ADMISSION OPEN 2019
अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में सत्र 2019 -20 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। आप प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप इसके लिए बिलासपुर विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपना फार्म भर सकते है।
लेटेस्ट अपडेट के लिए विजिट करें- WWW.ONLINEBHARO.COM
आज के इस पोस्ट में हम आपको बिलासपुर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन फार्म भरने के सभी स्टेप बताएँगे ,आप ये पोस्ट शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़िए ,आप आसानी से ऑनलाइन फार्म भर सकते है।
आपको बता दे कि बिलासपुर यूनिवर्सिटी में सत्र 2019 -20 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून 2019 से शुरू हो गया था जिसकी अंतिम तिथि 18 जून 209 थी । बाद में एडमिशन की तिथि 16 अगस्त की गयी थी। और अभी लेटेस्ट अपडेट ये है की प्रवेश की अंतिम तिथि 31 .08 .2019 कर दिया गया है। यह निर्णय कालेज में रिक्त सीटों को भरने के उद्देश्य से लिया गया है। जिसके लिए मंत्रालय से सभी कुलपति को पत्र जारी कर दिया गया है। आप मंत्रालय का आदेश हमारे इस पोस्ट से डाऊनलोड कर सकते है। आप इस तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
एडमिशन तिथि में वृद्धि आदेश डाऊनलोड करें।
एडमिशन तिथि में वृद्धि आदेश डाऊनलोड करें।
तो चलिए बताते है आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर कर सकते है।बिलासपुर यूनिवर्सिटी प्रवेश मेरिट सूची देखने के लिए यहॉ विजिट करें
सबसे पहले आपको बिलासपुर यूनिवसित्य के वेबसाइट bilaspuruniversity.ac.in में जाकर फार्म भर सकते है। आप इसी पोस्ट में निचे दिए लिंक से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपको सभी स्टेप पुरे डिटेल से बताते है ,ध्यान से पढ़कर आवेदन फार्म भरें।
जैसे ही आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करेंगे आपको यूनिवर्सिटी का वेबसाइट ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Admission Open 2019 में टैप करनाहै। जैसा की निचे चित्र में तीर के निशान से बताया गया है।
Admission Open 2019 में जब आप क्लिक करेंगे तो Login पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना आईडी बनाना है। इसके लिए आपको Register as a new student में टच करना है। जो आपको चित्र में तीर के निशान से बताया गया है।
अब आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड बना लेना है फिर कन्फर्म पासवर्ड में पुनः पासवर्ड डालकर अपना ईमेल आईडी डालना है ,यहाँ ईमेल अनिवार्य नहीं है। और अब Register बटन सलेक्ट करना है।
Register में क्लिक करते ही आपको एक नया पेज दिखाई देगा (Your Application Details) जिसमे आपको नए पेज में Fill Your Application में टच करना है।
जब आप Fill Your Application में क्लिक करते है तो आपको एक नया पेज ओपन होगा ,अब आपको नए पेज में महत्वपूर्ण सुचना(ImportantNotice ) लिखा हुआ मिलेगा जिसे बहुत ध्यान से पढ़कर I Agree and accept में टच करना है।
अब आपको सत्र 2019 में 12 वी (10 +2 ) उत्तीर्ण के बारे में पूछेगा ,यदि आप 2019 में ही 12 वी पास हुए है तो yes में मार्क करेंगे और यदि अन्य सत्र में उत्तीर्ण किये है तो No में मार्क करना है। आप yes में क्लिक करेंगे तो आपको आपका रोलनंबर पूछा जायेगा ,आप अपना रोलनंबर डालकर Search Roll Number में क्लिक करना है ,जिससे आपका NAME, ROLL NO, FATHERS NAME, MOTHERS NAME, स्क्रीन में आ जायेगा ,अब आपको Verify and fill form में क्लिक करना है जिससे आपका रोलनंबर वेरीफाई हो जायेगा और Daseboard ओपन हो जायेगा।
अगर आप प्रथम वर्ष के अलावा किसी भी अन्य वर्ष के लिए प्रवेश ले रहे है तो आपको No में मार्क करके आगे बढ़ना है।
Dasboard में आपको 4 पेज में जानकारी भरना है। जो इस प्रकार है
1. Academic detail
2 .Personal detail
3 .Payment
4 .College selection
आपको ये सभी पेज बारी बारी से भरना है ,जब आप पहला पेज भर लेंगे और submit करेंगे तो दूसरा पेज खुलेगा ,दूसरा भर लेंगे और save करेंगे तो तीसरा खुलेगा और तीसरा भर लेंगे तो चौथा खुलेगा।
1. Academic detail :-इसमें आपको अपना जन्म तिथि ,लिंग ,जाती वर्ग और दिव्यांगता कोई हो तो भरना है। और फार्म का निचे वाला भाग जो आपके अर्हता का विवरण है वह भरा हुआ रहेगा। आप निचे submit बटन को क्लिक करना है। जिससे फार्म में दूसरा पेज खुल जायेगा।
2 .Personal detail :- इसमें आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी भरना है जो इस भाग में पूछा गया है ,और अपने कक्षा १० वि का रोलनंबर भरना अनिवार्य है। उसके बाद आप save बटन में क्लीक कर दीजिये जिससे आपका फार्म सेव हो जायेगा। और आप अगले भाग तीसरे में चले जायेंगे।
3 .Payment:- इसमें आपको फार्म का फीस जमा करना है। सबसे पहले आप paynow में क्लिक करें ,
जिससे आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जायेगा ,उनमे से किसी एक का चयन करके पेमेंट कर सकते है। आपको 50 रूपये पेमेंट करना है जो की आवेदन फार्म का शुल्क है।
4 .College selection:- यहाँ आपको college का सलेक्शन करना है।और साथ में आपको अपने कोर्स का चयन करना है ,उसके अनुरूप ही आपको कालेज का लिस्ट मिलेगा , आप जिस भी कालेज में एड्मिसन लेना चाहते है उसका चयन कर सकते है।
इस प्रकार आप अपना फार्म स्वयं ही भर सकते है। कालेज में चयन प्रक्रिया के आधार पर आपको एड्मिसन मिलेगा इसका पूरा डिटेल आप महत्वपूर्ण निर्देश वाले भाग में जाकर देख सकते है की चयन किस आधार पर होना है। पूरा फार्म भर लेने के बाद आप फार्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
Admission Form यहाँ से भरें 👉 ऑनलाइन फार्म भरें
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
👉 बी एड ,डी एड प्रवेश पत्र के लिए यहाँ प्रवेश करें
👉 बिलासपुर यूनिवर्सिटी रिजल्ट के लिए यहाँ विजिट करें
👉 व्यापम रिजल्ट के लिए यहाँ विजिट करें
👉 ओपन स्कूल रिजल्ट यहाँ देखें
इसी प्रकार के अन्य जानकारी के लिए विजिट करें www.onlinebharo.com