अतिथि शिक्षक भर्ती 2019 पूरा विवरण देखें
राज्य शासन के निर्णय अनुसार बस्तर एवं सरगुजा संभाग में संचालित हाई एवं हायर सेकेंडरी स्तर की शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति किया जाना है।
नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
यह नियुक्ति नियमित शिक्षकों के भर्ती होने तक के लिए है। नियमित शिक्षकों के भर्ती होने तक उक्त संभाग के शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य किया जाना है।
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जिन विषयों के लिए होना है उनका विवरण नीचे दिया जा रहा है।
अंग्रेजी ,गणित,भौतिक,रसायन ,जीवविज्ञान,एवं वाणिज्य
कुल पदों की संख्या –बस्तर एवं सरगुजा संभाग के लिए –1885
रायपुर ,दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग के लिए –631
भर्ती की नियत तिथि –30 जुलाई 2019 तक
वेतनमान –18000/- रूपये प्रतिमाह
विज्ञापन –रिक्त पदों के लिए विज्ञापन सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।
👉ग्रामीण बैंक में 8400 पदों में नौकरी क्लिक करें
👉ग्रामीण बैंक में 8400 पदों में नौकरी क्लिक करें
चयन के लिए वरीयता क्रम
👉सबसे पहले विद्यामितान को शिक्षक के रूप में लिया जायेगा जो पूर्व में सेवा दे चुके है।
👉उसके बाद राजस्व जिला के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दिया जायेगा।
👉राजस्व जिला में अभ्यर्थी न हो तो संभाग स्तर से लिया जायेगा।
👉संभाग में भी उम्मीदवार न मिले तो राज्य स्तर से लिया जायेगा।
👉विद्यामितान उपलब्ध न होने पर अन्य आवेदकों को स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा।
👉स्नातकोत्तर में समान अंक वाले अभ्यर्थी होने पर अधिक उम्र वाले का चयन पहले होगा।
अन्य शर्तें-अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए शासन द्वारा कुछ नियम व् शर्तें रखी गयी है। ऊपर कुछ बताया गया है और कुछ शर्तें आप नीचे सूचि से कर सकते है।
पदों का विवरण- बस्तर एवं सरगुजा संभाग के लिए कुल 1885 पद निर्धारित किये गए है जिसे आप नीचे सूची से देख सकते है।
👉इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फार्म कैसे भरें यहाँ देखें
रायपुर दुर्ग एवं बिलासपुर के माडा क्षेत्र के लिए कुल 631 अतिथि शिक्षक निर्धारित किये गए है। विवरण नीचे सूची से देखें
अतिथि शिक्षक भर्ती की और अधिक जानकारी के लिए आप विजिट करते रहें 👉www.onlinebharo.com
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञापन की जानकारी आपको यहाँ से प्राप्त हो जाएगी आप निरंतर इस वेबसाइट का विजिट करते रहैं।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक के लिए यहाँ देखें