए प्रवेश एवं शर्तें -यहाँ क्लिक करें 

👉Revised_DElEd-TimeTable-2019 

👉हाई /हायर /व्यवसायिक -पूरक /अवसर समय सारिणी -2019 के लिए क्लिक करें 

👉छग विद्युत् मंडल में नौकरी के लिए आवेदन यहाँ से करें

👉राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

👉ट्रेजरी में वेतन की स्थिति देखें

13 thoughts on “Cg Board 10th,12th Migration Certificate Online Downlode , छत्तीसगढ़ 10वीं ,12 वीं माइग्रेशन सर्टिफिकेट 2019 कैसे डाऊनलोड करें ,”

Leave a Comment